In exercise of the powers conferred by the relevant rules, the President of India has appointed the following members of the State Civil Service to the Combined Assam-Meghalaya Cadre (Meghalaya Section) of the Indian Administrative Service (IAS) on probation. These appointments are based on the vacancies for the year 2010. The list includes officials from the 2009 list of vacancies such as Aldous Mawlong and Peter S. Dkhar, and from the 2010 list of vacancies, Wilfred Khyllep. The appointments are made in consultation with the State Government, and the officials are allocated to the Combined Assam-Meghalaya Cadre (Meghalaya Section) until further orders.
SOURCE PDF LINK :
Click to access 14015_03_2010-AIS-I-B-13012012-Hindi.pdf
Click to view full document content
(भारत के राजपत्र के भाग -1, खण्ड -2 से प्रधानमंत्री स. 14015/03/2010-3, भ.स. -1-3 भारत सरकार कार्लिक, लोक शिकायत तथा प्रधान मंत्रालय (कार्लिक और प्रशिक्षण विभाग) नई दिल्ली, जुलाई, 2012
अभिशूषण
राष्ट्रपति, भारतीय प्रशासनिक सेवा (पदोन्नति द्वारा नियुक्ति) विनियतावली, 1955 के विनियम 9(1) तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (परिवारिक) नियमावली, 1954 के नियम 3 के साथ पंडित भारतीय प्रशासनिक सेवा (भर्ती) नियमावली, 1954 के नियम 8 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उपर्युक्त विनियतावली के विनियम 5(1) के अंतर्गत राज्य सरकार के परामर्श से भारत सरकार द्वारा निर्धारित वर्ष 2010 की रिक्तियों पर संयुक्त असम-मेघालय संवर्ग (मेघालय खण्ड) राज्य सिविल सेवा के निम्नलिखित सदस्यों को अगले आदेश तक परिप्रेक्ष्य पर, नियुक्त करते हैं तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (संवर्ग) नियमावली, 1954 के नियम 5(1) के अन्तर्गत उन्हें संयुक्त असम-मेघालय संवर्ग (मेघालय खण्ड) आवंटित करते हैं।
प्रवर सूची 2009 (वर्ष 2009 की रिक्तियों के लिए)
क्र. सं. | अधिकारी का नाम (सर्वश्री) |
---|---|
1. | अलदौस मावलोग (अ.ज.ज.) |
2. | पिटर एस दखर (अ.ज.ज.) |
प्रवर सूची 2010 (वर्ष 2010 की रिक्तियों के लिए)
क्र. सं. | अधिकारी का नाम |
---|---|
1 | श्री विलफ्रेड खिलिप (अ.ज.ज.) |
(एस.एस.शुक्ला) अवर सचिव, भारत सरकार सेवा में, प्रबंधक, भारत सरकार मुद्राणालय, फरीदाबाद (हरियाणा)