This document addresses the re-allocation of Shri Ramchandra, a Laboratory Technician, to Uttarakhand. A consultative committee reviewed his application and recommended his re-allocation to Uttarakhand based on the fact that his junior colleagues have already been allocated to the state. The government has agreed to this recommendation. The decision is based on the information that while fifteen posts of Laboratory Technicians were allocated to Uttarakhand, only fourteen employees have been accommodated, and Shri Ramchandra’s junior staff have been assigned to Uttarakhand. Consequently, it has been decided that Shri Ramchandra, a Laboratory Technician, will be transferred from Uttar Pradesh to Uttarakhand. This decision has been communicated to the concerned personnel for further action.
SOURCE PDF LINK :
Click to access MX-M452N_20150518_174119.pdf
Click to view full document content
सं० 27 / 05 / 2014 – एस०आर०एस०
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
तीसरा तल, लोकनायक भवन
खान मार्किट, नई दिल्ली ।
दिनांक, 05.11.2014
सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश शासन
सचिवालय, लखनउ, उत्तर प्रदेश !
मुख्य सचिव
उत्तराखंड शासन
सचिवालय, देहरादून
उत्तराखंड।
विषय:- दिनांक 18-07-2014 को आयोजित परामर्शीय समिति की संस्तुति की अनुपालन में श्री रामचंद्र, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ का कनिष्ठ अधिकारी का उत्तराखंड आवंटन के आधार पर विचार।
महोदय,
उपर्युक्त विषय के संबंध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि श्री रामचंद्र, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ से कनिष्ठ अधिकारी का उत्तराखंड पुनरावंटन हेतु प्रस्तुत प्रत्यावेदन पर परामर्शी समिति की दिनांक 18-07-2014 को आयोजित बैठक में विचार किया गया । समिति को अवगत करवाया गया कि संबंधित विभाग में उपलब्ध जानकारी के अनुसार प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ के पंद्रह पदों का आवंटन उत्तराखंड किया गया था जबकि इसमें से केवल चौदह कर्मचारी ही उत्तराखंड में आवंटित हुए और श्री रामचन्द्र, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ से कनिष्ठ अधिकारियों का आवंटन उत्तराखंड राज्य के लिए हो गया है। अतः समिति द्वारा संस्तुति की गई कि श्री रामचंद्र, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ का, इनसे कनिष्ठ अधिकारियों आवंटन उत्तराखंड में होने के आधार पर उत्तराखंड आवंटित किया जाये।
- भारत सरकार परामर्शी समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री रामचंद्र, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ का कनिष्ठ अधिकारीशों का आवंटन होने के आधार पर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड राज्य के लिये किया जाता है।
-
कार्मिक को इस निर्णय के बारे में सूचित किया जाए एवं तदनुसार उपर्युक्त आदेश पारित किया जाये ।
-
प्रमुख सचिव, उ०प्र० पुनर्गठन समन्वय विभाग, 48 बहुखण्डी भवन, सचिवालय, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश
- सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन विभाग, सचिवालय, देहरादून।
- श्री रामचंद्र, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ, सामुदायिक स्वस्थ केंद्र, चंपावत, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश