Union Public Service Commission (Exemption from Consultation) Amendment Regulations, 2009

U

This document details the Union Public Service Commission (Exemption from Consultation) Amendment Regulations, 2009, issued by the Government of India’s Department of Personnel and Training. It outlines modifications to the 1958 regulations, specifically adding posts under the Ministry of Culture – including the Archaeological Survey of India, National Archives of India, and National Museum – to those exempt from consultation with the UPSC. The notification also includes a historical list of previous amendments to these regulations, detailing the serial number, notification number, and date of each revision. This ensures transparency and a clear record of changes to the rules governing UPSC consultation exemptions.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 39018_3_2009-Estt.(B)-(hindi).pdf

Click to view full document content



भारत सरकार
कामिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय
(कामिक और प्रशिक्षण विभाग)

नई दिल्ली, तारीख ३० अप्रैल, २००९

अधिसूचना

सा.का.नि. (आ.)……. राष्ट्रपति, संविधान के अनुच्छेद 320 के खंड (3) के परंतुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, संघ लोक सेवा आयोग (परामर्श से छूट) विनियम, 1958 का और संशोधन करने के लिए निम्नलिखित विनियम बनाते हैं, अर्थात्:-

  1. (1) इन विनियमों का संक्षिप्त नाम संघ लोक सेवा आयोग (परामर्श से छूट) संशोधन विनियम, 2009 है ।
    (2) ये राजपत्र में प्रकाशन की तारीख को प्रवृत्त होंगे ।

  2. संघ लोक सेवा आयोग (परामर्श से छूट) विनियम, 1958 की अनुसूची-I में, मद संख्या (22) और इससे संबद्ध प्रविष्टयों के पश्चात निम्नलिखित मद और प्रविष्टयां जोड़ी जाएंगी अर्थात:-

“(23) संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, नई दिल्ली, राष्ट्रीय भारतीय अभिलेखागार, नई दिल्ली, और राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली, के महानिदेशकों के पद, और राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली, भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण, कोलकाता, राष्ट्रीय पुस्तकालय, कोलकाता, और राष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्पदा संरक्षण अनुसंधान प्रयोगशाला, लखनऊ, के निदेशकों के पद और केन्द्रीय संदर्भ पुस्तकालय, कोलकाता, के पुस्तकालयाध्यक्ष का पद।”

[सं. 39018/3/2009-स्था(ख)]

शताब्द न्यूनार सरकार
(डॉ. एस.के.सरकार)
संयुक्त सचिव, भारत सरकारटिप्पण :-मूल विलियम, भारत के राजपत्र, भाग-2, खंड 3, उप खंड (i) में सा.का.लि.सं. 789, तारीख 13 सितम्बर, 1958 द्वारा प्रकाशित किए गए थे और तत्पश्चात् निम्नलिखित अधिसूचनाओं द्वारा संशोधित किए गए अर्थात:-

क्रम सं. सा.का.नि. सं. तारीख
1. 1197 20 दिसम्बर, 1958
2. 1451 10 दिसम्बर, 1960
3. 731 3 जून, 1961
4. 1047 26 अगस्त, 1961
5. 382 31 मार्च, 1962
6. 1644 8 दिसम्बर, 1962
7. 1689 15 दिसम्बर, 1962
8. 578 6 अप्रैल, 1963
9. 1888 14 दिसम्बर, 1963
10. 679 2 मई, 1964
11. 431 20 मार्च, 1965
12. 599 24 अप्रैल, 1965
13. 1672 20 नवम्बर, 1965
14. 388 19 मार्च, 1966
15. 622 30 अप्रैल, 1966
16. 944 18 जून, 1966
17. 1433 21 जून, 1969
18. 633 18 अप्रैल, 1970
19. 879 6 जून, 1970
20. 1654 6 नवम्बर, 1971
21. 168 24 फरवरी, 1973
22. 465 (अ) 14 नवम्बर, 1974
23. 594 17 मई, 1975
24. 2288 30 अगस्त, 1975
25. 1063 24 जुलाई, 1976
26. 610 14 मई, 1977
27. 740 2 जून, 1979
28. 441 (अ) शुद्धिपत्र 14 जुलाई, 1979
29. 73 23 जनवरी, 1982
30. 480 शुद्धिपत्र 29 मई, 1982 || 31. | 481 | 29 मई, 1982
32. 329 6 अप्रैल, 1985
33. 479 18 मई, 1985
34. 512 1 जून, 1985
35. 918 5 अक्टूबर, 1985
36. 268 12 अप्रैल, 1986
37. 1071 20 दिसम्बर, 1986
38. 273 18 अप्रैल, 1987
39. 74 6 फरवरी, 1988
40. 590 23 जुलाई, 1988
41. 704 23 सितम्बर, 1989
42. 37 20 जनवरी, 1990
43 623 6 अक्टूबर, 1990
44. 666 30 नवम्बर, 1991
45. $383(\mathrm{M})$ 24 मई, 1999
46. 219 17 जुलाई, 1999
47. 88 17 फरवरी, 2001
48. 54 8 फरवरी, 2003
49. 232 14 जून, 2003
50. 405 22 नवम्बर, 2003
51. 247 23 जुलाई, 2005
52 349 8 अक्तूबर, 2005
53. $204(\mathrm{M})$ 3 अप्रैल, 2006
54. 134 10 जून, 2006
55. $567(\mathrm{M})$ 30 जुलाई, 2008

सं. 39018/3/2009-स्था(ख) तारीख :30.04.2009

सेया में, प्रबंधक भारत सरकार मुद्रणालय, मायापुरी, रिंगरोड नई दिल्ली ।