Notification Regarding Holidays for Government Offices in 2014

N

This document, issued by the Department of Personnel and Training, Government of India, details the list of mandatory and optional holidays for central government offices located in Delhi/New Delhi for the year 2014. It outlines 14 mandatory holidays including Republic Day, Independence Day, and Gandhi Jayanti. Employees are also permitted to choose two additional holidays from a provided list of optional holidays. The document also provides guidelines for offices outside of Delhi/New Delhi, allowing them to select three additional holidays in consultation with regional committees, with final approval required from the ministry. Specific instructions are given regarding the observance of holidays dependent on moon sightings (Eid-ul-Fitr, Eid-ul-Zuha, Muharram, Eid-e-Milad) and clarifies that changes to festival dates are generally not permitted. It also addresses procedures for adjustments if a holiday falls on a weekend or coincides with another festival.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 12_5_2013-JCA-2-Hindi.pdf

Click to view full document content



संख्या-12/5/2013 -जे.सी.ए-2
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग

नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली,
दिनांक 11 जुलाई, 2013

विषय :- वर्ष 2014 के दौरान भारत सरकार के कार्यालयों में रखी जाने वाली छुट्टियाँ ।

यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली/नई दिल्ली में स्थित केन्द्रीय सरकार के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में वर्ष 2014 के दौरान इस कार्यालय जापन के अनुबंध-I में विनिर्दिष्ट छुट्टियाँ रहेंगी। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक कर्मचारी को अनुबंध-II में दर्शाई जा रही वैकल्पिक छुट्टियों की सूची में से अपनी इच्छानुसार कोई दो छुट्टियाँ भी लेने की अनुमति होगी ।

  1. दिल्ली/नई दिल्ली से बाहर स्थित केन्द्रीय सरकार के प्रशासनिक कार्यालयों में नीचे पैरा 3.1 में दर्शाई जा रही छुट्टियों में से तीन छुट्टियों के अतिरिक्त निम्नलिखित छुट्टियाँ अनिवार्यत: रहेंगी :-

  2. गणतंत्र-दिवस

  3. स्वतंत्रता-दिवस

  4. महात्मा गांधी जन्म दिवस

  5. बुद्ध पूर्णिमा

  6. क्रिसमस

  7. दशहरा (विजय दशमी)

  8. दीवाली (दीपावली)

  9. गुड फ्राइडे

  10. गुरु नानक जन्म दिवस

  11. ईद उल फितर

  12. ईद उल जुहा

  13. महावीर जयंती

  14. मुहर्रम

  15. पैगम्बर मोहम्मद का जन्म दिवस (ईद-ए-मिलाद)
    3.1 पैरा 2 में उल्लिखित उपर्युक्त 14 अनिवार्य छुट्टियों के अतिरिक्त, राज्य की राजधालियों में स्थित केन्द्रीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों द्वारा, यदि आवश्यक हो तो राज्य के अन्य स्थानों की समन्वय समितियों के परामर्श से, नीचे दी जा रही सूची में से, तीन छुट्टियाँ तय की जाएंगी । संबंधित राज्य में स्थित, केन्द्रीय सरकार के सभी कार्यालयों के लिए समान रूप से लागू होने वाली छुट्टियों की अंतिम सूची, इस मंत्रालय का पूर्वानुमोदन लेने के बाद तदनुसार अधिसूचित की जाएगी और उसके पश्चात् उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता । यह भी स्पष्ट किया जाता है कि त्योहारों अथवा तारीखों के बारे में किसी भी परिवर्तन की अनुमति नहीं है ।

  16. दशहरा के अवसर पर एक अतिरिक्त दिवस

  17. होली

  18. जन्माहमी (वैष्णवी)

  19. रामनवमी

  20. महाशिवरात्रि

  21. गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी

  22. मकर संक्रांति

  23. रथ यात्रा

  24. ओणम

  25. पोंगल

  26. श्री पंचमी/बसंत पंचमी

  27. विशु/वैशाखी/वैशाखड़ी/बहाग बिह्/मशाड़ी उगाड़ी/चैत्र शुक्लादि/चेती चांद/गुड़ी पडवा प्रथम नवरात्र/नौरोज/छठ पूजा/करवा चौथ ।
    3.2 यदि पहले ही अधिसूचित की जा चुकी किसी त्योहार से संबंधित छुट्टी, बाद में, ससाहांत अवकाश अथवा कार्यदिवस से भिन्न किसी और दिन पडे अथवा एक ही दिन एक से अधिक त्योहार पडे तो उसके स्थान पर कोई और छुट्टी नहीं की जाए ।

  28. इस कार्यालय-जापन के साथ संलग्न वैकल्पिक छुट्टियों की सूची दिल्ली/नई दिल्ली में स्थित केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों के लिए है। राज्यों की राजधानियों की समन्वय समितियाँ, स्थानीय अवसरों के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए, अपनी वैकल्पिक छुट्टियों की अलग सूची तैयार कर सकती हैं, किन्तु इस सूची में, ऊपर पैरा 3.1 में से 3 परिवर्तनीय छुट्टियाँ चुनने के बाद शेष रहे 9 अवसर शामिल किए जाने अपेक्षित हैं ।
    5.1 दिल्ली/नई दिल्ली में स्थित कार्यालयों के संबंध में चाँद दिखाई देने पर निर्भर करने वाली ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा, मुहर्हम और ईद-ए-मिलाद की छुट्टियों की तारीख के बारे में कोई परिवर्तन, यदि आवश्यक हुआ तो, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (पुलिस उपायुक, विशेष शाखा, दिल्ली पुलिस) से स्थिति पता करने के पश्चात्, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा अधिसूचित कर दिया जाएगा ।
    5.2 दिल्ली/नई दिल्ली से बाहर स्थित कार्यालयों के संबंध में राज्यों की राजधानियों की केन्द्रीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों को संबंधित राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों के निर्णय के आधार पर, ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा, मुहर्हम तथा ईद-ए-मिलाद की छुट्टियों की तारीख में, यदि आवश्यक हो तो, परिवर्तन करने का अधिकार है ।
    5.3 ऐसा हो सकता है कि उपर्युक अवसरों की तारीख में परिवर्तन, थोडे समय पहले ही अधिसूचित करना पडे। ऐसी स्थिति में छुट्टी की घोषणा, पत्र सूचना कार्यालय दूरदर्शन/आकाशवाणी/ समाचार पत्रों इत्यादि के माध्यम से की जाए तथा विभागाध्यक्ष/केन्द्रीय सरकार के कार्यालय, परिवर्तन की तारीख के बारे में किसी औपचारिक आदेश की प्रतीक्षा किए बिना ही ऐसी घोषणा के अनुसार कार्रवाई करे ।

  29. वर्ष 2014 के दौरान दीवाली (दीपावली), 23 अकूबर, 2014, बृहस्पतिवार (01कार्तिक) को पड़ रही है। कुछ राज्यों में यह अवसर (त्योहार) एक दिन पहले अर्थात् “नरक चतुर्दशी के दिन” मनाए जाने की प्रथा है। इसे ध्यान में रखते हुए, किसी राज्य में, केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में दीपावली की छुट्टी, दीपावली के दिन के स्थान पर नरक चतुर्दशी (दीपावली दिवस के स्थान पर) के दिन रखे जाने के प्रति कोई आपत्ति नहीं है, यदि उस राज्य में, राज्य सरकार के कार्यालयों में भी दीपावली की अनिवार्य छुट्टी के रूप में केवल उसी दिन की छुट्टी घोषित की गई हो ।

  30. औद्योगिक, वाणिज्यिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित, केन्द्रीय सरकारी संगठनों में, वर्ष में 16 छुट्टियाँ होंगी जिनमें तीन राष्ट्रीय छुट्टियाँ अर्थात् गणतंत्र-दिवस, स्वतंत्रता-दिवस और महात्मा-गांधी-जन्म-दिवस की छुट्टियाँ अनिवार्य होंगी। वर्ष 2014 की शेष छुट्टियाँ/अवसरों का निर्धारण, ऐसे प्रतिष्ठानों/संगठनों द्वारा ऊपर पैरा 3.2 के अधीन स्वयं ही किया जाए।

  31. संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन, छुट्टियों का निर्धारण, गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनुदेशों के अनुसार करें।

  32. विदेश स्थित भारतीय मिशनों के संबंध में, अवकाश दिवसों की संख्या को, इस विभाग के कार्यालय जापान संख्या-12/5/2002-जे.सी.ए., दिनांक 17.12.2002 में निहित अनुदेशों के अनुसार अधिसूचित किया जाए। दूसरे शब्दों में, उनके पास अपनी ही 13 (तेरह) छुट्टियों को चुनने का विकल्प, अनिवार्य छुट्टियों तथा सत्ताहांत के दिवसों पर पड़ने वाली छुट्टियों की सूची में शामिल तीन राष्ट्रीय छुट्टियों तथा महावीर जयंती की सूची में शामिल करने के बाद ही उपलब्ध होगा।

  33. बैंकों के संबंध में, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाएँ विभाग द्वारा जारी अनुदेशों के अनुसार छुट्टियों का विनियमन होगा।

M20140111

(अशोक कुमार)
उप सचिव (जेसीए)
दूरभाष : 23092589

अनुलग्नक :- छुट्टियों की सूची।
सेवा में,

  1. भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग।
  2. संघ लोक सेवा आयोग/केन्द्रीय सतर्कता आयोग/नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक/प्रधान मंत्री कार्यालय/लोक सभा सचिवालय/राज्य सभा सचिवालय/राष्ट्रपति सचिवालय/उप राष्ट्रपति सचिवालय/उच्चतम न्यायालय/उच्च न्यायालय/केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण/भारत का निर्वाचन आयोग/अल्पसंख्यक आयोग/राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग/केन्द्रीय सूचना आयोग/राष्ट्रीय महिला आयोग।
  3. कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय/गृह मंत्रालय के सभी संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालय।
  4. सचिव, कर्मचारी पक्ष, राष्ट्रीय परिषद् (जे.सी.एम.) 13 सी, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली।
  5. राष्ट्रीय परिषद (संयुक्त परामर्शदायी तंत्र) कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य।
  6. कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की विभागीय परिषद् (संयुक्त परामर्शदायी तंत्र) के कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य।
  7. केन्द्रीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों के अध्यक्ष/सचिव । (कल्याण अनुभाग से प्राप्त अद्यतन सूची के अनुसार)
  8. आयुक्त, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति।
  9. मंत्रिमंडल सचिव के निजी सचिव ।
  10. उप सचिव (समन्वय), दिल्ली सरकार सचिवालय, आई.जी.स्टेडियम, आई.टी.ओ., नई दिल्ली।
  11. प्रबंधक (भण्डारण) भारत सरकार, फार्म्स स्टोर, 166, लेनिन सराय, कोलकाता (10 अतिरिक्त प्रतियाँ सहित)।
  12. सभी राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिव।
  13. विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय, पी.टी.आई. बिल्डिंग, नई दिल्ली। (5 अतिरिक्त प्रतियाँ सहित)
  14. उप-निदेशक (बिल), मुद्रण निदेशालय, बी-विंग, निर्माण भवन, नई दिल्ली । (5 अतिरिक्त प्रतियाँ सहित)
  15. पोजिशनल एस्ट्रोनोमी सेन्टर, ब्लॉक -ए क्यू, प्लाट नं. 8, सेक्टर-V, साल्ट लेक, महोष बादन, कोलकाता-700091 ।
  16. सूचना एवं सुविधा केन्द्र, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (20 प्रतियाँ)।
  17. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) को इस अनुरोध सहित कि इस कार्यालय जापन को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की वेबसाईट (www.persmin.nic.in) पर डाल दें ।
  18. 100 अतिरिक्त प्रतियाँ।
    वर्ष 2014 के दौरान केन्द्र सरकार के दिल्ली/नई दिल्ली में स्थित प्रशासनिक कार्यालयों में रखी जाने वाली छुट्टियों की सूची
क्र.सं. छुट्टी तारीख शक संवत् की तारीख दिन
शक संवत् 1935
1. मिलाद-उन-नबी अथवा ईद-ए-
मिलाद (पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस)
14 जनवरी पौष 24 मंगलवार
2. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी माघ 06 रविवार
3. होली 17 मार्च फाल्गुन 26 सोमवार
शक संवत 1936
4. राम नवमी 08 अप्रैल चैत्र 18 मंगलवार
5. महावीर जयंती 13 अप्रैल चैत्र 23 रविवार
6. गुड फ्राइडे 18 अप्रैल चैत्र 28 शुक्रवार
7. बुद्ध पूर्णिमा 14 मई बैसाख 24 बुधवार
8. ईद-उल-फितर 29 जुलाई श्रावण 07 मंगलवार
9. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त श्रावण 24 शुक्रवार
10. जन्माष्टमी 18 अगस्त श्रावण 27 सोमवार
11. महात्मा गांधी जन्म दिवस 02 अक्तूबर अश्विन 10 बृहस्पतिवार
12. दशहरा 03 अक्तूबर अश्विन 11 शुक्रवार
13. ईद-उल-जुहा (बकरीद) 06 अक्तूबर अश्विन 14 सोमवार
14. दीवाली (दीपावली) 23 अक्तूबर कार्तिक 01 बृहस्पतिवार
15. मुहर्रम 04 नवम्बर कार्तिक 13 मंगलवार
16. गुरु नानक जन्म दिवस 06 नवम्बर कार्तिक 15 बृहस्पतिवार
17. क्रिसमस दिवस 25 दिसम्बर पौष 04 बृहस्पतिवार
वर्ष 2014 के दौरान केन्द्र सरकार के दिल्ली/नई दिल्ली में स्थित प्रशासनिक कार्यालयों में रखी जाने वाली वैकल्पिक छुट्टियों की सूची
क्र.सं. छुट्टी का नाम तारीख शक संवत् की तारीख ससाह का दिन
शक संवत् 1935
1. नव वर्ष दिवस 01 जनवरी पौष 11 बुधवार
2. गुरु गोविन्द सिंह जन्मदिवस 07 जनवरी पौष 17 मंगलवार
3. मकर संक्रान्ति 14 जनवरी पौष 24 मंगलवार
4. पोंगल 14 जनवरी पौष 24 मंगलवार
5. बसंत पंचमी/श्री पंचमी 04 फरवरी माघ 15 मंगलवार
6. गुरु रविदास जन्म दिवस 14 फरवरी माघ 25 शुक्रवार
7. शिवाजी जयंती 19 फरवरी माघ 30 बुधवार
8. स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती 24 फरवरी फाल्गुन 05 सोमवार
9. महा शिवरात्रि 27 फरवरी फाल्गुन 08 गुरुवार
10. होलिका दहन 16 मार्च फाल्गुन 25 रविवार
शक संवत् 1936
11. चैत्र शुक्लादि/गुडी पहवा/ उगाही/चेती चाँद 31 मार्च चैत्र 10 सोमवार
12. वैसाखी/ विशु / मेशादी 14 अप्रैल चैत्र 24 सोमवार
13. वैशाखादि (बंगाल)/बिहाग बिहु (असम) 15 अप्रैल चैत्र 25 मंगलवार
14. ईस्टर रविवार 20 अप्रैल चैत्र 30 रविवार
15. गुरु रबीन्द्रनाथ जयंती 09 मई वैसाख 19 शुक्रवार
16. हजरत अली का जन्म 13 मई वैसाख 23 मंगलवार
17. रथ यात्रा 29 जून आषाढ़ 08 रविवार
18. जमात-उल-विदा 25 जुलाई श्रावण 03 शुक्रवार
19. रक्षा बंधन 10 अगस्त श्रावण 19 रविवार
20. पारसी नव वर्ष दिवस/नौरीज़ 18 अगस्त श्रावण 27 सोमवार
21. गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी 29 अगस्त भाद्र 07 शुक्रवार
22. ओणम 07 सितम्बर भाद्र 16 रविवार
23. दशहरा (महा ससनी)
(अतिरिक्त)
01 अक्तूबर अभिन 09 बुधवार
24. दशहरा (महा अष्टमी)
(अतिरिक्त)
02 अक्तूबर अभिन 10 गुरुवार
25. दशहरा (महा नवमी) 03 अक्तूबर अभिन 11 शुक्रवार
26. महर्षि बाल्मीकि जयंती 08 अक्तूबर अभिन 16 बुधवार
27. करक चतुर्थी (करवा चौथ) 11 अक्तूबर अभिन 19 शनिवार
28. दीपावली (दक्षिण भारत) 22 अक्तूबर अभिन 30 बुधवार
29. नरक चतुर्दशी 22 अक्तूबर अभिन 30 बुधवार
30. गोवर्धन पूजा 24 अक्तूबर कात्तिक 02 शुक्रवार
31. भाई दूज 25 अक्तूबर कात्तिक 03 शनिवार
32. प्रतिहार षष्ठी अथवा सूर्य
षष्ठी (छठ पूजा)
29 अक्तूबर कात्तिक 07 बुधवार
33. गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस 24 नवम्बर अग्रहायण 03 सोमवार
34. क्रिसमस की पूर्व संध्या 24 दिसम्बर पौष 03 बुधवार