This circular announces the Inter-Ministry Football Competition 2015-16, scheduled to begin on September 21, 2015, at the K.S.S.S.K.B.’s Vinay Marg Sports Complex. Ministries interested in participating are required to submit a fee of ₹500 along with the prescribed proforma, which has been previously circulated. The last date for submitting entries is September 21, 2015, and each ministry can only enter one team. Entries without the required fee will not be accepted, and must be submitted with a signed proforma by the Welfare Officer. Teams should consist of no more than 16 members (excluding the manager). Eligibility criteria and rules are available on the Ministry’s website (persmin.nic.in).
SOURCE PDF LINK :
Click to access IMFOOTBALL2015-16.pdf
Click to view full document content
स०09/01/2015-16-कै०सि०से०सां०क्री०बाँ०
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीडा बोर्ड
कमरा न० 361 ‘ब’ विंग , लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110 003
दिनांक : 03.09.2015
परिपत्र
विषय : अंतर मंत्रालय फुटबाल प्रतियोगिता 2015-16
अंतर मंत्रालय फुटबाल प्रतियोगिता 2015-16 का प्रारंभ दिनांक 21 सितंबर, 2015 से के०सि०से०सां०क्री०बाँ० के विनय मार्ग खेल परिसर पर होने जा रहा है, मंत्रालयों जो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रुचि रखते हैं 500 रुपये की फीस के साथ निर्धारित प्रोफार्मा में (पहले से ही परिचालित) केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीडा बोर्ड के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कमरा न० 361 ‘ब’ विंग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 मे जमा करवाये । प्रविष्टि के प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2015 है । एक मंत्रालय से केवल एक ही टीम प्रतियोगिता मे हिस्सा ले सकती है।
- कोई भी प्रविष्टि (Entry) बिना फीस के स्वीकार नही की जाएगी । संबन्धित कल्याण अधिकारी (Welfare Officer) के हस्ताक्षरयुक्त निर्धारित प्रपत्र मे प्रविष्टि उपर्युक्त अंतिम तिथि तक या उससे पहले इस कार्यालय मे पाहुच जानी चाहिए । टीम के सदस्यों की संख्या (मैनेजर को छोड़ कर) 16 से अधिक नही होनी चाहिए ।
- नियमों और विनियमों भागीदारी, आदि के लिए पात्रता शर्तो पहले से ही सरकार के सभी मंत्रालयों के लिए परिचालित किया गया है. प्रतिभागिता / अंतर – मंत्रालय टूर्नामेंट / प्रोफार्मा में प्रविष्टि आदि भेजने के लिए तथा भाग लेने के लिए पात्रता की शर्तो के लिए नियमों और विनियमों के बारे में जानकारी. हमारे मंत्रालय की वेबसाइट(persmin.nic.in) पर उपलब्ध हैं.
सहायक सचिव (कै०सि०से०सां०क्री०बाँ०)
मंत्रालयों / विभागों में सभी कल्याण अधिकारी.
श्री वी० सी० भ्रह०, संयोजक (फुटबाल) (9810658686)