State Advisory Committee Meeting on Medical/Genuine Hardship Cases

S

This document details the recommendations of the State Advisory Committee from its meeting on September 9, 2010, regarding the transfer of personnel to Uttar Pradesh due to medical or genuine hardship reasons. The committee reviewed applications and recommended approving the transfer of 38 individuals. For cases where the hardship is due to the illness of a dependent parent, it’s crucial to verify that the parent is indeed dependent on the employee. The document also includes a list of these 38 individuals, their current positions, and the specific medical reasons cited for their transfer requests, along with the committee’s recommendations for each case. The decisions are based on the Uttar Pradesh Reorganisation Coordination Department’s notification dated February 4, 2009, and March 6, 2009.

SOURCE PDF LINK :

Click to access medicalaccept.pdf

Click to view full document content



संख्या- 27/07/2011-एस.आर.एस. भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग एस.आर. अनुभाग

तीसरा तल, लोकनायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली । दिनांक $13 \mid 5 \mid 2011$

सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।

मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।

विषय: चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा से आच्छादित प्रकरणों पर राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 09 सितम्बर, 2010 को आयोजित बैठक में विचार

महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 09 सितम्बर, 2010 को आयोजित बैठक में विचारोपरांत समिति ने संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों के अभ्यावेदनों को चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा आधार पर स्वीकृत करने की संस्तुति की है ।

समिति द्वारा इन मामलों में जो संस्तुतियों की गई उन्हें भारत सरकार द्वारा वास्तविक/चिकित्सकीय व्यथा के अन्तर्गत मान लिया गया है । संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन करने का निर्णय लिया गया है । जिन कार्मिकों को उनके आश्रित माता/पिता की बीमारी के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति की गई है, उन प्रकरणों में यह अवश्य देख लिया जाये कि माता/पिता वास्तव में कार्मिक के ऊपर आश्रित हों।

कृपया संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों से अवगत करा दिया जाए ।
भवदीय
(सारंगघर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार

प्रति:-

  1. श्री आर.एम. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, लखनऊ ।
  2. प्रमुख सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन समन्वय विभाग देहरादून।

संलग्नक 38 कार्मिकों की सूची
img-0.jpeg


चिकित्सकीय व्यथा के आधार पर परामर्शीय समिति की दिनांक 09 सितम्बर, 2010 की बैठक में उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 सपठित 06 मार्च, 2009 से प्रश्नगत बीमारी के आच्छादित होने स्वीकृत प्रत्यावेदन

उच्च शिक्षा विभाग

| क्रमांक | कार्मिक का नाम/ पदनाम /तैनाती | प्रत्यावेदन में अंकित बीमारी | समिति की संस्तुति |
| — | — | — | — |
| $1-$ | श्रीमती प्रीति तिवारी, प्रवक्ता, एम.
वी.राठम्घाविघ, हल्द्वानी, उत्तराखण्ड। | ससुर गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के
आधार पर उत्तराखण्ड से उत्‍तर
प्रदेश राज्य में समायोजन हेतु। | समिति द्वारा श्रीमती प्रीति तिवारी के प्रत्यावेदन को इस
शर्त के साथ स्वीकार किये जाने की संस्तुति की गई
कि उनके ससुर वास्तव में उन पर आश्रित है।। |

माध्यमिक शिक्षा विभाग

| क्रमांक | कार्मिक का नाम/पदनाम
/तैनाती | प्रत्यावेदन में अकित बीमारी | समिति की संस्तुति |
| — | — | — | — |
| 1 | 2 | 3 | 4 |
| 1- | श्री अच्छे लाल वर्मा, सहायक
अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज,
दरऊ, ऊधम सिंह नगर। | माता कँसर रोग से ग्रस्त होने के
कारण उत्तराखण्ड से उत्‍तर प्रदेश
राज्य में स्थानान्तरण | समिति द्वारा श्री अच्छे लाल वर्मा के प्रत्यावेदन स्वीकार
करते उत्‍तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की
संस्तुति की गई। |
| 2- | श्री राजेश कुमार बघेल,
सहायक अध्यापक,
राजकीय इण्टर कालेज,
दमदेवल, पौड़ी । | पिता गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के
कारण उत्तराखण्ड से उत्‍तर प्रदेश
राज्य में स्थानान्तरण | समिति द्वारा श्री राजेश सिंह बघेल के प्रत्यावेदन को
स्वीकार करेत हुये उत्‍तर प्रदेश आवंटित किये जाने की
संस्तुति की गई। |
| 3- | श्री श्याम किशोर मिश्रा,
सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर
कालेज, गंगाऊ, पौड़ी। | पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त होने के
कारण उत्तराखण्ड से उत्‍तर प्रदेश
राज्य में स्थानान्तरण | समिति द्वारा श्री श्याम किशोर मिश्रा के प्रत्यावेदन को
स्वीकार करते हुये उत्‍तर प्रदेश आवंटित किये जाने की
संस्तुति की गई। |
| 4- | श्री कन्हैया, सहायक अध्यापक,
राजकीय इण्टर कालेज,
कोचियार, पौड़ी। | पत्नी गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के
कारण उत्तराखण्ड से उत्‍तर प्रदेश
राज्य में स्थानान्तरण | समिति द्वारा श्री कन्हैया के प्रत्यावेदन को स्वीकार
करते हुये उत्‍तर प्रदेश आवंटित किये जाने की संस्तुति
की गई। |
| 5- | श्री राम किशुन टन्डन, सहायक
अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज,
डामटा, उत्‍तरकाशी। | पुत्री मानसिक रोग से ग्रस्त होने के
कारण उत्तराखण्ड से उत्‍तर प्रदेश
राज्य में स्थानान्तरण | समिति द्वारा श्री राम किशुन टंडन के प्रत्यावेदन को
स्वीकार करते हुये उत्‍तर प्रदेश आवंटित किये जाने की
संस्तुति की गई। |
| 6- | श्री हरदम सिंह,
सहायक अध्यापक
राजकीय इण्टर कालेज,
ललूडीखाल, टिहरी गढ़वाल | पिता जी गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के
कारण उत्तराखण्ड से उत्‍तर प्रदेश
राज्य में स्थानान्तरण | समिति द्वारा श्री हरदम सिंह के प्रत्यावेदन को स्वीकार
करते हुये उत्‍तर प्रदेश आवंटित किये जाने की संस्तुति
की गई। |
| 7- | श्री दया राम गौतम, सहायक
अध्यापक जीव विज्ञान राजकीय
इण्टर कालेज बढ़ियोजाला
ऊधमसिंह नगर। | पत्नी गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के
कारण उत्तराखण्ड से उत्‍तर प्रदेश
राज्य में स्थानान्तरण | समिति द्वारा श्री दया राम गौतम के प्रत्यावेदन को
स्वीकार करते हुये उत्‍तर प्रदेश आवंटित किये जाने की
संस्तुति की गई। |
| 8- | श्री ननक्, प्रसाद यादव, सहायक
अध्यापक राजकीय इण्टर कालेज
नौला, अल्मोड़ा | पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त होने के
कारण उत्तराखण्ड से उत्‍तर प्रदेश
राज्य में स्थानान्तरण | समिति द्वारा श्री ननक्, प्रसाद यादव के प्रत्यावेदन को
स्वीकार करते हुये उत्‍तर प्रदेश आवंटित किये जाने की
संस्तुति की गई। |
| 9- | श्री कौशल किशोर सिंह,
सहायक अध्यापक
राजकीय उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय, बाजपुर, ऊधमसिंह नगर। | मता मानसिक रोग से ग्रस्त होने के
कारण उत्तराखण्ड से उत्‍तर प्रदेश
राज्य में स्थानान्तरण | समिति द्वारा श्री कौशल किशोर सिंह के प्रत्यावेदन को
स्वीकार करते हुये उत्‍तर प्रदेश राज्य आवंटित किये
की संस्तुति की गई। |


1 2 3 4
10- श्री ओम प्रकाश यादव, सहायक अध्यापक राजकीय इम्तर कालेज काफलीगैर, बागेश्वर। माता गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री ओम प्रकाश यादव के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
11- श्री खालिद इमाम, सहायक अध्यापक, राजकीय इम्तर कालेज, खुड्डूडा देहरादून। पिता गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री खालिद इमाम के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
12- श्री राजपाल सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामनगर, ऊधमसिंह नगर। पिता गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री राजपाल सिंह के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
13- श्री कृष्ण कान्त चतुर्वेदी, प्रवक्ता, राजकीय इम्तर कालेज, नकोट, टिहरी पिता मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा कृष्ण कान्त चतुर्वेदी के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
14- श्री केवल शर्मा, प्रवक्ता हिन्दी राजकीय इम्तर कालेज, छिद्रदरवाला, देहरादून। माता जी गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री केवल शर्मा के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
15- श्री राम कुमार, सहायक अध्यापक- राजकीय इम्तर कालेज, रायपुर, ऊधम सिंह नगर। पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री राम कुमार के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई
16- श्री अशोक कुमार, प्रवक्ता, राजकीय इम्तर कालेज, केला खेडा, ऊधमसिंह नगर। माता गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री अशोक कुमार के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई
17- श्री संजय शंकर मिश्रा, प्रवक्ता, राजकीय इम्तर कालेज, नौगांव, अल्मोड़ा। पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री अशोक कुमार के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई
18- श्री परमात्मादीन, प्रवक्ता, राजकीय इम्तर कालेज, धंगासू बांगर, रूढप्रयाग। पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री परमात्मादीन के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
19- श्री सुधीर कुमार, प्रवक्ता, राजकीय इम्तर कालेज, खटीमा, ऊधमसिंह नगर। माता मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री सुधीर कुमार के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
20- श्री विनोद कुमार सिंह, प्रवक्ता, राजकीय इम्तर कालेज, लांघा, देहरादून। माता मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा विनोद कुमार सिंह के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
21- श्री शिव कुमार वर्मा, सहायक अध्यापक, श्री 1008 महाराज, राजकीय इम्तर कालेज, हैंडाखान, नैनीताल। पत्नी गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री शिव कुमार वर्मा के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
22- श्री कुबेर बहादुर सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय इम्तर कालेज, रामाश्रम, रूढप्रयाग। पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण। समिति द्वारा श्री कूवर बहादुर सिंह के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
23- श्री संजय सक्सेना, सहायक अध्यापक, राजकीय इम्तर कालेज, नागराजाधार, टिहरी गडवाल। पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री संजय सक्सेना के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
24- श्री चमन सिंह, प्रवक्ता, राजकीय इम्तर कालेज, नकोट, टिहरी पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री चमन सिंह के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
25- श्री दिलीप कुमार, प्रवक्ता, राजकीय इम्तर कालेज, गदरपुर, ऊधम सिंह नगर। माता मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री दिलीप कुमार के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।

1 2 3 4
26- श्री शैलेश कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, राजगढ़ी, उत्तरकाशी। पत्नी माता मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री शैलेश कुमार सिंह के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
27- श्री राधवेन्द्र सिंह चौहान, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, बिलखेत, सतपुली, पौड़ी। पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री राधवेन्द्र सिंह चौहान के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
28- श्री सीता राम वर्मा, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुंवरपुर सिसैया, ऊधम सिंह नगर। पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री सीताराम वर्मा के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
29- श्री गिरीराज सिंह, प्रवक्ता, राजकीय इन्टर कालेज, केलाखेड़ा, ऊधम सिंह नगर। पिता गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री गिरीराज सिंह के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
30- श्री देवेन्द्र कुमार, प्रवक्ता, राजकीय इन्टर कालेज, भीड़ापानी, नैनीताल। पत्नी गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री देवेन्द्र कुमार के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
31- श्री फकीर मोहम्मद, सहायक अध्यापक राजकीय इन्टर कालेज, बग्याली, एकेश्वर, पौडी। स्वयं गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के आधार पर उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में समायोजन हेतु। समिति द्वारा फकीर मोहम्मद के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
32- श्री जय प्रकाश, प्रवक्ता, जीव विज्ञान, राजकीय इन्टर कालेज, देवरांली, बागेश्वर, पौडी। पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त होने के आधार पर उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में समायोजन हेतु। समिति द्वारा जय प्रकाश के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
33 राजेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज,डडोली, पौडी गढ़वाल। पत्नी गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण समिति द्वारा श्री राजेन्द्र सिंह के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
34 श्री राम गोपाल साहू, प्रवक्ता, राज, इन्टर कालेज, ल्येशाल, नैनीताल। माता गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के आधार पर उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में समायोजन हेतु। समिति द्वारा श्री राम गोपाल साहू के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।
35 श्री सुरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, जालली, अल्मोड़ा माता मानसिक रोग से ग्रस्त होने के आधार पर उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में समायोजन हेतु। समिति द्वारा श्री सुरेन्द्र सिंह के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

क्रमांक कार्मिक का नाम/पदनाम /तैनाती प्रत्यावेदन में अकित बीमारी राज्य चिकित्सा परिषद की संस्तुति
1 2 3 10
1- सुश्री आनन्द कुमारी, उपचारिका, एस.पी.एस. रा.चिकित्सालय, ऋषिकेश, देहरादून। पुत्री मानसिक रोग से ग्रस्त होने के आधार पर उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में समायोजन हेतु। समिति द्वारा सुश्री आनन्द कुमारी के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई।

सचिवालय प्रशासन विभाग

क्रमांक कार्मिक का नाम/पदनाम /तैनाती प्रत्यावेदन में अकित बीमारी राज्य चिकित्सा परिषद की संस्तुति
1 2 3 10
1- श्री त्रिलोकी प्रसाद जोशी, निजी सचिव ग्रेड-1, उत्तर प्रदेश सचिवालय। पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त होने के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य में बनाये रखने हेतु । समिति द्वारा श्री त्रिलोकी प्रसाद जोशी के प्रत्यावेदन को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य में बनाये रखे जाने की संस्तुति की गई।