This circular announces the Inter-Ministry Wrestling Competition 2013-14, scheduled to take place from November 21st to 22nd, 2013, at the K.C.S.S.B. Brass Avenue Sports Complex in New Delhi. The competition will be held across various weight categories, including 55kg, 60kg, 66kg, 74kg, 84kg, 100kg, and 100-120kg. Ministries interested in participating are required to submit a fee of ₹20 per competitor along with the prescribed proforma, which has been previously circulated. The last date for submitting entries is November 18th, 2013. Further details regarding eligibility criteria, rules, and regulations are available on the Ministry’s website (www.persmin.nic.in).
SOURCE PDF LINK :
Click to access IMWrestling.pdf
Click to view full document content
स०19/01/2013-14-के॰सि॰से॰सां॰क्री॰बाँ॰
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीडा बोर्ड
कमरा न० 361 ‘ब’ विंग , लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110 003
दिनांक : 01.11.2013
परिपत्र
विषय : अंतर मंत्रालय कुश्ती प्रतियोगिता 2013-14
अंतर मंत्रालय कुश्ती प्रतियोगिता 2013-14 का प्रारंभ दिनांक 21 से 22 नवंबर, 2013 से के॰सि॰से॰सां॰क्री॰बाँ॰ के ब्रासी एवेन्यू खेल परिसर, नई दिल्ली पर निम्नलिखित भार वर्ग मे आयोजित होने जा रही है:-
भार वर्ग :- 55 कि॰या॰, 60 कि॰या॰, 66 कि॰या॰, 74 कि॰या॰, 84 कि॰या॰, 100 कि॰या॰, 100 से 120 कि॰या॰
मंत्रालयों जो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रुचि रखते हैं 20/- रुपये (प्रति प्रतियोगी) फीस के साथ निर्धारित प्रोफार्मा में (पहले से ही परिचालित) केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीडा बोर्ड के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग,कमरा न० 361 ‘ब’ विंग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली110003 मे जमा करवाये । प्रविष्टि के प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 18 नवंबर, 2013 है ।
- नियमों और विनियमों भागीदारी, आदि के लिए पात्रता शर्तों पहले से ही सरकार के सभी मंत्रालयों के लिए परिचालित किया गया है. प्रतिभागिता / अंतर – मंत्रालय टूर्नामेंट / प्रोफार्मा में प्रविष्टि आदि भेजने के लिए तथा भाग लेने के लिए पात्रता की शर्तों के लिए नियमों और विनियमों के बारे में जानकारी. हमारे मंत्रालय की वेबसाइट(www.persmin.nic.in) पर उपलब्ध है ।
(सत्यू बग्गा)
अनुभाग अधिकारी
मंत्रालयों / विभागों में सभी कल्याण अधिकारी.
संयोजक (कुश्ती) (9811605489)