The State Advisory Committee has recommended the transfer of six employees to Uttar Pradesh due to medical reasons. These recommendations are based on applications highlighting genuine medical hardships. The committee’s decisions align with the government’s policies regarding the allocation of employees to states, particularly in cases involving the health of dependents. For cases where the transfer is based on the illness of parents, it’s crucial to verify dependency and obtain an affidavit ensuring continued lifelong care by the employee. This decision aims to address the medical needs of these employees and their families, facilitating their relocation to Uttar Pradesh.
SOURCE PDF LINK :
Click to access mh-10.07.2012.pdf
Click to view full document content
संख्या- 27/11/2012-एस.आर.एस.
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
तीसरा तल, लोकनायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली ।
दिनांक 25 सितम्बर, 2012
सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।
विषयः चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा से आच्छादित प्रकरणों पर राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 10, जुलाई 2012 को आयोजित बैठक में विचार ।
महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 10, जुलाई 2012 को आयोजित बैठक में विचारोपरांत समिति ने संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों के अभ्यावेदनों को चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा के आधार पर स्वीकृत करने की संस्तुति की है ।
समिति द्वारा इन मामलों में जो संस्तुतियों की गई उन्हें भारत सरकार द्वारा वास्तविक/चिकित्सकीय व्यथा के अन्तर्गत मान लिया गया है तथा संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन करने का निर्णय लिया गया है । जिन कार्मिकों को उनके आश्रित माता/पिता की बीमारी के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति की गई है, उन प्रकरणों में यह अवश्य देख लिया जाये कि माता/पिता वास्तव में कार्मिक के ऊपर आश्रित हैं एवं माता एवं पिता के ऊपर आश्रित कार्मिकों से इस आश्रय का एक हलफनामा (Affidavit) अवश्य ले लिया जाये कि वे अपने माता/पिता को आजीवन अपने साथ ही रखेंगे । ।
कृपया संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों से अवगत करा दिया जाए ।
भवदीय
4/7/14-
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार
प्रतिलिपिः-
- श्री प्रशान्त त्रिवेदी, सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, 47, नवीन भवन, लखनऊ ।
- अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार), उत्तराखंड पुनर्गठन विभाग, सचिवालय, देहरादून ।
संलग्नक 6 कार्मिकों की सूची
क्यामिक शिक्षा विभाग | |
---|---|
क्यामिक का नाम, पदनाम व तैनाती | अभ्यर्थियन में अंकित बीमारी | अभ्यक्ति/समिति का निर्णय |
---|---|---|
श्री साला राय वर्मा, सहायक अध्यापक, राजकीय इम्तर कॉलेज, समपदा, अल्पोड़ा, उत्तराखण्ड | पानी के मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण | प्रारूपत बीमारी पुनर्गतन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 सभितीय अधिसूचना दिनांक 06 मार्च, 2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा श्री साला राय वर्मा, सहायक अध्यापक को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई। |
श्री भानू प्रकाश अग्रवाल, सहायक अध्यापक, राजकीय इम्तर कॉलेज, शक्तिश्राम, ऊपम सिंह नगर, उत्तराखण्ड | पुष्पी के मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण | प्रारूपत बीमारी पुनर्गतन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 सभितीय अधिसूचना दिनांक 06 मार्च, 2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा श्री भानू प्रकाश अग्रवाल, सहायक अध्यापक को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई। |
श्री वैदेश चन्द्र बाजपेई, सहायक अध्यापक, राजकीय इम्तर कॉलेज, थानाबूली, नैनीताल, उत्तराखण्ड | स्वयं गुर्दा रोग से ग्रस्त होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण | प्रारूपत बीमारी पुनर्गतन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 सभितीय अधिसूचना दिनांक 06 मार्च, 2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा श्री वैदेश चन्द्र बाजपेई, सहायक अध्यापक को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई। |
श्री अमर सिंह कुशवाहा, सहायक अध्यापक, राजकीय इम्तर कॉलेज, समपदा, अल्पोड़ा, उत्तराखण्ड | पानी के मानसिक रोग से ग्रस्त होने के आधार पर उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में समायोजन हेतु | प्रारूपत बीमारी पुनर्गतन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 सभितीय अधिसूचना दिनांक 06 मार्च, 2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा श्री अमर सिंह कुशवाहा, सहायक अध्यापक को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई। |
श्री अवध कुमार पाण्डेय, प्रवक्ता, राजकीय इम्तर कॉलेज, ओखलकण्डा, नैनीताल, उत्तराखण्ड | माता के मानसिक रोग से ग्रस्त होने के आधार पर उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में समायोजन हेतु | प्रारूपत बीमारी पुनर्गतन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 सभितीय अधिसूचना दिनांक 06 मार्च, 2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा श्री अवध कुमार पाण्डेय, प्रवक्ता को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई। |
श्री मुकेश कुमार दीक्षित, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राँग, चम्पावत, उत्तराखण्ड | पानी के मानसिक रोग से ग्रस्त होने के आधार पर उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य में समायोजन हेतु | प्रारूपत बीमारी पुनर्गतन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 सभितीय अधिसूचना दिनांक 06 मार्च, 2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा श्री मुकेश कुमार दीक्षित, सहायक अध्यापक को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटित किये जाने की संस्तुति की गई। |