Recommendations for Approving Medical/Actual Hardship Cases for Cadre Allocation

R

This document details the recommendations of the State Consultative Committee’s 77th meeting, held on March 19, 2010, concerning applications for cadre allocation based on medical or actual hardship. The committee has approved these cases, considering the stated medical or hardship grounds as valid. Personnel recommended for allocation to the Uttar Pradesh cadre are listed. For cases where allocation is recommended based on the illness of dependent parents, it is crucial to verify that these parents are indeed dependent on the employee. The relevant authorities are requested to be informed of these decisions.

SOURCE PDF LINK :

Click to access approved%20medical%20hardship-19.03.2010.pdf

Click to view full document content



संख्या- 27/10/2010-एस.आर.एस.
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
एस.आर. अनुभाग

तीसरा तल, लोकनायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली ।
दिनांक 23/10/2010
23 JUL 2010

सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।
विषय: चिकित्सकीय / वास्तविक व्यथा से आच्छादित प्रकरणों पर राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 19 मार्च, 2010 को आयोजित 77 वीं बैठक में विचार

महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 19 मार्च, 2010 को आयोजित 77 वीं बैठक में विचारोपरांत समिति ने संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों के अभ्यावेदनों को चिकित्सकीय / वास्तविक व्यथा आधार पर स्वीकृत करने की संस्तुति की है ।

समिति द्वारा इन मामलों में जो संस्तुतियों की गई उन्हें भारत सरकार द्वारा वास्तविक/चिकित्सकीय व्यथा के अन्तर्गत मान लिया गया है । संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन करने का निर्णय लिया गया है । जिन कार्मिकों को उनके आश्रित माता/पिता की बीमारी के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति की गई है, उन प्रकरणों में यह अवश्य देख लिया जाये कि माता/पिता वास्तव में कार्मिक के ऊपर आश्रित हों।

कृपया संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों से अवगत करा दिया जाए ।
img-0.jpeg

प्रति:-
1. श्री आर.एम. श्रीवास्तव, प्रधान सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, लखनऊ ।
2. श्री सुभाष कुमार, प्रधान सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन समन्वय विभाग देहरादून।

संलग्नक 52. कार्मिकों की सूची
img-1.jpeg


चिकित्सकीय व्यथा के आधार पर राज्य परामर्शीय समिति की 77वीं बैठक दिनांक 19 मार्च, 2010 की बैठक में स्वीकृत प्रत्यावेदन

क्रमांक कार्मिकों का नाम/ पदनाम/तैनाती प्रत्यावेदन में अंकित बीमारी
1 2 3
1 श्री हरीश कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, बानना, नैनीताल माता कँसर रोग से पीड़ित एवं एकमात्र संतान।
2 श्री विजय बहादुर सिंह, प्रवक्ता, भूगोल, राज. इंटर कालेज, मोहन चट्टी, पौड़ी गढ़वाल स्वयं के हृदय की बाईपास सर्जरी
3 श्री मलखान सिंह, प्रवक्ता, जीव विज्ञान, राज. इंटर कालेज, महादेव चट्‌ञी पौड़ी गढ़वाल पत्नी मानसिक रोग से पीड़ित
4 श्री योगेश कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, चाक्युरीण, पौड़ी गढ़वाल पत्नी मानसिक रोग से पीड़ित
5 श्री आशुतोष त्रिपाठी, प्रवक्ता, समाज शास्त्र, राज. इ. कालेज, शक्तिफार्म, उधमसिंह नगर। पिताजी मानसिक रोग CVA/SAIZ /HT/ OSTEOPE nen/ BPH आदि रोगों से ग्रसित।
6 श्री कमल कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओवरी टिहरी गढ़वाल पिताजी गम्भीर मानसिक रोग से ग्रसित।
7 श्री दीपक कुमार शुक्ला, प्रवक्ता, भौतिक विज्ञान, राजकीय इण्टर कालेज, छापराधार, टिहरी गढ़वाल पिताजी मानसिक रोग से ग्रसित।
8 श्री इन्ताज मुहम्मद, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज ओडाडा, टिहरी गढ़वाल विधवा माताजी पूर्णरूप से मानसिक रोग से ग्रसित।
9 श्री रविकान्त, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज नागाद, उत्तरकाशी। माताजी मानसिक रोग से ग्रसित।
10 श्री सोमपाल, प्रवक्ता, गणित, थारू राजकीय इण्टर कालेज खटीमा, उधमसिंह नगर। पिता श्री नीलकंठ पिछले छ: वर्ष से गम्भीर रूप से मानसिक रोग से ग्रसित।
11 श्री राम स्वरूप, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज खुडबूड़ा, देहरादून। स्वयं 08 जून, 2004 में दुर्घटनावश दोनों पैरों से पूर्णतया विकलांग।
12 श्री अरविन्द कुमार, प्रवक्ता, गणित, राजकीय इण्टर कालेज, दरऊ, उधमसिंह नगर। माताजी विगत कई वर्षो से मानसिक रोग से ग्रस्त तथा स्वयं चुनाव ड्यूटी में दुर्घटना के दौरान पैरों में राड पड़ी है।
13 श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय, सहायक अध्यापक राज. इ. कालेज, कलोगी, उत्तरकाशी पत्नी मानसिक रोग से पीड़ित।
14 श्री नागेश मिश्रा, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज शक्तिफार्म, ऊधमसिंह नगर। पत्नी मानसिक रोग से ग्रसित।
15 श्री सुरेन्द्र कुमार मिश्र, सहायक अध्यापक, थारू राजकीय इण्टर कालेज खटीमा, ऊधमसिंह नगर। पुत्री अंशी मानसिक रोग से ग्रसित।
16 श्री विनोद कुमार, सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर कालेज होरावाला, देहरादून पत्नी मानसिक रोग से पीड़ित
17 श्री अखिल कुमार सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, महादेव चट्टी, पौड़ी गढ़वाल पत्नी मानसिक रोग से पीड़ित
18 श्री लाल चन्द्र मिश्र, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर, माध्यमिक विद्यालय, नौकुचियाताल, नैनीताल पत्नी मानसिक रोग से पीड़ित
19 श्री नरेन्द्र कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर, माध्यमिक विद्यालय, डण्डे पिथौरागढ़ पिता जी मानसिक रोग से पीड़ित

img-2.jpeg


कमांक कार्मिकों का नाम/ पदनाम/तैनाती प्रत्यावेदन में अंकित बीमारी
20 मोहम्मद आसिफ अंसारी, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज बरसूड़ी, रूद्रप्रयाग पुत्र मोहम्मद अरमगान विगत आठ वर्षो से मानसिक रोग से ग्रस्त।
21 श्री जयकरन यादव, सहायक अध्यापक, लोहाघाट, चम्पावत पुत्र मानसिक रूप से विकलांग
22 श्री अशोक कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, चकराता, देहरादून। स्वयं मानसिक रोग से ग्रस्त।
23 श्री राजेश शर्मा,प्रवक्ता, राजकीय इन्टर कालेज, नैनीताल। पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त।
24 श्री राम देव, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, मेण्डखाल, टिहरी। पुत्र मानसिक रोग से ग्रस्त।
25 श्री सुशील कुमार द्विवेदी, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, ओखलाखाल, टिहरी। माता मानसिक रोग से ग्रस्त।
26 श्री रवीन्द्र कुमार मिश्र, प्रवक्ता, जिला संसाधन केन्द्र, लोहाघाट, चम्पावत! माता मानसिक रोग से ग्रस्त।
27 श्री मदन गोपाल मिश्र, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, नागराजधार, काडी कोटी, टिहरी। पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त।
28 श्री श्याम करन यादव, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, भीड़ापानी, नैनीताल। पत्नी गुर्दा रोग से ग्रस्त।
29 श्री शहजाद अहमद, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर काजेल, कोटी कालोनी, देहरादून। स्वयं गुर्दा रोग से ग्रस्त।
30 श्री सतीश कुमार गुरहार, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, मेण्डखाल, टिहरी। स्वयं गुर्दा रोग से ग्रस्त।
31 श्री एस0एस0 सुन्दरम, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, स्पूली पीपल, अल्मोड़ा माता मानसिक रोग से ग्रस्त
32 श्री रमेश सिंह, सहा. अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, बानना, नैनीताल पुत्र मानसिक रोग से ग्रस्त
33 श्री सुनील कुमार राय, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, बागीधार (सल्ट) अल्मोड़ा। पिता श्री राधव राय मानसिक रोग से ग्रस्त
34 श्री अरविन्द मोहन, प्रवक्ता, शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इन्टर कालेज, नैनीताल। माता श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव विगत कई वर्षो से मानसिक रोग से ग्रस्त

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

1 श्री मनोज कुमार, नेत्र सहायक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चम्बा, टिहरी गढ़वाल माता मानसिक रोग से पीड़ित

महिला एवं बाल विकास विभाग

1 श्री राम निवास सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी,
हादराबाद, हरिद्वार।
पुत्री मानसिक रोग से ग्रस्त।

रिट् याचिका संख्या 5337(एस0एस0)/2001, देवेश शर्मा व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, खण्डपीठ लखनऊ द्वारा पारित आदेश के कम में विचारित प्रत्यावेदन

| 1 | श्री देवेश शर्मा, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, बटूलिया, द्वाराहाट, अल्मोड़ा। | माता श्रीमती शन्ती देवी मानसिक रोग से पीड़ित । |


चिकित्सकीय व्यथा के आधार पर राज्य परामर्शीय समिति की 77वीं बैठक दिनांक 19 मार्च, 2010 की बैठक में दिनांक 17 नम्वबर 2009 की बैठक के पुर्नविचार के उपरान्त स्वीकृत प्रत्यावेदन

उच्च शिक्षा विभाग

क्रमांक कार्मिकों का नाम/ पदनाम/तैनाती प्रत्यावेदन में अंकित बीमारी
1 2 3
1 डा0 राम बाबू, वरिष्ठ प्रवक्ता (जन्तु विज्ञान), राज. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा, उधम सिंह नगर। पत्नी श्रीमती मुन्नी देवी मानसिक रोगी
2 डा0 गायत्री माहेश्वरी, वरिष्ठ प्रवक्ता-हिन्दी, राज. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर, नैनीताल। स्वयं एवं माता श्रीमती उर्मिला देवी मानसिक रोग से ग्रस्त।

माध्यमिक शिक्षा विभाग

क्रमांक कार्मिकों का नाम/ पदनाम/तैनाती प्रत्यावेदन में अंकित बीमारी
1 2 3
1 श्री धनंजय पाण्डेय, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, नैनीताल। पत्नी श्रीमती अनीता पाण्डेय मानसिक रोग से ग्रसित
2 श्री प्रताप नारायण सिंह, प्रधानाचार्य, राज. इण्टर कालेज, पौड़ी गढ़वाल प्रार्थी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है एवं माता-पिता की इकलौती संतान है तथा माँ गम्भीर मानसिक रोग से पीड़ित है।
3 श्री ओंकार सिंह, सहायक अध्यापक एल0टी0 राजकीय इण्टर कालेज, हरबर्टपुर, देहरादून। पत्नी गम्भीर रोग से पीड़ित है जिसका इलाज इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली में चल रहा है। डाक्टर से सलाह दी है कि इन्हें चिकित्सक देखरेख में ही रखना है।
4 श्री श्रीलाल गौतम, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, भगद्वारी खाल, देहरादून। माताजी दमा रोग से ग्रस्त है। मूलतः जनपद फतेहपुर, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हूँ।
5 श्री हरीओम शर्मा, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जादवपुर, खटीमा, उधमसिंह नगर। पत्नी श्रीमती कल्पना शर्मा मानसिक रोग से ग्रसित। वर्ष 2002 से पूर्व से इलाज प्रचलित।
6 श्री सुरेश पाण्डेय, प्रवक्ता-गणित, राजकीय इण्टर कालेज, देलचौरी, पौड़ी गढ़वाल। पत्नी मानसिक रोग से पीड़ित।
7 श्री अमरनाथ, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, चित्रेश्वर, अल्मोड़ा। वृद्ध माताजी मानसिक रोग से पीड़ित।
8 श्री राजनारायण वर्मा, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिवई, पौड़ी गढ़वाल पिताजी मानसिक रोग से पीड़ित।
9 श्री सत्य शंकर मिश्रा, सहायक अध्यापक, थारू राजकीय इण्टर कॉलेज, खटीमा, ऊधम सिंह नगर। पत्नी मानसिक रोग से पीड़ित।
10 श्री सुरेश पाल, प्रवक्ता-जीव विज्ञान, राजकीय इण्टर कालेज, मेहरावना, देहरादून। पत्नी लम्बे समय से मानसिक रूप से पीड़ित है जिसका इलाज जनपद-मेरा में चल रहा है।
11 डा0 जोखन सिंह, प्रवक्ता (कृषि ),राज. इण्टर कालेज, कोटाबाग, नैनीताल। पत्नी श्रीमती दुर्गा देवी मानसिक रोग से ग्रसित
12 श्री मनोज कुमार सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, भीमताल, नैनीताल। पिता श्री वैजनाथ सिंह मानसिक रोग से पीड़ित।
13 श्री प्रणव सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कॉलेज, बिन्दूखेड़ा, नैनीताल, उत्तराखण्ड। वर्ष 1986 में पिता के दुर्धटनाग्रस्त हो जाने के कारण 65 प्रतिशत विकलांग जिससे वे मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे है। माता भी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त।