Order regarding allocation of personnel from Bihar’s Forest and Environment Department

O

This order, issued under the Bihar Reorganisation Act, 2000, addresses the allocation of personnel of the Forest and Environment Department. It states that individuals working in existing Bihar state activities before November 15, 2000, will be provisionally allocated to the successor state of Bihar or Jharkhand as of that date. However, final allocation will only occur after any court stay orders are revoked or based on the court’s final decision. Personnel whose names are not included in the attached allocation list due to ongoing legal proceedings will continue to work provisionally until their final allocation is determined. The document also includes an attachment listing the names, dates of birth, designations, pay scales, and final state allocation (Bihar) for 25 individuals from the Forest and Environment Department.

SOURCE PDF LINK :

Click to access no-28-08-2008B-SRS.pdf

Click to view full document content



संख्या 28/08/2008- एस0 आर0 (एस0)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंठालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग

लोक नायक भवन, तीसरा तल, खान माकिंट, नई दिल्ली. 110003 दिनांक ,,जून,”2008

आदेश 03 (बि )/2008
बिहार पुनर्गठन अधिनियम, 2000 की धारा 72 की उपधारा (2) के अधीन, प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केन्द्रीय सरकार, एतद द्वारा यह निदेश देती है कि इस आदेश के संलग्नक में निर्दिष्ट प्रत्येक व्यक्ति, जो 15.11.2000 के ठीक पहले विद्यमान बिहार राज्य के कियाकलापों के सम्बन्ध में सेवा कर रहा हो, एवं उपर्युक्त अधिनियम की धारा 72 की उपधारा (1) के अधीन, उत्तरवर्ती बिहार राज्य या झारखण्ड राज्य, के कियाकलापों के सम्बन्ध में यथास्थिति, 15.11 .2000 से ही अनंतिम रुप से सेवा कर रहा हो, को, उत्तरवर्ती बिहार राज्य 15.11 .2000 से सेवा के लिए अन्तिम रुप से आबन्टित समझा जायेगा ।

परन्तु ऐसा प्रत्येक व्यक्ति, जिसने न्यायालय से अंतरिम स्थगन आदेश प्राप्त किया हो, उसका अंतिम आबंटन, न्यायालय के स्थगन आदेश के रदद होने के बाद ही प्रभावी होगा अथवा जहाँ न्यायालय के द्वारा, इस सम्बन्ध में कोई निर्देश दिया गया हो, ऐसे प्रत्येक व्यक्ति का आबंटन न्यायालय के अन्तिम निर्णय के अधीन होगा ।

परन्तु ऐसा प्रत्येक व्यक्ति, जिसने न्यायालय से आबंटन से मुक्त रहने का स्थगन आदेश प्राप्त किया हो, को न्यायालय के आदेश प्रभावी रहने तक आबन्टित नहीं समझा जायेगा ।

परन्तु वन एवं पर्यावरण विभाग के ऐसे सभी व्यक्ति जिनका नाम विचाराधीन होने के कारण संलग्न आबंटन सूची में नहीं है, वे अपने अंतिम आबंटन होने तक यथावत अनंतिम रूप से कार्य करते रहेंगे।
img-0.jpeg

संलग्नक: 1. अनुबंध ( 01 पृष्ठ में ) उत्तरवर्ती बिहार राज्य में अन्तिम रुप से वन एवं पर्यावरण विभाग के कर्मियों की सूची ।

प्रतिलिपि: 1. अध्यक्ष, परामर्शदाढ़ी समिति, सिचाई आवास बेली रोड, पटना-800023.
2. मुख्य सचिव, बिहार सरकार, पटना -800001.
3. मुख्य सचिव, झारखंड सरकार, राँची -834001.


विमाग का नाम- वन एवं पर्यावरण विमाग, (मुख्यालय)

बिहार अंतिम आवंटन सूची

कमांक नाम जन्म तिथि पदनाम वेतनमान राज्य आवंटन
1 2 3 4 5 6
1 शम्भु नाथ पाठक 01.07 .44 प्रधान टंकक $4000-6000$ बिहार
2 वृन्द कुमार 03.05 .62 टंकक $4000-6000$ बिहार
3 कपिल देव सिंह 18.05 .53 टंकक $4000-6000$ बिहार
4 अशोक कुमार 19.03 .55 टंकक $4000-6000$ बिहार
5 पुरूषोत्सम कुमार सिंह 07.05 .59 टंकक $4000-6000$ बिहार
6 राम जनम शर्मा 24.02 .48 दि. लिपिक $4000-6000$ बिहार
7 श्रीनिवास 12.08 .61 व.दि.लिपिक $4000-6000$ बिहार
8 राज किशोर प्रसाद 11.10 .50 अभिलेखवाह $2650-4000$ बिहार
9 रामेश्वर प्रसाद 07.07 .50 दफतरी $2610-3540$ बिहार
10 राम राज प्रसाद 30.06 .53 चालक $3050-4000$ बिहार
11 श्रीमती मनक देवी 12.07 .59 आदेशपाल $2550-3200$ बिहार
12 श्रीमती सरिता देवी 08.11 .68 आदेशपाल $2550-3200$ बिहार
13 शिव पासवान 01.01 .64 आदेशपाल $2550-3200$ बिहार
14 सत्य नारायण साह 02.08 .56 आदेशपाल $2550-3200$ बिहार
15 अयोध्या प्रसाद गुप्ता 20.07 .50 आदेशपाल $2550-3200$ बिहार
16 नवीन्द्र कुमार सिन्हा 31.03 .56 आदेशपाल $2550-3200$ बिहार
17 कामता प्रसाद 05.02 .67 आदेशपाल $2550-3200$ बिहार
18 राम प्रवेश राय 16.03 .58 फरास $2550-3200$ बिहार
19 नगीना राम 11.07 .54 स्वीपर $2550-3200$ बिहार
20 गंगा राम 11.03 .57 स्वीपर $2550-3200$ बिहार
21 जगदीश नं0-2 19.06 .58 स्वीपर $2550-3200$ बिहार
22 गौरी शंकर पासवान 13.03 .58 पानी पांडे $2550-3200$ बिहार
23 मनोहर सिंह 25.09 .65 आदेशपाल $2550-3200$ बिहार
24 राजेश्वर प्रसाद 12.10 .56 फरास $2550-3200$ बिहार
25 पुनीत स्वीपर 24.12 .59 स्वीपर $2550-3200$ बिहार

img-1.jpeg

मंलानक ने आदेश वं 03
Annexure to inds. $K_{4}$
दिनांक $3-7-08$
Dated