Indian Police Service (Pay) Amendment Rules, 2017 – Haryana

I

This document details amendments to the Indian Police Service (Pay) Rules, 2016, specifically concerning the pay levels for various positions within the Haryana Police Department. It outlines the revised pay matrix levels for ranks ranging from Director General of Police to Superintendents of Police, including specialized roles like those in intelligence, security, and administration. The notification, issued on February 1, 2017, updates the schedule II of the Indian Police Service (Pay) Rules, 2016, and specifies the effective date of these changes.

SOURCE PDF LINK :

Click to access GSR-84E-01022017-Hindi.pdf

Click to view full document content


अग्रिमूचना

नई दिल्ली, 1 फरवरी, 2017 सा.का.नि. 84(ज).—अखिल भारतीय सेवा अधिनियम, 1951 (1951 का 61) की धारा 3 की उप धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केन्द्रीय सरकार हरियाणा सरकार के परामर्श से भारतीय पुलिस सेवा (वेतन) नियमावली, 2016 में आगे और संशोधन करने के लिए एतद्वारा निम्नलिखित नियम बनाती है, अर्थात् :-

  1. (1) इन नियमों की भारतीय पुलिस सेवा (वेतन) संशोधन नियमावली, 2017 कहा जा सकेगा। (2) ये नियम शासकीय राजपत्र में इनके प्रकाशन की तारीख को प्रवृत्त होंगे।
  2. भारतीय पुलिस सेवा (वेतन) नियमावली, 2016, अनुसूची II में, – (क) तालिका में राज्य सरकारों के अधीन भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ वेतनमान से ऊपर के वेतन वाले पदों से संबंधित -भाग क में, प्रथम कॉलम में आने वाली “हरियाणा” प्रविष्टि तथा दूसरे कॉलम में आने वाली तद्नुरूपी प्रविष्टियों के लिए निम्नलिखित प्रतिस्थापित किया जाएगा, नामतः- “हरियाणा
पुलिस महानिदेशक, हरियाणा ये मैट्रिक्स में स्तर 17
पुलिस महानिदेशक, कारागार ये मैट्रिक्स में स्तर 16
पुलिस अपर महानिदेशक, मतर्कता ये मैट्रिक्स में स्तर 15
सीजी, एचजी एवं निदेशक सीडी ये मैट्रिक्स में स्तर 15
अपर पुलिस महानिदेशक – कानून एवं व्यवस्था ये मैट्रिक्स में स्तर 15
अपर पुलिस महानिदेशक-प्रशासन ये मैट्रिक्स में स्तर 15
अपर पुलिस महानिदेशक-सीआईडी ये मैट्रिक्स में स्तर 15
अपर पुलिस महानिदेशक, राज्य अपराध शाखा ये मैट्रिक्स में स्तर 15
पुलिस महानिरीक्षक, प्रशासन ये मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस महानिरीक्षक, हरियाणा पुलिस अकादमी ये मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिण रेंज रेवाड़ी ये मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस इंस्पेक्टर जनरल करनाल रेंज ये मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस इंस्पेक्टर जनरल, हिसार रेंज ये मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस इंस्पेक्टर जनरल, रोहतक रेंज ये मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस आयुक्त, गुड़गांव ये मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद ये मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे एवं कमांडो ये मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस महानिरीक्षक, आधुनिकीकरण ये मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस महानिरीक्षक, दूरसंचार ये मैट्रिक्स में स्तर 14

पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा पे मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस आयुक्त, अंबाला-पंचकूला पे मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था पे मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस महानिरीक्षक, एसवीबी पे मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस इंस्पेक्टर जनरल, राज्य अपराध शाखा पे मैट्रिक्स में स्तर 14
पुलिस उप महानिरीक्षक – प्रशासन पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
पुलिस उप महानिरीक्षक – होम गार्ड पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
पुलिस उप महानिरीक्षक – राज्य सतर्कता ब्यूरो पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
पुलिस उप महानिरीक्षक – सुरक्षा पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
पुलिस उप महानिरीक्षक, राज्य अपराध शाखा पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुड़गांव पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
संयुक्त पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
पुलिस उप महानिरीक्षक, सीआईडी पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
पुलिस उप महानिरीक्षक, आईआरबी पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
संयुक्त पुलिस आयुक्त, यातायात, गुड़गांव पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
संयुक्त पुलिस आयुक्त, अंबाला-पंचकूला पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
पुलिस उप महानिरीक्षक, पीटीएम सुनारिया पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
पुलिस उप महानिरीक्षक, सशख पुलिस हरियाणा पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
पुलिस उप महानिरीक्षक, राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए
पुलिस उप महानिरीक्षक, महिलाओं के विरुद्ध अपराध पे मैट्रिक्स में स्तर 13ए”

(ख) वेतन के अतिरिक्त विशेष भाले वाले पदों सहित राज्य सरकार के अधीन भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ वेतनमान में वेतन वाले पदों से संबंधित भाग ख में, तालिका में हरियाणा के अधीन आने वाली प्रविष्टियों के लिए निम्नलिखित प्रतिस्थापित किया जाएगा,-
img-0.jpeg


पुलिस अधीक्षक -रेवाड़ी
पुलिस अधीक्षक -रोहतक
पुलिस अधीक्षक – सिरसा
पुलिस अधीक्षक – सोनीपत
पुलिस अधीक्षक – यमुनानगर
पुलिस अधीक्षक -मेवात
पुलिस अधीक्षक – पलवल
पुलिस अधीक्षक -राज्य सतर्कता ब्यूरो
पुलिस कमांडेंट, सशख्य, पुलिस हरियाणा
पुलिस अधीक्षक -सुरक्षा
पुलिस अधीक्षक, भर्ती प्रशिक्षण केन्द्र
पुलिस अधीक्षक, राज्य अपराध शाखा
पुलिस अधीक्षक -रेलवे
पुलिस अधीक्षक -खुफिया
सहायक पुलिस महानिरीक्षक – व्यवस्था
पुलिस उपायुक्त-मुख्यालय, गुडगांव
पुलिस उपायुक्त, फरीदाबाद
सहायक पुलिस महानिरीक्षक – प्रशासन
पुलिस अधीक्षक – यातायात
पुलिस अधीक्षक – कमांडो
पुलिस उपायुक्त, अंबाला, देहात)
पुलिस उपायुक्त, अंबाला-पंचकुला
पुलिस उपायुक्त, यातायात, गुडगांव
पुलिस अधीक्षक, महिलाओं के विरुद्ध अपराध”

[फा. सं. 11052/03/2016-अ.भा.से.-II (ख)]
राजेश कुमार यादव, अवर सचिव

टिप्पणी : प्रधान नियम, तारीख 23 सितम्बर, 2016 की सा.का.नि.सं. 910(अ) के तहत भारत के असाधारण राजपत्र में प्रकाशित किए गए थे।