This document communicates a decision regarding the re-allocation of Smt. Gyanshri, an Upper Assistant, from Uttarakhand to Uttar Pradesh. A consultative committee meeting held on September 18, 2013, considered her request for re-allocation based on her Scheduled Caste status. It was noted that Smt. Gyanshri had withdrawn her application. Therefore, the committee recommended that her current allocation to Uttarakhand be maintained. The Government of India agrees with this recommendation, and Smt. Gyanshri’s final allocation will remain with Uttarakhand. The concerned personnel are to be informed of this decision.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
सं० 27/10/2013-एस0आर0एस0 भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
तीसरा तल, लोकनायक भवन खान मार्किट, नई दिल्ली । दिनांक / 8 दिसम्बर, 2013
18 DEC 2013
सेवा में,
मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश शासन
सचिवालय, लखनऊ
उत्तर प्रदेश ।
मुख्य सचिव
उत्तराखंड शासन
सचिवालय, देहरादून
उत्तराखंड ।
विषय:- दिनांक 18.09.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की संस्तुति की अनुपालन में श्रीमती ज्ञानश्री, प्रवर सहायक को अनुसूचित जाति के आधार पर उत्तराखण्ड राज्य से उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन पर विचार ।
महोदय,
उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि अनुसूचित जाति के आधार पर श्रीमती ज्ञानश्री, प्रवर सहायक, कार्यालय, उप कृषि निदेशक (प्रसार), हरिद्वार, उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश राज्य पुनरावंटन हेतु प्राप्त प्रत्यावेदन पर परामर्शी समिति की दिनांक 18.09.2013 को आयोजित बैठक में विचार किया गया । समिति की संज्ञान में लाया गया कि श्रीमती ज्ञानश्री द्वारा अपना प्रत्यावेदन वापस लिया जा चुका है । अतः समिति द्वारा श्रीमती ज्ञानश्री का राज्यावंटन यथावत बनाये रखे जाने कि संस्तुति की गई ।
- भारत सरकार परामर्शी समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्रीमती ज्ञानश्री, प्रवर सहायक का अंतिम आवंटन उत्तराखंड राज्य के लिये बना रहेगा ।
-
कार्मिक को इस निर्णय के बारे में सूचित किया जाए ।
अव्वर सचिव, भारत सरकार
प्रतिलिपि प्रेषित:-
- श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, उ०प्र० पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46, बहुखण्डी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
- श्रीमती हेमलता ढौंडीयाल, सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन विभाग, सचिवालय, देहरादून ।
18 DEC 2013 311
जारी किया/ISSUED