Order Regarding Re-allocation of Employees of Former Madhya Pradesh to Madhya Pradesh and Chhattisgarh

O

This order details the re-allocation of employees from the former state of Madhya Pradesh to the newly formed states of Madhya Pradesh and Chhattisgarh. This decision was made following petitions to the High Court and recommendations from a committee. The re-allocation considers various factors, including caste, original domicile, marital status, and personal preference. A list of employees with their names, designations, departments, petition numbers, reasons for re-allocation, and the state they have been re-allocated to is provided. The Madhya Pradesh government has been requested to issue consequential orders and inform the department. The authenticity of this order can be verified on the department’s website.

SOURCE PDF LINK :

Click to access allocation.pdf

Click to view full document content



कामिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय

तृतीय तल लोकनायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली – 110003

दिनांक 26 नबम्बर, 2013

आदेश

26 NOV 2013

विषय :- पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के राज्य पुनरावंटन के संबंध में ।

उपरोक्त विषय पर अपोहरताक्षरी को कहने का निर्देश हुआ है कि मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों के राज्य कर्मचारियों के द्वारा उनके विकल्प के विपरीत छत्तीसगढ़/मध्य प्रदेश राज्य आवंटन के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय में याचिकायें दायर की गई थीं । उनकी याचिकाओं पर माननीय उच्च न्यायालय ने भारत सरकार/इस उद्देश्य से गठित समिति को उनके अभ्यावेदनों पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कुछ कर्मचारियों ने राज्य आवंटन की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति नीति या आवंटन के दिशा निर्देशों के अन्य प्रावधानों के अंतर्गत अभ्यावेदन प्रस्तुत किए हैं ।

  1. दिनांक 20/9/2013 को भोपाल, मध्य प्रदेश में सम्पन्न हुई राज्य सलाहकार समिति की बैठक में, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य सरकारों के प्रशासी विभागों से प्राप्त मन्त्रण के आलोक में राज्य कर्मचारियों के प्रकरणों पर विचार हुआ और समिति ने कई कर्मचारियों के राज्य पुनरावंटन की अनुशंसा की । भारत सरकार ने समिति की अनुशंसाओं को स्वीकार कर लिया है । तदनुसार, निम्नलिखित कर्मचारियों का राज्य पुनरावंटन निम्नानुसार किया जाता है ।
क्रमांक कर्मचारी का नाम एवं पदनाम विभाग याचिका संख्या आधार राज्य पुनरावंटन
1. श्री कमल सिंह सिसौदिया, उपयंत्री जल संसाधन विभाग 2763/06 अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं । मध्य प्रदेश के विकल्पों एवं मध्य प्रदेश के मूल निवासी है मध्य प्रदेश
2. श्री रूपबसंत झारखंड, उपयंत्री 2420/08 मध्य प्रदेश
3. श्री रविन्द्र सिंह परिहार, उपयंत्री 413/2011 मध्य प्रदेश
4. श्री राजेंद्र सिंह भदौरिया, ट्रेसर (अनुरेखक) 423/2011 मध्य प्रदेश
5. श्री राकेश श्रीवास्तव, सहायक यंत्री अभ्यावेदन कनिष्ठ को मध्य प्रदेश आवंटन के आधार पर मध्य प्रदेश
6. श्री पी.एन. शर्मा, सहायक यंत्री अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
7. श्री विदेशी सिंह, उपयंत्री 6288/2006 मध्य प्रदेश
8. श्री कमलेश्वर लाल सिन्हा, उपयंत्री 5327/2010 गृह जिला परिवर्तन एवं विकल्प के आधार पर छत्तीसगढ़

क्रमांक कर्मचारी का नाम एवं पदनाम विभाग याचिका संस्था आधार राज्य पुनरावंटन
9. श्री सतीश कुमार व्यास, सहायक यंत्री जल संसाधन विभाग अभ्यावेदन वरिष्ठता सुधार के कारण मध्य प्रदेश
10. श्री राजेश कुमार पर्चरी, उपयंत्री अभ्यावेदन दाम्पत्य नीति के अंतर्गत मध्य प्रदेश
11. श्री मदन लाल अहिरवार, उपयंत्री अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
12. श्री लक्ष्मण प्रसाद अहिरवार, उपयंत्री अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
13. श्री सुरजी उबलारे, उपयंत्री अभ्यावेदन अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति से संबंध रखते हैं । मध्य प्रदेश के विकल्पी एवं मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं । मध्य प्रदेश
14. श्री गया प्रसाद अहिरवार, ट्रेसर (अनुरेखक) अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
15. श्री शिवदास कोल, इंनबैंकमेंट अधिकारी (बांध निरीक्षक) अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
16. श्री कमल मौर्य, ग्रामीण उधान विस्तार अधिकारी उद्यानिकी विभाग अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
17. श्री शैलेन्द्र परमार, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग 143/2013 अन्य पिछड़ा वर्ग में कनिष्ठ को मध्य प्रदेश आवंटन के आधार पर मध्य प्रदेश
18. श्री भुवन प्रकाश, कांस्टेबल (रेडियो) गृह विभाग अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
19. श्री रामजी बघेलकर, कांस्टेबल (रेडियो) अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
20. श्री सुखदयाल डेहरिया, हेड कांस्टेबल (रेडियो) अभ्यावेदन अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति से संबंध रखते हैं । मध्य प्रदेश के विकल्पी एवं मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं । मध्य प्रदेश
21. श्री मातादीन करोरिया, कांस्टेबल (रेडियो) अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
22. श्री उर्मन्द्र कुमार उड़के, कांस्टेबल (रेडियो) अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
23. श्री मांगीलाल मालवीय, कांस्टेबल (रेडियो) अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
24. श्री जगमोहन चौधरी, कांस्टेबल (रेडियो) अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
25. श्री रामजीवन चिचवारे, कांस्टेबल (रेडियो) अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
26. श्री बलपन्त सिंह ठाकुर, मूल्य उच्च शिक्षा /सामान्य प्रशासन विभाग अभ्यावेदन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं विकल्प के आधार पर छत्तीसगढ़

क्रमांक कर्मचारी का नाम एवं पदनाम विभाग याचिका आधार राज्य पुनरावंटन
27. श्री राजेश कुमार पाठक, मत्स्य निरीक्षक मत्स्यिकी विभाग 494/2012 कलिङ को मध्य प्रदेश आवंटन के आधार पर मध्य प्रदेश
28. मोहम्मद सलीम खान, सहायक ग्रेड-III आयास एवं पर्यावरण विभाग 4747/2006 भोपाल गैस त्रासदी पीड़ित होने के आधार पर मध्य प्रदेश
29. श्री राजाराम जाटव, ट्रेसर (अनुरेखक) लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अभ्यावेदन मध्य प्रदेश
30. श्री श्याम सुन्दर अहिरवार, सहायक ग्रेड-III वाणिज्य एवं उद्योग विभाग अभ्यावेदन अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं । मध्य प्रदेश के विकल्पी एवं मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं । मध्य प्रदेश
31. श्री भगवत प्रसाद खांडे, इंवेस्टीगेटर (अन्वेषक) आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग अभ्यावेदन के मूल निवासी हैं । मध्य प्रदेश
32. श्री जगदीश प्रसाद यादव, लेखापाल 6687/2003 वरिहता सुधार के कारण मध्य प्रदेश
33. श्री देवीलाल खिरैटे, सहायक ग्रेड-III ग्रामीण उद्योग विभाग अभ्यावेदन अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं । मध्य प्रदेश के विकल्पी एवं मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं । मध्य प्रदेश
  1. अतः मध्य प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि इस आदेश के अनुपालन में उपरोक्त कर्मचारियों के राज्य पुनरावंटन के आदेश जारी करके इस विभाग को अवगत कराये । इस आदेश की प्रामाणिकता इस विभाग की वेबसाइट (persmin.nic.in → DOPT → State Re-organization → Recent orders → Madhya Pradesh) पर जांच लें ।

श्रृंखलागत मल्होत्रा (अशोक कुमार मल्होत्रा) अवर सचिव, भारत सरकार दूरभाष -24651898

आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित :-

  1. प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, वल्लभ भवन, भोपाल – 462004
  2. सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, दाङ कल्याण सिंह भवन, भंडालय, रायपुर – 492002
  3. प्रमुख सचिव, जल संसाधन विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, वल्लभ भवन, भोपाल – 462004
  4. प्रमुख सचिव, जल संसाधन विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, दाङ कल्याण सिंह भवन, भंडालय, रायपुर – 492002
  5. प्रमुख सचिव, उद्यानिकी विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, वल्लभ भवन, भोपाल – 462004
  6. प्रमुख सचिव, उद्यानिकी विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, दाङ कल्याण सिंह भवन, भंडालय, रायपुर – 492002

  1. प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, वल्लभ भवन, भोपाल -462004
  2. प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, दाङ कल्याण सिंह भवन, मंत्रालय, रायपुर -492002
  3. प्रमुख सचिव, गृह विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, वल्लभ भवन, भोपाल -462004
  4. प्रमुख सचिव, गृह विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, दाङ कल्याण सिंह भवन, मंत्रालय, रायपुर -492002
  5. प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा, मध्य प्रदेश सरकार, वल्लभ भवन, भोपाल -462004
  6. प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा, छत्तीसगढ़ सरकार, दाङ कल्याण सिंह भवन, मंत्रालय, रायपुर -492002
  7. प्रमुख सचिव, मल्स्यिकी विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, वल्लभ भवन, भोपाल -462004
  8. प्रमुख सचिव, मल्स्यिकी विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, दाङ कल्याण सिंह भवन, मंत्रालय, रायपुर -492002
  9. प्रमुख सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, वल्लभ भवन, भोपाल -462004
  10. प्रमुख सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, दाङ कल्याण सिंह भवन, मंत्रालय, रायपुर -492002
  11. प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, वल्लभ भवन, भोपाल -462004
  12. प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, दाङ कल्याण सिंह भवन, मंत्रालय, रायपुर -492002
  13. प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, वल्लभ भवन, भोपाल -462004
  14. प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, दाङ कल्याण सिंह भवन, मंत्रालय, रायपुर -492002
  15. प्रमुख सचिव, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, वल्लभ भवन, भोपाल -462004
  16. प्रमुख सचिव, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, दाङ कल्याण सिंह भवन, मंत्रालय, रायपुर -492002
  17. प्रमुख सचिव, ग्रामीण उद्योग विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, वल्लभ भवन, भोपाल -462004
  18. प्रमुख सचिव, ग्रामीण उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, दाङ कल्याण सिंह भवन, मंत्रालय, रायपुर -492002

img-0.jpeg