In a significant administrative move, a vacant Executive Engineer (Civil) post has been officially transferred to Uttarakhand. This decision stems from a Consultative Committee meeting held earlier in the year, which reviewed the final allocation of an individual, Shri Shrinivas Varshney, to the state. Although his initial allocation to Uttarakhand was deferred during a personnel review within the Irrigation Department, his case was revisited. It was noted that Shri Varshney had since retired from his service in Uttar Pradesh. Following a thorough review, the committee recommended the transfer of the post he previously held to Uttarakhand. The central government has endorsed this recommendation, facilitating this inter-state administrative adjustment.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
27/14/2012-एस0आर0एस0
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पैशन मन्त्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
तीसरा तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली,
दिनांक 26 जून 2013 ।
सेवा मे,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
सचिवालय, लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तराखंड सरकार,
सचिवालय, देहरादून।
विषय :- दिनांक 15.01.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार श्री श्रीनिवास वाश्णैय, अधीशांसी अभियंता द्वारा धारित पद का उत्तराखंड स्थानांतरण ।
महोदय,
मुझे उपर्युक्त विषय के संबंध में यह कहने का निर्देश हुआ है कि दिनांक 15.01.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की बैठक में श्री श्रीनिवास वाश्णैय, अधीशांसी अभियंता के उत्तराखंड अंतिम आवंटन पर विचार किया गया । सिंचाई विभाग के कार्मिकों के अंतिम आवंटन के समय किसी कारणवश श्री वाश्णैय का उत्तराखंड अंतिम आवंटन स्थगित रखा गया था । अतः भारत सरकार द्वारा प्रकरण दिनांक 15.01.2013 को हुई बैठक में उपस्थापित किया गया । प्रशासनिक विभाग द्वारा समिति को अवगत करवाया गया कि श्री वाश्णैय उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत हो चुके है । अतः समिति द्वारा उनके द्वारा धारित पद उत्तराखंड स्थानान्तरित किए जाने कि संस्तुति कि गयी ।
- भारत सरकार समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार अधीशांसी अभियंता (सिविल) का एक रिक्त पद उत्तराखंड स्थानान्तरित किया जाता है ।
भवदीय,
(सारंगधर नायक)
आवर सचिव, भारत सरकार
प्रतिलिपि:-
(1) श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, उ0 प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46, बहुखंडी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
(2) श्रीमति हेमलता ढाँडियाल, सचिव, पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड शासन, सचिवालय, देहरादून ।