Transfer of Home Guard Personnel Rakesh Kumar and Ram Kishor to Uttar Pradesh

T

This document details the decision to transfer two Home Guard personnel, Rakesh Kumar and Ram Kishor, from Uttarakhand to Uttar Pradesh. The decision stems from a review by an advisory committee, which noted that multiple individuals shared the same names as the personnel in question. Following an investigation into their original place of residence and caste, it was confirmed they belong to the Scheduled Caste and are native to Uttar Pradesh. The committee recommended their reallocation to Uttar Pradesh, a recommendation approved by the government. Consequently, Rakesh Kumar and Ram Kishor are to be transferred from Uttarakhand to Uttar Pradesh under the Scheduled Caste/Scheduled Tribe guidelines.

SOURCE PDF LINK :

Click to access rakeshandram.pdf

Click to view full document content



संख्या 27/11/2012-SRS
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)

तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक : 25 सितम्बर, 2012

सेवा में,

  1. मुख्य सचिव
    उत्तर प्रदेश सरकार
    लखनऊ

  2. मुख्य सचिव
    उत्तराखंड सरकार,
    देहरादून

विषय: सर्वश्री राकेश कुमार तथा राम किशोर, आरक्षी, गृह विभाग का अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति दिशानिर्देश के अंतर्गत राज्य पुनरावंटन ।

महोदय,

उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि परामर्शी समिति द्वारा दिनांक 10-07-2012 को आयोजित बैठक में सर्वश्री राकेश कुमार तथा राम किशोर, आरक्षी, गृह विभाग के प्रकरण पर पुनर्विचार किया गया । इस मामले पर दिनांक 09-02-2012 को आयोजित समिति की बैठक में भी चर्चा हुई थी जिसमें समिति द्वारा यह पाया गया कि इन दोनों कार्मिकों के समनाम एक से अधिक कार्मिक है । अतः समिति ने यह निर्देश दिया था कि इन दोनों कार्मिकों को चिन्हित किया जाए एवं इनके मूल निवास तथा जाति के बारे में पता लगाया जाए । बैठक में विभागीय प्रतिनिधि द्वारा समिति को अवगत करवाया गया कि यह दोनों आरक्षी अनुसूचित जाति के कार्मिक है तथा उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी है । अतः समिति द्वारा सर्वश्री राकेश कुमार तथा राम किशोर, आरक्षी, गृह विभाग का दिनांक 24-06-2010 के आदेश में निहित दिशानिर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य पुनरावंटित किए जाने की संस्तुति की गई ।

भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार सर्वश्री राकेश कुमार तथा राम किशोर, आरक्षी, गृह विभाग का राज्य पुनरावंटन अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति दिशानिर्देशों के अंतर्गत उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश राज्य के लिए किया जाता है । संबंधित कार्मिक को आवंटन के बारे में अवगत करवा दिया जाए ।

भवदीय,
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार

प्रतिलिपि:-

  1. श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्वय विभाग, 47, नवीन भवन, सचिवालय, लखनऊ -226001 ।
  2. श्री आर0के0 सुघान्शु, अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार), पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहरादून ।

img-0.jpeg