Recruitment of retired officers as consultants on contract basis for Directorate General of Health Services

R

The Directorate General of Health Services (DGS&HS) is inviting applications for the recruitment of retired officers of the Central Government, specifically those who have held the post of Deputy Secretary or equivalent and above, for positions as consultants on a contract basis. The appointment is for one year, with a possibility of extension. The eligible candidates must be under 65 years of age and possess relevant administrative and legislative experience. The consultants will be responsible for assisting the Medical Store Organisation (MSO) in administrative, legal, and other related matters. Remuneration will be a consolidated amount of up to ₹65,000 per month, after deducting pension. The selection process will involve a walk-in-interview. Candidates are required to submit their applications with necessary details and proof of pension to the Deputy Director (Administration), MSO within two weeks of the circular’s issue date. The DGS&HS will also be uploading this circular on its website for wider dissemination.

SOURCE PDF LINK :

Click to access Health%20and%20Family%20welfareHc611.pdf

Click to view full document content



फा सं 21/02/2020-सी एस-1 (समन्वय)
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग
(सी एस -1 प्रकोप)

द्वितीय तल, ए विग, लोक नायक भवन खान मार्केट, नई दिल्ली दिनांक 1 अक्तूबर, 2020

कार्यालय ज्ञापन

विषय :- स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के चिकित्सा भण्डार संगठन में केंद्रीय सरकार के उप सचिव एवं उससे उच्च स्तर के सेवानिवृत्त अधिकारियों की संविदा आधार पर परामर्शदाता के रूप में नियुक्त

अधोहस्ताक्षरी को परिपत्र संख्या 11019/24/2019 एस टी -1 दिनांक 28.09.2020 (संलक्षक सहित) जोकि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के चिकित्सा भण्डार संगठन से प्राप्त हुआ है सेवानिवृत्त अधिकारियों की संविदा आधार पर परामर्शदाता के रूप में नियुक्त के संबंध में है।

2 यदि कोई स्पष्टीकरण हो तो आवेदक से अनुरोध है कि संबंधित मंत्रालय /विभाग से संपर्क करें।

पी बी साह
(पी बी साह)
अवर सचिव, भारत सरकार
दूरभाष 011-24629412

सेवा में,

भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग वेबसाइट द्वारा)फा.सं. ए-11019/24/2019-एसटी-1 भारत सरकार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (चिकित्सा भण्डार संगठन)

स्कंध – 6, वेस्ट ब्लॉक – 1, रामकृष्णपुरम, नई दिल्ली – 110066 दिनांक : 2020

परिपत्र

विषय: स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के चिकित्सा भण्डार संगठन में केन्द्रीय सरकार के उप सचिव एवं उससे उच च स्तर के सेवानिवृत्त अधिकारियों की संविदा आधार पर परामर्शदाता के रूप में नियुक्ति

चिकित्सा भण्डार संगठन(एमएसओ), केन्द्रीय सरकार के उप सचिव और उससे उच च स्तर के सेवानिवृत्त अधिकारियों से, ई-मेल दूवारा सूचित किये जाने के पश्चात्, वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से संविदा आधार पर परामर्शदाता के रूप में नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित करता है। परामर्शदाता की नियुक्ति से संबंधित शर्ते और निबंधन को विस्तार से अनुबंधित किया गया है। पात्रता के मानदंड और अन्य विवरण निम्नानुसार है:

| 1. | परामर्शदाता की संख्या | 01 (एक) |
| — | — | — |
| 2. | आयु सीमा | परिपत्र जारी करने की तारीख को अधिकतम 65 वर्ष |
| 3. | नियुक्ति का स्थान | चिकित्सा भण्डार संगठन, सेक्टर-1, आर.के.पुरम, नई दिल्ली-110066 |
| 4. | संविदा का अवधि | एक वर्ष |
| 5. | पात्रता मानदंड | भारत सरकार के सेवानिवृत्त उप सचिव एवं उससे उच च स्तर के
अधिकारी, जिन्हें प्रशासनिक कार्य का अच्छा अनुभव है और जिन्होंने
प्रशासन और अन् य विविध मामलों से संबंधित विधायी मामलों का
कार्य किया है। |
| 6 | कार्य | चिकित्सा भण्डार संगठन(एमएसओ)/सरकारी चिकित्सा भण्डार डिपो के
निम्नलिखित मामलों में सहायता प्रदान करना :
(i) प्रशासनिक मामले।
(ii) कानूनी/अदालती मामले
(iii) विविध मामले। |

  1. इच्छुक व्यक्ति, जो बुलाने पर तुरन्त कार्यभार ग्रहण करने की स्थिति में हों, इस परिपत्र के जारी होने के दो सप्ताह के अनदर, पीपीओ की प्रति सहित, अपने विवरण संलग्न फॉरमैट में, “उप निदेशक (प्रशासन), एमएसओ, स्कंध 6, प्रथम तल, वेस्ट ब्लॉक-1, सेक्टर 1, आरके पुरम, नई दिल्ली-110066” को संबोधित करते हुए भेज सकते हैं ईमेल आईडी: mso-mohfw@nic.in . (स्वरूप सरण) उप निदेशक प्रशासन (एमएसओ) सेवा में,
  2. एनआईसी, स्वास् ६ य और परिवार कल्याण मंत्रालय को परिपत्र स्वास् ६ य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा स् वास् ६ य सेवा महानिदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करने हेतु।
  3. अवर सचिव, सीएस.। अनुभाग, डीओपीटी, लोकनायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली को उनकीस्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के चिकित्सा भण्डार संगठन(एमएसओ) में केन्द्रीय सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारियों की संविदा आधार पर परामर्शदाता के रूप में नियुक्ति की अन्य शर्तें और निबंधन निम्नवत हैं:

  4. परामर्शदाता को नियंत्रण अधिकारी द्वारा सौंपे गए कार्यों का निष्पादन करना होगा

  5. सामान्य कार्यालय समय सोमवार से शुक्रवार, प्रातः 9:30 बजे से लेकर सांय 6:00 बजे तक होगा, जिसमें अपराह्न 1:30 बजे से 2:00 बजे तक 30 मिनट का लंच ब्रेक शामिल है।
  6. परामर्शदाता, नियुक्ति के एक वर्ष की अवधि के दौरान, पूर्व में अनुमति लेकर 08 दिवसों के आकस्मिक अवकाश का हकदार होगा।
  7. विशेष परिस्थितियों में परामर्शदाता को अवकाश के दौरान या सामान्य कार्यालय समय के बाद भी सेवाओं के लिए बुलाया जा सकता है।
  8. चिकित्सा भण्डार संगठन में संविदात्मक नियुक्ति अधिकतम एक वर्ष के लिए है, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है।
  9. परामर्शदाता को, उनके अंतिम आहरित वेतन में से पेंशन घटाकर, टीडीएस आदि के अधीन, अधिकतम $65,000 /$. रूपये प्रति माह के सूत्र के आधार पर समेकित पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। एक माह में दी गई सेवाओं के पारिश्रमिक का भुगतान उसके अगले माह में किया जाएगा। कार्यालयी दौरों के लिए टीए/डीए के अलावा अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा। यात्रा भत्ता/महंगाई भत्ता वही दिया जाएगा जिसके वह सेवानिवृत्ति के समय हकदार थे।
  10. चिकित्सा भण्डार संगठन के पास, दी गई सेवाओं की जांच/समीक्षा करने का अधिकार होगा।
  11. वह अपनी बाध्यताओं का निष्पादन सभी आवश्यक कौशल, मेहनत, दक्षता और मित्तव ययिता से करेंगे।
  12. चिकित्सा भण्डार संगठन द्वारा उन्हें किसी भी तरह की कोई चिकित्सीय सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी। चिकित्सा कवर की लागत का तत् व, यदि कोई है, को पारिश्रमिक में शामिल माना जाएगा
  13. चिकित्सा भण्डार संगठन, उन है यात्रा सहित अपने कार्य के निष्पादन के दौरान या उसके बाद होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति, दुर्घटना, नुकसान/चोट के लिए जिम्मेदार नहीं होगा
  14. सेवाकाल के दौरान, वह किसी ऐसे पेशेवर क्रियाकलाप के किसी निजी कारोबार में शामिल नहीं होंगे जो सरकार के हित के विरुद्‌द हो सकता है
  15. वह सभी कार्यालयी सूचना को गोपनीय समझेंगे और उनका इस्तेमाल केवल सेवाओं के निष्पादन के लिए ही करेंगे।
  16. सेवा को किसी भी पक्ष द्वारा एक माह का नोटिस देकर समाप्त किया जा सकता है।स्थास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के चिकित्सा भण्डार संगठन (एमएसओ) में संविदा आधार पर परामर्शदाता के रूप में नियुक्ति हेतु आवेदन प्रपत्र

पद जिसके लिए आवेदन किया है:
नाम
पिता का नाम
जन्मतिथि
आधार संख्या

सेवानिवृत्ति का तिथि
विभाग जहाँ से सेवानिवृत्त हुए
अंतिम धारित पद
अंतिम आहरित वेतन(मूल)
मूल पेंशन

दूरभाष संख्या
मोबाइल संख्या
ई-मेल का पता
डाक का पता
स्थायी पता

शैक्षिक अर्हता

कार्य का अनुभव ( यदि आवश्यक हो तो अलग से पन्ना जोड़े)

संगठन/संस्थान अवधि कार्य की प्रकृति अभ्युक्तियां
से तक

मैं प्रमाणित करता/करती हूं कि इस आवेदन में दी गई सूचना, आवेदन प्रस्तुत करने की तारीख को, सत्य और सही है । मैं समझता/समझती हूं कि सूचना छिपाने या गलत सूचना देने पर नियुक्ति से इंकार/रोज़गार समाप्त करने/नागरिक दंड लगाने में परिशीत हो सकता है।

स्थान
दिनांक
(हस्ताक्षर).