This document is a corrigendum regarding the list of holidays for Central Government offices in 2019. It specifically revises the entry for Swami Dayanand Saraswati Jayanti, updating the date to March 1st (Phalguna 10, Shake Samvat 1940), which falls on a Friday. The corrigendum is addressed to various government ministries, departments, commissions, and related organizations, ensuring they have the updated holiday schedule.
SOURCE PDF LINK :
Click to access hindi%20corrigendum5eGc7.pdf
Click to view full document content
फा. सं. 12/2/2018-जेसौए-2 भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग स्थापना (जेसौए) अनुभाग
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली दिनांक : 12 नवम्बर, 2018
शुद्धिपत्र विषय : वर्ष 2019 के दौरान केंद्र सरकार के कार्यालयों में किए जाने वाले अवकाशों के संबंध में शुद्धिपत्र। दिनांक 11.07.2018 के समसंख्यक पत्र दवारा परिचालित केंद्र सरकार के कार्यालयों में वर्ष 2019 के दौरान किए जाने वाले अवकाशों की सूची के अनुबंध-।। में स्वामी दयानन्द सरस्वती जयंती के संबंध में क्रम संख्या 8 के सम्प्रुख प्रविष्टि को निम्नानुसार पढ़ा जाए:
क्र.सं. | अवकाश | दिनांक | शक संवत तिथि | दिन |
---|---|---|---|---|
शक संवत 1940 | ||||
8. | स्वामी दयानन्द सरस्वती | 01 मार्च | फाल्गुन 10 | शुक्रवार |
(जी. श्रीनिवासन) निदेशक दुरभाष: 23092338
- भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग।
- संघ लोक सेवा आयोग/केन्द्रीय सतर्कता आयोग/नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक/प्रधान मंत्री कार्यालय/लोक सभा सचिवालय/राज्य सभा सचिवालय/राष्ट्रपति सचिवालय/उप राष्ट्रपति सचिवालय/उच्चतम न्यायालय/उच्च न्यायालय/भारत का निर्वाचन आयोग/अन्यसंख्यक आयोग/राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग/केन्द्रीय सूचना आयोग।
- कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के सभी संबद्ध और अधीक्षस्थ कार्यालय।
- सचिव, कर्मचारी पक्ष, राष्ट्रीय परिषद् (जे.सी.एम.) 13 सी, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली।
- राष्ट्रीय परिषद (संयुक्त परामर्शदात्री तंत्र) कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य।
- कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की विभागीय परिषद् (संयुक्त परामर्शदात्री तंत्र) के कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य।
- केन्द्रीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों के अध्यक्ष/सचिव (कल्याण अनुभाग से प्राप्त अद्यतन सूची के अनुसार)।
- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग/राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग/राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग।
- मंत्रिमंडल सचिव के निजी सचिव।
- उप सचिव (समन्वय), दिल्ली सरकार सचिवालय, आई.जी.स्टेडियम, आई.टी.ओ. नई दिल्ली।
- प्रबंधक (भण्डारण) भारत सरकार, फार्म्स स्टोर, 166, लेनिन सराय, कोलकाता (10 अतिरिक्त प्रतियों सहित)।
- सभी राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिव।
- विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय, पीटीआई बिल्डिंग नई दिल्ली-110003 (5 अतिरिक्त प्रतियों सहित)
- उप निदेशक (बिल), मुद्रण निदेशालय, बी-विंग, निर्माण भवन, नई दिल्ली। (5 अतिरिक्त प्रतियों सहित)
- पोजिशनल एस्ट्रोनोमी सेन्टर, ब्लॉक -ए क्यू, प्लाट नं. 8, सेक्टर-V, साल्ट लेक, मनीष बाटन, कोलकाता700091
- सुविधा केन्द्र, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (20 प्रतियाँ)।