Office Memorandum Regarding Early Closure of Offices in Connection with Republic Day Parade and Beating Retreat Ceremony – January, 2019

O

This office memorandum details the schedule for early closure of government offices in January 2019 due to the Republic Day Parade and Beating Retreat Ceremony. It specifies timings for closures of various buildings, categorized into Annexures A, B, C, and D, for rehearsals, pre-ceremony events, and the main ceremonies. The memorandum ensures smooth management of these events by outlining specific closure times for different government buildings and requests all concerned to be informed of these arrangements. It also lists the distribution of the memorandum to various ministries, departments, and organizations.

SOURCE PDF LINK :

Click to access JCA%202b7sRp.pdf

Click to view full document content



संख्या 16/1/2016-जेसोए-2 भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग स्थापना (जेसोए-2) अनुभाग

नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली दिनांक: 31 दिसंबर, 2018

कार्यालय जापान

विषय: जनवरी, 2019 के दौरान गणतंत्र दिवस परेड एवं समापन समारोह (बीटिंग रिट्रीट समारोह) के संबंध में कार्यालयों के समय पूर्व बन्द होने के संबंध में।

गणतंत्र दिवस/प्रीतिमोज कार्यक्रम/सम्पादन समारोह (बीटिंग रिट्रीट) समारोह, 2019 हेतु प्रबंध के संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि अनुबंध-के में दर्शाए गए भवनों में स्थित सरकारी कार्यालय दिनांक 25.01.2019 को 1300 बजे से दिनांक 26.01.2019 को 1300 बजे तक बंद रहेगा। ये भवन दिनांक 22.01.2019 को 1830 बजे से दिनांक 23.01.2019 को भी 1300 बजे तक भी फुल ड्रेस रिहर्सल हेतु बंद रहेगा।

  1. अनुबंध-के में दर्शाए गए भवन दिनांक 26.01.2019 को 1930 बजे तक प्रीति-निज कार्यक्रम हेतु बंद रहेगा। अनुबंध-के में दर्शाए गए भवन दिनांक 29.01.2019 को दोपहर 1200 बजे से दिनांक 29.01.2019 तक 1930 बजे तक बंद रहेगा। अनुबंध-के में दर्शाए गए भवन दिनांक 28.01.2019 को 1600 बजे से 1930 बजे तक समापन समारोह (बीटिंग रिट्रीट) फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए बंद रहेगा।
  2. कृपया सभी संबंधित लोगों को उपर्युक्त प्रबंध के संबंध में अवगत कराया जाए।

संकल्पक: गणोक्ता

(जुगलान पुन्हा)
उप सचिव, भारत सरकार
दूरभाषा: 23092338

सेवा में,

  1. भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग।
  2. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सभी अधिकारी/अनुसार तथा कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सभी सम्बद्ध/अधीनस्थ कार्यालय।
  3. संघ लोक सेवा आयोग/केन्द्रीय सतर्कता आयोग/नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक/लोक सेवा सचिवालय/राज्य सेवा सचिवालय/उच्चतम न्यायालय/उच्च न्यायालय/केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण/भारत का निर्वाचन आयोग/नीति आयोग/नई दिल्ली नगर पालिका परिषद।

प्रतिलिपि सूचनाएँ :-

(i) राष्ट्रपति सचिवालय
(ii) उप राष्ट्रपति सचिवालय
(iii) प्रधान मंत्री कार्यालय
(iv) मंत्रिमंडल सचिव के निजी सचिव
(v) गृह मंत्री के निजी सचिव
(vi) सचिव (कार्मिक) के प्रधान स्टॉक अधिकारी
(vii) परिषद सुरक्षा अधिकारी, गृह मंत्रालय
(viii) मंत्रिमंडल सचिवालय
(ix) अध्यक्ष, दिल्ली परिवहन निगम, आईपी एस्टेट, नई दिल्ली
(x) रक्षा मंत्रालय (सम्पादन)
(xi) विशेष पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली रेंज), नई दिल्ली
(xii) एन.आई.सी., कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, को इस कार्यालय जापान को विभाग की वेबसाइट पर डालने के अनुरोध साधा।

दिनांक 22.01.2019 को 1830 बजे से दिनांक 23.01.2019 (बुधवार) 1300 बजे तक और दिनांक 25.01.2019 (शुक्रवार) को 1300 बजे । बंद रहने वाले भवन

क्र. सं. भवन पुलिस स्टेशन
1. साउथ ब्लॉक संसद मार्ग
2. नॉर्थ ब्लॉक संसद मार्ग
3. संसद भवन संसद मार्ग
4. रेल भवन संसद मार्ग
5. सीएसआईआर बिल्डिंग संसद मार्ग
6. दूरदर्शन टॉवर संसद मार्ग
7. संचार भवन संसद मार्ग
8. कृषि भवन संसद मार्ग
9. शास्त्री भवन संसद मार्ग
10. राष्ट्रीय अभिलेखागार संसद मार्ग
11. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र संसद मार्ग
12. राष्ट्रपति भवन संसद मार्ग
13. राष्ट्रीय मीडिया केंद्र संसद मार्ग
14. शत शक्ति भवन संसद मार्ग
15. जवाहर भवन संसद मार्ग
16. रेड क्रॉस बिल्डिंग संसद मार्ग
17. परिवहन भवन संसद मार्ग
18. एआईएफएसीएस संसद मार्ग
19. भारतीय स्टेट लैब्स संसद मार्ग
20. सरदार पटेल भवन संसद मार्ग
21. जीवन विहार संसद मार्ग
22. जीवन टीप संसद मार्ग
23. जीवन तारा संसद मार्ग
24. डाक भवन संसद मार्ग
25. नीति आयोग संसद मार्ग
26. पंजाब नेशनल बैंक संसद मार्ग
27. यूको बैंक संसद मार्ग
28. भारत का निर्वाचन आयोग संसद मार्ग
29. एयर इण्डिया कार्यालय संसद मार्ग
30. भारतीय रिज़र्व बैंक संसद मार्ग
31. हटमेट्स (रक्षा मंत्रालय कार्यालय) इलहौजी रोड साउथ एवेल्यु
32. डीआरडीओ भवन साउथ एवेल्यु
33. वायु भवन साउथ एवेल्यु
34. हटमेट्स, मोती लाल नेहरू 50 एआरजीओ पीपी, वायु भवन साउथ एवेल्यु
35. सेना भवन साउथ एवेल्यु
36. उदयांग भवन साउथ एवेल्यु
37. निर्माण भवन साउथ एवेल्यु
38. राष्ट्रीय संग्रहालय साउथ एवेल्यु
39. विज्ञान भवन साउथ एवेल्यु
40. विज्ञान भवन सौंप साउथ एवेल्यु
41. जवाहर लाल नेहरू भवन (विदेश मंत्रालय कार्यालय) साउथ एवेल्यु
42. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण साउथ एवेल्यु
43. कश्मीर हाउस साउथ एवेल्यु
44. सीसीए, कृषि मंत्रालय, 16-ए, अकबर रोड तिलक मार्ग
45. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (डब्ल्यू प्वाइंट पर निर्माणाधीन) तिलक मार्ग
46. वेतन एवं लेखा कार्यालय (पीएओ), मानसिंह रोड तिलक मार्ग
47. संघ लोक सेवा आयोग भवन तिलक मार्ग
48. कोटा भवन तिलक मार्ग
49. जामनगर भवन तिलक मार्ग
50. दिल्ली विधि सेवा अधिकरण (डीएनएसए) तिलक मार्ग
51. पटियाला हाऊस कोर्ट गेट नं. 1 से लगा हुआ विदेश मंत्रालय कार्यालय, सीपीवी प्रभाग तिलक मार्ग
52. पटियाला हाऊस कोर्ट तिलक मार्ग
53. रक्षा भवन तिलक मार्ग
54. केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) भवन तिलक मार्ग
55. फरीदकोट हाऊस तिलक मार्ग
56. हैदराबाद हाऊस तिलक मार्ग
57. कपूरगला हाऊस तिलक मार्ग
58. राष्ट्रीय स्टेडियम तिलक मार्ग
59. लट रक्षक मुख्यालय तिलक मार्ग
60. प्रादेशिक सेना इकाई तिलक मार्ग
61. राष्ट्रीय आधुनिक कला वीपी तिलक मार्ग
62. बड़ौदा हाऊस तिलक मार्ग
63. आर्ट कॉलेज तिलक मार्ग
64. बीकानेर हाऊस तिलक मार्ग
65. जैसलमेर हाऊस तिलक मार्ग
66. कृष्णा मेनन भवन, भगवान दास रोड तिलक मार्ग
67. बीकानेर हाऊस सीप तिलक मार्ग
68. जोधपुर छात्रावास तिलक मार्ग
69. पिंसेल पार्क छात्रावास तिलक मार्ग
70. जीवन भारती बिल्डिंग कर्नाट प्लेस
71. एनडीएमसी बिल्डिंग, पालिका केन्द्र कर्नाट प्लेस
72. जनपद भवन कर्नाट प्लेस
73. बैंक ऑफ बड़ौदा कर्नाट प्लेस
दिसांक 26.01.2019 को 1930 बजे तक ‘प्रीतिशील कार्यक्रम’ हेतु
क सं. अवन पुतिस स्टेशन
1. साउथ ब्लॉक संसद मार्ग
2. नॉर्थ ब्लॉक संसद मार्ग
3. संसद भवन संसद मार्ग
4. रेल भवन संसद मार्ग
5. कृषि भवन संसद मार्ग
6. शास्त्री भवन संसद मार्ग
7. राष्ट्रीय अभिलेखागार संसद मार्ग
8. संचार भवन संसद मार्ग
9. वायु भवन साउथ एवेन्यू
10. सेला भवन साउथ एवेन्यू
11. कश्मीर हाउस साउथ एवेन्यू
12. उदयोग भवन साउथ एवेन्यू
13. निर्माण भवन साउथ एवेन्यू
14. जवाहर लाल नेहरू भवन (विदेश मंत्रालय कार्यालय) साउथ एवेन्यू
15. डीआरडीओ भवन साउथ एवेन्यू
16. हटमेट्स (रक्षा मंत्रालय कार्यालय) हलहौजी रोड साउथ एवेन्यू
17. वायु भवन के सामने मोती लाल नेहरू मार्ग स्थित हटमेट्स साउथ एवेन्यू
18. एनडीएनसी टॉवर कर्नाट प्लेस
19. तालकटोरा स्टेडियम और सीध भवन नॉर्थ एवेन्यू
20. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम नॉर्थ एवेन्यू
दिनांक 29.01.2019 (मंगलवार) को समापन समारोह (बीडिंग रिट्रीट) हेतु दोपहर 12:00 बजे से 1930 बजे तक बंद रहने वाले भवन
क्र सं. भवन पुलिस स्टेशन
1. साउथ ब्लॉक संसद मार्ग
2. नॉर्थ ब्लॉक संसद मार्ग
3. राष्ट्रपति भवन संसद मार्ग
4. संसद भवन संसद मार्ग
5. रेल भवन संसद मार्ग
6. कृषि भवन संसद मार्ग
7. शास्त्री भवन संसद मार्ग
8. राष्ट्रीय अभिलेखागार संसद मार्ग
9. संचार भवन संसद मार्ग
10. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र संसद मार्ग
11. रेड क्रॉस भवन संसद मार्ग
12. सीएसआईआर भवन संसद मार्ग
13. एआईएफएसोएल संसद मार्ग
14. सेना भवन साउथ एवेन्यू
15. वायु भवन साउथ एवेन्यू
16. विज्ञान भवन साउथ एवेन्यू
17. विज्ञान भवन सीध साउथ एवेन्यू
18. उद्योग भवन साउथ एवेन्यू
19. निर्माण भवन साउथ एवेन्यू
20. जवाहर लाल नेहरू भवन (विदेश मंत्रालय कार्यालय) साउथ एवेन्यू
21. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण साउथ एवेन्यू
22. राष्ट्रीय संग्रहालय साउथ एवेन्यू
23. वायु भवन के सामने मोती लाल नेहरू मार्ग स्थित हटगेट्स साउथ एवेन्यू
24. क्वनीर हाउस साउथ एवेन्यू
25. हटगेट्स (रक्षा मंत्रालय कार्यालय) हलहीजी रोड साउथ एवेन्यू
26. डीआरडीओ भवन साउथ एवेन्यू
27. एनडीएनसी टॉवर कनॉट प्लेस
28. रक्षा भवन तिलक मार्ग
29. वेतन एवं लेखा कार्यालय (पीएओ), मानसिंह रोड तिलक मार्ग
30. राष्ट्रीय स्टेडियम तिलक मार्ग
31. तट रक्षक मुख्यालय तिलक मार्ग
32. प्रादेशिक सेना इकाई तिलक मार्ग
दिनांक 28.01.2019 (शोभवार) को ससापून ससारोह (बौद्धि) रिहीद) हेतु 1600 बजे से 1930 बजे तक बंद रहने वाले भवन
1. साउथ ब्लॉक संसद मार्ग
2. जॉर्ज ब्लॉक संसद मार्ग
3. रेल भवन संसद मार्ग
4. सेना भवन साउथ एवेल्यू
5. वायु भवन साउथ एवेल्यू
6. डीआरडीओ भवन साउथ एवेल्यू
7. वायु भवन के सामने मोती लाल नेहरू मार्ग स्थित हटमैट्स साउथ एवेल्यू
8. हटमैट्स (रक्षा मंत्रालय कार्यालय) डब्लोजी रोड साउथ एवेल्यू