Uttarakhand State Re-allotment of Assistant Regional Transport Officer

U

This document conveys the decision regarding the re-allotment of Mrs. Sunita Singh, Assistant Regional Transport Officer, to the state of Uttarakhand. The decision is based on the recommendations of a consultative committee meeting held on September 18, 2013. Mrs. Singh had opted for Uttarakhand in November 2000. The committee, after considering her case and the administrative department’s input, recommended her re-allotment based on her option. The Government of India’s consultative committee has agreed to this recommendation, and Mrs. Sunita Singh is now re-allotted to Uttarakhand. This decision is to be communicated to the concerned personnel. The letter also provides copies to the Principal Secretaries of Uttar Pradesh and Uttarakhand for their information.

SOURCE PDF LINK :

Click to access sunitasingh.pdf

Click to view full document content



सं० 27/10/2013-एस०आर०एस०
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

तीसरा तल, लोकनायक भवन,
खान मार्किट, नई दिल्ली ।
दिनांक 17 दिसम्बर, 2013

सेवा में,
मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश शासन
सचिवालय, लखनऊ
उत्तर प्रदेश ।

मुख्य सचिव
उत्तराखंड शासन
सचिवालय, देहरादून
उत्तराखंड ।

विषय:- दिनांक 18.09.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की संस्तुति की अनुपालन में श्रीमती सुनीता सिंह, सहायक
सम्भागीय परिवहन अधिकारी का उत्तराखंड राज्य पुनरावंटन ।

महोदय,

उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि श्रीमती सुनीता सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन
अधिकारी से उत्तराखंड राज्य पुनरावंटन हेतु प्राप्त प्रत्यावेदन पर परामर्शी समिति की दिनांक 18.09.2013 को आयोजित
बैठक में विचार किया गया । समिति को प्रशासकीय विभाग द्वारा अवगत करवाया गया कि श्रीमती सिंह द्वारा दिनांक 16
नवम्बर, 2000 को उत्तराखण्ड राज्य के लिये विकल्प दिया गया था । महिला कार्मिक विकल्पानुसार राज्य आवंटन के पात्र
होने के नाते समिति द्वारा उनका राज्य पुनरावंटन उनके विकल्प के आधार पर उत्तराखंड किये जाने कि संस्तुति की गई ।
2. भारत सरकार परामर्शी समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्रीमती सुनीता सिंह, सहायक
सम्भागीय परिवहन अधिकारी का राज्य पुनरावंटन उत्तराखंड राज्य के लिये किया जाता है ।
3. कार्मिक को इस निर्णय के बारे में सूचित किया जाए ।

भवदीय,
(सारंगधर नायक)
अव्वर सचिव, भारत सरकार

प्रतिलिपि:-

  1. श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, उ०प्र० पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46, बहुखण्डी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
  2. श्रीमती हेमलता ढोंढीयाल, सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन विभाग, सचिवालय, देहरादून ।

img-0.jpeg