State-to-State Cadre Allocation of Employees Post Reorganisation

S

This document details decisions made by the State Advisory Committee during its 79th meeting on May 24, 2010, concerning the allocation of personnel. Following the committee’s recommendations, several government employees, whose applications were considered under the ‘Dampatya Niti’ (Spousal Policy), have been approved for allocation to Uttar Pradesh. The document includes a list of five such employees, specifying their current roles, appointment dates, their spouses’ details and appointment dates, and the state they have been allocated to. This decision aims to facilitate the relocation of these employees to their preferred state, thereby ensuring family unity and administrative efficiency. The relevant departments and officials have been instructed to be informed of these decisions for necessary action.

SOURCE PDF LINK :

Click to access UP.pdf

Click to view full document content



फा.सं. 27/15/2010-एस. आर. (एस.)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)

लोक नायक भवन, खान माकिंट,
नई दिल्ली – 110003
दिनांक 27 दिसम्बर, 2010

सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।

मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।

विषय:- दाम्पत्य नीति से आच्छदित प्रकरणों पर राज्य परामर्शीय समिति की दिनांक 24 मई, 2010 को आयोजित 79वीं बैठक में विचार ।

महोदय,

उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि राज्य परामर्शीय समिति की दिनांक 24 मई, 2010 को आयोजित 79वीं बैठक में विचारोपरांत समिति ने संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकी के अभ्यावेदनों की दाम्पत्य नीति के अन्तर्गत स्वीकृत करने की संस्तुति की है ।

  1. समिति द्वारा इन मामलों में जो संस्तुतियों की गई उन्हें भारत सरकार द्वारा दाम्पत्य नीति के अन्तर्गत मान लिया गया है । संलग्नक के स्तम्भ 2 में उल्लिखित कार्मिकी को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित करने का निर्णय लिया गया है ।

कृपया संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों से अवगत करा दिया जाए ।

भवदीय

  1. श्री आर. एम. श्रीवास्तव, प्रधान सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, लखनऊ ।

  2. श्री डी. क. कोटिया, प्रधान सचिव, उत्तराखण्ड पुनर्गठन समन्वय विभाग देहरादून ।

संलग्नक 5 कार्मिकों की सूची

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
Deptt. of Personnel & Try.
पिन और निर्णय समन्वय
Script & Issued Section
23# 24 मई, 2010 की बैठक में स्वीकृत प्रत्यावेदन

माध्यमिक शिक्षा विभाग

क्रमांक कार्मिकों का
नाम/ पदनाम/ तैनाती
नियुक्ति
तिथि
पत्नी का नाम/ पदनाम/ तैनाती नियुक्ति
तिथि
आवंटित राज्य
1 2 3 4 5 6
1 श्री शौकीन सिंह, सहायक
अध्यापक, व्यायाम, राजकीय इण्टर
कॉलेज, राऊलैक, रूढप्रयाग।
08.03.1997 श्रीमती मंजू लता, महिला हेल्थ वर्कर,
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसवंतनगर,
इटावा,
27.06.1986 उत्तराखण्ड राज्य से
उत्तर प्रदेश राज्य ।
2 श्री शशिकान्त सचान, सहायक
अध्यापक, राजकीय उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय, भंकोली,
(नौगांव), उत्तरकाशी।
16.10 .1995 श्रीमती सन्नो देवी, प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक
विद्यालय, रनियां की मड़ैया अमरौघा,
कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश।
27.09.1997 उत्तराखण्ड राज्य से
उत्तर प्रदेश राज्य ।

महिला एवं बाल विकास विभाग

क्रमांक कार्मिकों का नाम/ पदनाम/ तैनाती नियुक्ति
तिथि
पत्नी का नाम/ पदनाम/ तैनाती नियुक्ति
तिथि
समिति का निर्णय
1 2 3 4 5 6
1 श्रीमती आशा त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नैनीडाण्डा, सम्बद्ध निदेशालय आई0सी0डी0एस0, देहरादून 7.07.1999 श्री शशिकान्त त्रिपाठी, चकबन्दी लेखपाल, चकबन्दी विभाग, राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश 21.11.1996 उत्तराखण्ड राज्य से
उत्तर प्रदेश राज्य । यह

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग

क्रमांक कार्मिकों का नाम/ पदनाम/ तैनाती नियुक्ति
तिथि
पत्नी का नाम/ पदनाम/ तैनाती नियुक्ति
तिथि
समिति का निर्णय
1 2 3 4 5 6
1 श्रीमती डोपदी देवी, उपचारिका, सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय, हल्द्वानी, नैनीताल। 01.07.1999 श्री भगवान सिंह, प्रभारी, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, कृषि मण्डी समिति, गोण्डा, उ0प्र0 24.12.1989 उत्तराखण्ड राज्य से
उत्तर प्रदेश राज्य ।
2 श्रीमती इसरावती, उपचारिका, सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय, हल्द्वानी, नैनीताल। 01.07.1999 श्री कमलेश्वर सिंह, स्वास्थ्य परिश्रेक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गौरी बाजार, जनपद-देवरिया। 22.10.1979 उत्तराखण्ड राज्य से
उत्तर प्रदेश राज्य ।