A recent meeting of the State Advisory Committee has approved recommendations for several employees seeking transfers based on medical or family hardship. The committee has decided to consider these cases as genuine medical/family emergencies and has sanctioned their transfer to Uttar Pradesh. For cases where the transfer is recommended due to the illness of dependent parents, it will be crucial to verify that the parents are indeed dependent on the employee. This decision is based on the findings of the 80th meeting of the committee held on June 17, 2010, and aligns with relevant government notifications concerning state reorganization.
SOURCE PDF LINK :
Click to access A.medical1.pdf
Click to view full document content
संख्या- 27/16/2010-एस.आर.एस.
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
एस.आर. अनुभाग
तीसरा तल, लोकनायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली ।
दिनांक 18/3/2011
सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।
विषय: चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा से आच्छादित प्रकरणों पर राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 17 जून, 2010 को आयोजित 80वीं बैठक में विचार
महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 17 जून, 2010 को आयोजित 80वीं बैठक बैठक में विचारोपरांत समिति ने संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों के अभ्यावेदनों को चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा आधार पर स्वीकृत करने की संस्तुति की है ।
समिति द्वारा इन मामलों में जो संस्तुतियों की गई उन्हें भारत सरकार द्वारा वास्तविक/चिकित्सकीय व्यथा के अन्तर्गत मान लिया गया है । संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन करने का निर्णय लिया गया है । जिन कार्मिकों को उनके आश्रित माता/पिता की बीमारी के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति की गई है, उन प्रकरणों में यह अवश्य देख लिया जाये कि माता/पिता वास्तव में कार्मिक के ऊपर आश्रित हों।
कृपया संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों से अवगत करा दिया जाए ।
भवदीय
प्रति:-
- श्री आर.एम. श्रीवास्तव, प्रधान सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, लखनऊ ।
- प्रधान सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन समन्वय विभाग देहरादून।
संलग्नक 4 कार्मिकों की सूची
चिकित्सकीय व्यथा के आधार पर राज्य परामर्शीय समिति की 80वीं बैठक दिनांक 17 जून, 2010 की बैठक में स्वीकृत प्रत्यावेदन
माध्यमिक शिक्षा विभाग
क्मां क | कार्मिक का नाम/पदनाम /तैनाती | प्रत्यावेदन में अकित बीमारी | नियुक्ति तिथि | समिति की संस्तुति |
1 | 2 | 3 | 5 | 10 |
1 | श्री हरिशचन्द्र वर्मा, सहायक अध्यापक-कला, राजकीय उच्चमर माध्यमिक विद्यालय, रौणद रमोली, टिहरी गढ़वाल | पिता जी कँसर रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण | 10.07.1999 | .मश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनाँक 04 फरवरी, 2009 सपठित दिनाँक 06 मार्च, 2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा इनके प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई। |
2 | श्री राजेश कुमार, सहायक अध्यापक शहीद दीवान सिंह विष्ट राजकीय इण्टर कालेज, डान परेवा नैनीताल । | माता कँसर रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण | 15.07.1999 | .मश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनाँक 04 फरवरी, 2009 सपठित दिनाँक 06 मार्च, 2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा इनके प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई। |
3 | श्री ओमकार नाथ सिंह, सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर कालेज, सौंग, बागेश्वर, | माता के कँसर रोग/ मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण | 26.06.19996 | .मश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनाँक 04 फरवरी, 2009 सपठित दिनाँक 06 मार्च, 2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा इनके प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई। |
4 | श्री विजय कुमार मलहोत्रा, प्रवक्ता, राजकीय इन्टर कालेज, काण्डाखाल, पौड़ी। | पत्नी के गुर्दा रोग एवं माता के कँसर रोग ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण | 25.08.1990 | .मश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनाँक 04 फरवरी, 2009 सपठित दिनाँक 06 मार्च, 2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा इनके प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई। |