State Government Approves Recommendations for Marriage Policy Adjustments for 27 Personnel

S

A high-level committee has reviewed and approved recommendations concerning the marriage policy for 27 personnel. These individuals, whose cases were considered during the 77th meeting on March 19, 2010, will now have their applications accepted under the marriage policy. The Indian government has recognized these recommendations, and a decision has been made to allocate the mentioned personnel to the state of Uttar Pradesh. Relevant authorities are to be informed of these decisions to ensure smooth implementation.

SOURCE PDF LINK :

Click to access approved%20spouse%20policy%20cases-19.03.2010.pdf

Click to view full document content



संख्या- 27/10/2010-एस.आर.एस.
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
एस.आर. अनुभाग

तीसरा तल, लोकनायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली ।
दिनांक 23/9/2010
23 JUL 2010
सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।
विषय: दाम्पत्य नीति से आच्छादित प्रकरणों पर राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 19 मार्च, 2010 को आयोजित 77 वीं बैठक में विचार

महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 19 मार्च, 2010 को आयोजित 77 वीं बैठक में विचारोपरांत समिति ने संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों के अभ्यावेदनों को दाम्पत्य नीति के अन्तर्गत स्वीकृत करने की संस्तुति की है ।

समिति द्वारा इन मामलों में जो संस्तुतियों की गई उन्हें भारत सरकार द्वारा दाम्पत्य नीति के अन्तर्गत मान लिया गया है । संलग्नक के स्तम्भ 2 में उल्लिखित कार्मिकों को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित करने का निर्णय लिया गया है ।

कृपया संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों से अवगत करा दिया जाए ।
भवदीय
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार

प्रति-

  1. श्री आर.एम. श्रीवास्तव, प्रधान सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, लखनऊ ।
  2. श्री सुभाष कुमार, प्रधान सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन समन्वय विभाग देहरादून।

संलग्नक 27 कार्मिकों की सूची
img-0.jpeg


दाम्पत्य नीति के आधार पर राज्य परामर्शीय समिति की 77वीं बैठक दिनांक 19 मार्च,, 2010 की बैठक में स्वीकृत प्रत्यावेदन

माध्यमिक शिक्षा विभाग

क्रमां क कार्मिकों का नाम/ पदनाम/ तैनाती नियुक्ति तिथि पत्नी का नाम/ पदनाम/ तैनाती नियुक्ति तिथि
1 श्री सुरेन्द्र पाल, प्रवक्ता.गणित राजकीय इण्टर कालेज कुलान्टेश्वर अल्मोड़ा 09.7.1999 श्रीमती सरोज वाला, सहायक अध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेनीपुर, विकास खण्ड सिधौली, शाहजहांपुर 14.04.1997
2 श्री ब्रहमदत्ता वर्मा, प्रवक्ता. अग्रेजी, राजकीय इण्टर कॉलेज, मेहलधौरी चमोली। 15.09.1988 श्रीमती निर्मला वर्मा, सहायक अध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाहरगांव, क्षेत्र.वी0कॅ०टी० लखनऊ 07.12.1999
3 श्री मुहम्मद हनीफ, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, चन्द्रेश्वरसैण जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल 18.06.1999 श्रीमती आसफा बेगम, प्रधानाध्यापिका, उच्च प्राथमिक विद्यालय, पिलुआ, विकास खण्ड. निधौलीकलां, जिला. ऐटा 30.11.1994
4 श्री ओंकार नाथ पाल, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल 12.11.1990 श्रीमती पुष्पलता पाल, बेसिक हेल्थ वर्कर (महिला) प्राथमिक स्वास्थ्य कॅन्द्र तालग्राम. कन्नौज। 02.07.1988
5 श्री कृष्ण देव प्रसाद मिश्रा, प्रवक्ता. गणित, राजकीय इन्टर कालेज, पंजिटीलानी, देहरादून। 13.03.1995 श्रीमती सुनीता शुक्ला, सहायक अध्यापिका संस्कृत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सिंघारपुर, लोधा, अलीगढ़ 12.05.1998
6 श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, विचवा खटीमा, ऊधमसिंह नगर। 14.08.1995 श्रीमती नीता रानी, सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, खालिसपुर, डांगर, वि०शे० दोस्तपुर, सुल्तानपुर 04.11.1995
7 श्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, मनोली अल्मोड़ा। 27.0401992 श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मिर्जापुर निमौली मसोधा, जिला. फँजाबाद 30.11.1994
8 श्री राजकुमार सिंह चौहान, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज जयदेवपुर, सिगड्डी, पौड़ गढ़वाल 21.01.1991 श्रीमती बंसती देवी चौहान, सहायक अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, वि०शे० सिदपुर, जिला.ऐटा 11.12.1999
9 श्री जय करन पाल, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, कम्पटी टिहरी गढ़वाल 25.09.1996 श्रीमती कृष्णा देवी पाल, स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला प्राथमिक स्वास्थ्य कॅन्द्र फूरसतगंज, रायबरेली। 30.04.1983
10 श्री राजेश कुमार यादव, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, कनैलधार टिहरी। 18.04.1991 श्रीमती वीनेश यादव, सहायक अध्यापिका, उच्च प्राथमिक विद्यालय, नगला सेवा, निधौली कला, एटार उत्तर प्रदेश। 09.12.1999

कम संख्या कार्मिक का नाम पद नाम टीएफएएल नं. नियुक्ति तिथि दम्पत्ति का नाम व पदनाम नियुक्ति तिथि
1. श्री रईस अहमद मुख्य आखी 174 22.06.1975 श्रीमती निगार अख्तर, सहायक अध्यापिका, जूनियर हाईस्कूल, मुरादाबाद, उत्तरा प्रदेश। 30-09-1995
2. श्री राजीव कुमार आखी 51 31.10 .1998 श्रीमती सरिता, आखी, वाराणसी 10-07-1998
3. श्री दीप चन्द्र यादव आखी 191 09.10 .1998 श्रीमती चन्द्रकला, मुख्य आखी, गोरखपुर 15-03-1994
4. श्री अभिषेक कुमार सिंह आखी 960 11.10 .1995 श्रीमती चिजय लक्ष्मी, महिला आखी, स.पु. सोनभद्र। $11-10-1998$
5. श्री विक्टर जेम्स आखी 1827 02.09 .1997 श्रीमती आशा शुक्ल, महिला आखी, लखनऊ। 14-08-1997
6. श्री कृष्ण कुमार आखी 2600 17.05.1995 श्रीमती रंजना सिंह, महिला आखी, कन्नौज 15-01-1996
7. श्री राकेश कुमार आखी 2896 15.05.1995 श्रीमती सुमन सिंह, महिला आखी, संयुक्त निदेशक, अभियोजन कार्यालय, लखनऊ। 15-03-1994
8. श्री अशरफ अहमद आखी 3009 02.06 .1995 श्रीमती रूखसाना खातून, सहायक अध्यापिका, उर्दू, जूनियर हाईस्कूल बास, बाजार, देवरिया। 20-09-1995
9 . श्री सत्य प्रकाश आखी 2754 27.05.1995 श्रीमती शकुन चन्द्र 19-08-1997
10. श्री नरेन्द्र कुमार आखी 2905 15.05.1995 श्रीमती सुमन चौधरी, प्रवर लिपिक, रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर। 27-04-1993
11. श्री मनोज कुमार सिंह आखी 3209 15.05.1995 श्रीमती नीता त्रिपाठी, महिला आखी, रायबरेली। 06-10-1998
12. श्री सैययद अब्बास आखी 2178 18.08.1997 श्रीमती नीतू गंगवार, महिला आखी, मुरादाबाद 11-08-1997
13. श्री सुनील कुमार आखी 1021 12.10 .1998 श्रीमती ममता शर्मा, महिला आखी, मुरादबाद। 22-12-1995
14. श्री शिव प्रताप सिंह आखी 1028 10.08 .1998 श्रीमती शशिबाला, मुख्य आखी, कानपुर नगर। 10-08-1998
15. श्री विनोद कुमार सिंह आखी 1434 25.09.1997 श्रीमती नीलम राय, महिला आखी, मुजफ्फरनगर 01-10-1998
16. श्री मोहम्मद अशफाक खों आखी 1590 18.08.1997 श्रीमती किशवर सुलताना, महिला आखी, हरदोई। 13-10-1998
17. श्री जितेन्द्र कुमार सिंह आखी 2154 16.08.1997 श्रीमती सुनीता, ए.एस.आई, एम. उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड। 13-09-1997

उ.प्र. पुनर्गतन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनोंक 04 फरवरी, 2009 के अन्तर्गत दाम्पत्य नीति से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा उपरोक्त कार्मिकों के प्रत्यावेदन स्वीकार करते हुये उत्तराखण्ड राज्य से उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
img-1.jpeg