In a significant move addressing inter-state cadre management, the Government of India has approved the transfer of an Assistant Engineer (Civil) post to Uttarakhand. This decision stems from the recommendations of a consultative committee meeting held on January 15, 2013. The committee had deliberated on the state reallocation of an officer, Shri Pankaj Verma, who, after being selected as an Assistant Engineer in the Uttar Pradesh Housing and Development Board, had assumed duties in Uttar Pradesh. Recognizing this development, the committee proposed that the vacancy associated with Shri Verma’s position be formally moved to Uttarakhand. This step ensures proper administrative alignment and management of civil engineering cadres across states.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
27/14/2012-एस0आर0एस0
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पैशन मन्त्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
तीसरा तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली,
दिनांक 2 जून 2013 ।
सेवा मे,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
सचिवालय, लखनऊ।
मुख्य सचिव,
उत्तराखंड सरकार,
सचिवालय, देहरादून।
विषय :- दिनांक 15.01.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार श्री
पंकज वर्मा, सहायक अभियंता द्वारा धारित पद का उत्तराखंड स्थानांतरण ।
महोदय,
मुझे उपर्युक्त विषय के संबंध मे यह कहने का निदेश हुआ है कि दिनांक 15.01.2013 को आयोजित
परामर्शी समिति की बैठक में श्री पंकज वर्मा का राज्य पुनरावंटन पर विचार किया गया । समिति को अवगत
करवाया गया कि श्री वर्मा, सहायक अभियंता का चयन उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद मे सहायक
अभियंता के पद पर होने के फलस्वरूप उनके द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य मे कार्यभार ग्रहण किया जा चुका है । अतः
समिति द्वारा श्री पंकज वर्मा द्वारा धारित पद की रिक्ती उत्तराखंड हस्तांतरित किए जाने कि संस्तुति की गई ।
2 भारत सरकार समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार सहायक अभियंता (सिविल)
की एक रिक्ती उत्तराखंड स्थानातरित की जाती है ।
2 भवदीय,
4/1/14
(सारंगधर नायक )
आवर सचिव, भारत सरकार
प्रतिलिपिः-
(1) श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, 30 प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46, बहुखंडी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
(2) श्रीमति हेमलता ढौंडियाल, सचिव, पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड शासन, सचिवालय, देहरादून ।
26 JUN 2013 111
जारी किया/158126