Regarding the application of Shri Nandan Singh in compliance with Uttarakhand High Court’s Writ Petition No. 207/2011

R

This document is a communication from the Government of India, Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions, Department of Personnel and Training, to the Chief Secretaries of Uttar Pradesh and Uttarakhand. It concerns the application of Shri Nandan Singh, which was considered by a consultative committee. The committee noted that Shri Singh had filed a writ petition against his final allocation to Uttar Pradesh. After reviewing the case, the committee recommended rejecting his application and his allocation to Uttar Pradesh will remain unchanged. The relevant personnel are to be informed accordingly.

SOURCE PDF LINK :

Click to access nandansingh.pdf

Click to view full document content



संख्या 27/17/2011-SRS
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)

तृतिय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक : जनवरी, 2012

सेवा में,
23 JAN 2012

  1. मुख्य सचिव
    उत्तर प्रदेश सरकार
    लखनऊ

  2. मुख्य सचिव
    उत्तराखंड सरकार,
    देहारादून

विषय: माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या 207/2011 के अनुक्रम में श्री
नन्दन सिंह के प्रत्यावेदन पर विचार ।
महोदय,
मुझे उपर्युक्त विषय के सन्दर्भ में यह कहने का निदेश हुआ है कि परामर्शी समिति द्वारा दिनांक 17-
10-2011 को आयोजित बैठक में याची, श्री नन्दन सिंह के प्रत्यावेदन पर विचार किया गया । श्री सिंह द्वारा
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में उनके उत्तर प्रदेश अंतिम आवंटन के विरुद्ध रिट याचिका संख्या 207/2011 दायर
किया है ।

  1. प्रशासकीय विभाग के प्रतिनिधि द्वारा बैठक में अवगत करवाया गया कि श्री नन्दन सिंह की नियुक्ति
    मंडलीय संवर्ग में हुई थी । अतः समिति द्वारा उनके प्रत्यावेदन को अस्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य
    आवंटन किये जाने की संस्तुति की गयी ।
    परिवर्तन विभाग
  2. भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री नन्दन सिंह का अंतिम आवंटन
    उत्तर प्रदेश राज्य के लिए बना रहेगा । संबन्धित कार्मिक से स्थिति के बारे में अवगत करवा दिया जाए ।
    (1) भवदीय,
    (सारंगधर नायक)
    अवर सचिव, भारत सरकार

प्रतिलिपि:-

  1. श्री राजेन्द्र मोहन श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्वय विभाग, केन्द्र, मधीन,
    भवन, सचिवालय, लखनऊ -226001 ।
  2. अपर सचिव, पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहारादून ।
    (2) जारी किया/153
    (6)