Inter-Cadre Deputation of Nitishwar Kumar, IAS to Jammu and Kashmir

I

This notification announces the approval of the central government for the inter-cadre deputation of Nitishwar Kumar, an IAS officer from the Uttar Pradesh cadre (1996 batch), to the Jammu and Kashmir Union Territory. The deputation is sanctioned for a period of one year, or until further orders, with the consent of both the Uttar Pradesh state government and the Ministry of Home Affairs. This action is taken under the powers conferred by Rule 6(1) of the Indian Administrative Service (Recruitment) Rules, 1954.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 25mz3t2.pdf

Click to view full document content



(भारत के राजपत्र के भाग -1, खण्ड -2 में प्रकाशनार्थ)
सं.13017/25/2020-अ.भा.से.(I)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली
दिनांक: 5 सितंबर, 2020

अधिसूचना

भारतीय प्रशासनिक सेवा (संवर्ग) नियमावली,1954 के नियम 6(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार और गृह मंत्रालय की सहमति से केन्द्र सरकार नीति में छूट देते हुए श्री नितीश्वर कुमार, आईएएस (उत्तर प्रदेश:1996) की पदभार ग्रहण करने की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए अथवा अगले आदेशों, जो भी पहले हों, के लिए उत्तर प्रदेश संवर्ग से जम्मू और कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र में अंतरसंवर्गीय प्रतिनियुक्ति हेतु एतदद्‌वारा अनुमोदन दे दिया है।

(उदय भान सिंह)
अवर सचिव, भारत सरकार

सेवा में,

प्रबंधक,
भारत सरकार मुद्रणालय,
मिंटो रोड,
नई दिल्ली।