Order Regarding Reallocation of Water Resources Department Personnel Between Madhya Pradesh and Chhattisgarh

O

This document announces the reallocation of nine personnel from the Water Resources Department. These individuals had submitted appeals against their initial allocation to Chhattisgarh. Following a review by the State Advisory Committee and acceptance of their recommendations by the Government of India, these nine employees are now being reallocated from Chhattisgarh to Madhya Pradesh. The reasons for their reallocation include being from Scheduled Castes, being affected by the Bhopal Gas Tragedy, or due to the ‘couple policy’. The concerned department is directed to issue the orders for this reallocation and the information can be verified on the department’s website.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 19sacwrd.pdf

Click to view full document content



फा0सं0 14/69/2011-एस0 आंस0 (एस0) भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

लोक नायक भवन, खान मार्किट, नई दिल्ली – 110003 दिनांक 29/03/2012 सेवा में,

  1. प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल, मध्य प्रदेश – 462004 ।
  2. प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, डी के भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।

विषयः- पूर्ववर्ती म. प्र. राज्य के जल संसधान विभाग के कर्मियों के अभ्यावेदन पर राज्य पूर्वआवंटन के सम्बन्ध में । महोदय,

निदेशानुसार मुझे यह कहने का है कि जल ससंधान विभाग के निम्नलिखित नौ ( 9) राज्य कर्मियों ने उनके छत्तीसगढ़ राज्य आवंटन के विरूद्ध अभ्यावेदन दिये हैं। राज्य सलाहाकार समिति की बैठक में 23.01.2012 को उनके प्रशासी विभाग के मंतव्य के आलोक में उनके अभ्यावेदनों पर विचार हुआ और समिति ने उनके राज्य पुर्नआवंटन की अनुशंसा की है। भारत सरकार ने समिति की अनुशंसाओं को स्वीकार कर लिया है । अतः जल संसधान विभाग के निम्नलिखित नौ ( 9) ) कर्मियों का राज्य पुर्नआवंटन छत्तीसगढ़ राज्य से मध्य प्रदेश राज्य किया जाता है ।

क्रम सं. कर्मियों का नाम/पदनाम पुर्नावंटन का आधार
1 श्री महेश कुमार शाक्य, उपयंत्री अनुसूचित जाति से सम्बंध रखता है
2 श्री हरीशंकर शाक्य, उपयंत्री अनुसूचित जाति से सम्बंध रखता है
3 श्री तारिक सईद सिद्दीकी, उपयत्री भोपाल गैस त्रासदी से प्रभावित
4 श्री मनोज कुमार मिश्रा, उपयंत्री दम्पति नीति
5 श्री पी. एल. अहिरवार, उपयंत्री अनुसूचित जाति से सम्बंध रखता है
6 श्री जुगल किशोर पटेल, अनुरेखक दम्पति नीति
7 श्री आर. के. जैन, उपयंत्री भोपाल गैस त्रासदी से प्रभावित
8 श्री रविन्द्र कुमार धवन, उपयंत्री अनुसूचित जाति से सम्बंध रखता है
9 श्री अशोक कुमार बैन, उपयंत्री अनुसूचित जाति से सम्बंध रखता है

3 इस आदेश के अनुपालन में राज्य सरकार उपरोक्त कर्मियों के राज्य पुर्नआवंटन के आदेश जारी करके इस विभाग को अवगत कराये । इससे पहले इस आदेश की सत्यता इस विभाग की वैबसाईट (persmin.nic.in $\rightarrow$ Dopt $\rightarrow$ State reorganization $\rightarrow$ Recent orders $\rightarrow$ M.P.) पर जॉच लें ।

भवदीय, महेन्द्र सिंह (महेन्द्र सिंह शर्मा ) अवर सचिव दूरभाष : 24651898

प्रतिः-

प्रमुख सचिव, जल संसधान विभाग, बल्लभ भवन, भोपल, मध्य प्रदेश । प्रमुख सचिव, जल संसधान विभाग, मृद्-प्रवेश, डी.के.एस.भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।

प्रतिलिपिः-

सम्बन्धित मिसिल 14/143/08,- एस.आर. एस, 14/57/2011, -एस. आर.एस., 14/73/2011,-एस.आर. एस. 14/5/2010, -एस.आर.एस. 14/65/2011-एस.आर.एस, 14/71/2011-एस.आर.एस. 14/55/2011-एस.आर.एस,