This circular announces an Inter-Ministry Wrestling Competition scheduled from March 12th to 13th, 2015, at Munni Ram Akhara, New Delhi. The competition will be held across various weight categories: 55 kg, 60 kg, 66 kg, 74 kg, 84 kg, 100 kg, and 100-120 kg. Ministries interested in participating are required to submit an entry fee of ₹20 per participant, along with the prescribed proforma, to the Central Civil Services Cultural and Sports Board by March 10th, 2015. Eligibility criteria and detailed regulations are available on the Ministry’s website (www.persmin.nic.in).
SOURCE PDF LINK :
Click to access Wrestling14-15.pdf
Click to view full document content
स॰19/01/2014-15-के॰सि॰से॰सां॰क्री॰बाँ॰ भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीडा बोर्ड
कमरा न॰ 361 ‘ब’ विंग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110 003
दिनांक :25-02-2015
परिपत्र
विषय : अंतर मंत्रालय कुश्ती प्रतियोगिता 2014-15
अंतर मंत्रालय कुश्ती प्रतियोगिता 2014-15 दिनांक 12 से 13 मार्च, 2015 से मुन्तीराम अखाड़ा, नई दिल्ली पर निम्नलिखित भार वर्ग मे आयोजित होने जा रही है:-
भार वर्ग :- 55 कि॰या॰, 60 कि॰या॰, 66 कि॰या॰, 74 कि॰या॰, 84 कि॰या॰, 100 कि॰या॰, 100 से 120 कि॰या॰
मंत्रालयों जो प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए रुचि रखते हैं 20/- रुपये (प्रति प्रतियोगी) फीस के साथ निर्धारित प्रोफार्मा में (पहले से ही परिचालित) केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीडा बोर्ड के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कमरा न॰ 361 ‘ब’ विंग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 मे जमा करवाये । प्रविष्टि के प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 10 मार्च, 2015 है ।
- नियमों और विनियमों भागीदारी, आदि के लिए पात्रता शर्तों पहले से ही सरकार के सभी मंत्रालयों के लिए परिचालित किया गया है. प्रतिभागिता / अंतर – मंत्रालय टूर्नामेंट / प्रोफार्मा में प्रविष्टि आदि भेजने के लिए तथा भाग लेने के लिए पात्रता की शर्तों के लिए नियमों और विनियमों के बारे में जानकारी. हमारे मंत्रालय की वेबसाइट (www.persmin.nic.in) पर उपलब्ध है ।
(राज बग्गा)
अनुभाग अधिकारी
मंत्रालयों / विभागों मे सभी कल्याण अधिकारी.
जगबीर सिंह, (9811605489) संयोजक (कुश्ती)