This document details the state re-allocation of five employees from the Water Resources Department of Chhattisgarh to Madhya Pradesh. These employees had filed petitions in the High Court against their Chhattisgarh allocation. Following a recommendation from the State Advisory Committee and approval from the Central Government, the re-allocation has been approved. The document lists the names and designation of the five employees and their respective W.P. numbers. It directs the state government to issue the re-allocation orders and to inform the relevant department. It also provides a website address for verification of the order’s authenticity.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
फाल्संठ 14/63/2011-एस0 आरा (एस0) भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
लोक नायक भवन, खान मार्किट, नई दिल्ली – 110003 दिनांक $29 / 03 / 2012$
सेवा में,
- प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल, मध्य प्रदेश – 462004 ।
- प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, डी के भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
विषयः- पूर्ववर्ती म. प्र. राज्य के जल संसथान विभाग के कर्मियों के अभ्यावेदन पर राज्य पूर्वआवंटन के सम्बन्ध में महोदय,
निदेशानुसार मुझे यह कहने का है कि जल ससंधान विभाग के निम्नलिखित पाॅच (5) राज्य कर्मियों ने उनके छत्तीसगढ़ राज्य आवंटन के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय में याचिकायें दायर की हैं और इन कर्मियों की याचिकाओं पर विचार करते हुए माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनके अभ्यावेदन पर भारत सरकार को विचार करने के निर्देश दियें हैं ।
2. राज्य सलाहाकार समिति की बैठक में 23.01 .2012 को उनके प्रशासी विभाग के मंतव्य के आलोक में उनके प्रकरण पर विचार हुआ और समिति ने उनके राज्य पुर्नआवंटन की अनुशंसा की है। भारत सरकार ने समिति की अनुशंसाओं को स्वीकार कर लिया है । अतः जल संसथान विभाग के निम्नलिखित पाॅच (5) कर्मियों का राज्य पुर्नआवंटन छत्तीसगढ़ राज्य से मध्य प्रदेश राज्य किया जाता है ।
कम सं. | कर्मियों का नाम/पदनाम | डब्ल्यू. पी. |
---|---|---|
1 | श्री मुनिश्वर सिंह धाकरे, उपयंत्री | $4973 / 2006$ |
2 | श्री बाबू लाल सोलंकी, उपयंत्री | $5217 / 2006$ |
3 | श्री ओ. पी. मोरे, उपयत्री | $5097 / 2000$ |
4 | श्री कैलाश चन्द्र मोये, उपयंत्री | $6462 / 2006$ |
5 | श्री महिपाल सिंह डाबर, उपयंत्री | $1165 / 2003$ |
3 इस आदेश के अनुपालन में राज्य सरकार उपरोक्त कर्मियों के राज्य पुर्नआवंटन के आदेश जारी करके इस विभाग को अवगत कराये । इससे पहले इस आदेश की सत्यता इस विभाग की वैबसाईट (persmin.nic in $\rightarrow$ Dopt $\rightarrow$ State reorganization $\rightarrow$ recent orders $\rightarrow$ Ni.P.) पर जॉच लें ।
प्रति-प्रमुख सचिव, जल संसथान विभाग, बल्लभ भवन, भोपल, मध्य प्रदेश । प्रमुख सचिव, जल संसथान विभाग, भाद्रपदेश, डी.के.एस.भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
प्रतिलिपिः-
सम्बन्धित मिसिल
14/54/07,- एस.आर. एस,
14/13/06, -एस. आर.एस.,
14/56/07 ,-एस.आर. एस.
$14 / 66 / 011$, -एस.आर.एस.