Recommendations for Medical and Genuine Grievances by State Advisory Committee

R

This document details the recommendations made by the State Advisory Committee during its 76th meeting on February 25, 2010. The committee has approved applications for the allotment of personnel to the state of Uttar Pradesh based on medical or genuine grievances. The decisions made by the committee in these matters have been considered as valid under the category of genuine/medical grievances. The document lists four individuals whose cases were considered for this allotment, specifically highlighting those from the Higher Education Department and the Secondary Education Department. For instance, Dr. Sudhir Kumar Rawat, a senior lecturer, was recommended for allotment due to his father’s neurological issues. Similarly, other individuals like Shri Hriday Narayan Tiwari, Dr. (Smt.) Neetu Saxena, and Shri Arvind Kumar were recommended due to their own or their family members’ medical conditions, such as cancer, neurological disorders, and kidney disease. The relevant authorities have been instructed to be informed of these decisions.

SOURCE PDF LINK :

Click to access acceptance%20under%20medical%20hardship.pdf

Click to view full document content



संख्या- 27/7/2010-एस.आर.एस.
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
एस.आर. अनुभाग

तीसरा तल, लोकनायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली । दिनांक 29 जून, 2010
सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।
विषय: चिकित्सकीय / वास्तविक व्यथा से आच्छादित प्रकरणों पर राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 25 फरवरी 2010 को आयोजित 76 वीं बैठक में विचार

महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहना का निदेश हुआ है कि राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 25 फरवरी 2010 को आयोजित 76 वीं बैठक में विचारोपरांत समिति ने संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों के अध्यावेदनों को चिकित्सकीय / वास्तविक व्यथा आधार पर स्वीकृत करने की संस्तुति की है ।

समिति द्वारा इन मामलों में जो संस्तुतियों की गई उन्हें भारत सरकार द्वारा वास्तविक/चिकित्सकीय व्यथा के अन्तर्गत मान लिया गया है । संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन करने का निर्णय लिया गया है ।

कृपया संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों से अवगत करा दिया जाए ।
img-0.jpeg

प्रति:-
1. श्री आर.एम. श्रीवास्तव, प्रधान सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, लखनऊ ।
2. श्री सुभाष कुमार, प्रधान सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन समन्वय विभाग देहरादून।

संलग्नक 4 कार्मिकों की सूची
img-1.jpeg


चिकित्सकीय व्यथा के आधार पर राज्य परामर्शीय समिति की 76वीं बैठक दिनांक 25 फरवरी, 2010 की बैठक में स्वीकृत प्रत्यावेदन

(क) उच्च शिक्षा विभाग

| क्रमांक | कार्मिकों का नाम/ पदनाम/तैनाती | प्रत्यावेदन में अंकित बीमारी |
| — | — | — |
| 1 | 2 | 3 |
| 1 | डा0 सुधीर कुमार रावत,
वरिष्ठ प्रवक्ता-जन्‍तु विज्ञान, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,
श्रृषिकेश। | पिताजी क़ानिक डिप्रेशन,एग्जाइरी न्यूरोसिस एवं डिमेशिया मनोरोग से ग्रसित। |

(ख) माध्यमिक शिक्षा विभाग

| क्रमांक | कार्मिकों का नाम/ पदनाम/तैनाती | प्रत्यावेदन में अंकित बीमारी |
| — | — | — |
| 1 | 2 | 3 |
| 1 | श्री हृदय नारायण तिवारी,
प्रवक्ता-वाणिज्य, राजकीय इण्टर कालेज, वज्यूला, बागेश्वर। | स्वयं कँसर रोग से पीड़ित। |
| 2 | डा0(श्रीमती)नीतू सक्सेना
प्रवक्ता-हिन्दी, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, गदरपुर,
उधमसिंह नगर। | माताजी कँसर रोग एवं पिताजी मानसिक रोग से पीड़ित। |
| 3 | श्री अरविन्द कुमार,
प्रवक्ता-रसायन, राज, इण्टर कालेज, दुआधार, टिहरी | पत्नी गुर्दा रोग से पीड़ित। |

1/1