Indian Administrative Service (Commutation of Pensions) Amendment Regulations, 2013

I

This document announces the notification of the Indian Administrative Service (Commutation of Pensions) Amendment Regulations, 2013, which were published in the Gazette of India. These amendments modify the existing regulations concerning the commutation of pensions for IAS officers, introducing revised tables and provisions for calculating these amounts. Notably, the amendments address the retroactive application of revised pay scales and pension calculations, particularly for officers who retired between January 2006 and September 2008. The document also includes specific provisions for cases involving the upward revision of pensions and clarifies the application of these regulations to different scenarios and dates. Furthermore, it mandates changes in the wording of certain forms and provides a list of previous amendments to the main regulations.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 29018_16_2012-AIS-II-17102013-Hindi.pdf

Click to view full document content


No.29018/16/2012-AIS(II)
Government of India
Ministry of Personnel, Public Grievances and Pension
(Department of Personnel \& Training)

North Block, New Delhi
Dated: $\mathrm{A} / 10 / 2013$

The Chief Secretaries of all the State Governments and UTs.

Subject: Notification regarding Indian Administrative Service (Commutation of Pensions) Amendment Regulations, 2013.

Sir/Madam,
I am directed to forward herewith a copy of Indian Administrative Service (Commutation of Pensions) Amendment Regulations, 2013 notified in the Gazette of India (extraordinary) vide G.S.R. No. 647(E) dated 20/09/2013, for necessary action.

Yours faithfully,

Manoj Kumar Dwivedi
Director(Services)
011-23092483

Encls. : As above.
Copy for information and necessary action to :

  1. All Ministries/Departments of Government of India.
  2. NIC, DOPT – with the request to put on this circular on the website (Home page $>$ Gazette Notification $>$ Services \& Vigilance $>$ Services Division).

img-0.jpeg

असाधारण EXTRAORDINARY

भाग II—खण्ड 3—उप-खण्ड (i) PART II—Section 3—Sub-section (i)

प्राधिकार से प्रकाशित PUBLISHED BY AUTHORITY

सं. 485] नई दिल्ली, शुक्रवार, सितम्बर 20, 2013/भाद्र 29, 1935
No. 485] NEW DELHI, FRIDAY, SEPTEMBER 20, 2013/BHADRA 29, 1935

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

अभिसूचना

नई दिल्ली, 20 सितम्बर, 2013

सा.का.नि. 647(अ) —अखिल भारतीय सेवाएँ अधिनियम, 1951 (1951 का 61) की उप-धारा (1), जिसे धारा 3 की उप-धारा (1ए) के साथ पढ़ा जाए, में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा अखिल भारतीय सेवाएँ (मूल्य सह सेवानिवृत्ति लाभ) नियम, 1958 के नियम 25 के अनुसरण में भारत सरकार संबंधित राज्य सरकारों से परामर्श के उपरांत अखिल भारतीय सेवाएँ (पेंशन का सारांशीकरण) विनियम, 1959 में और संशोधन करते हुए निम्नलिखित विनियम बनाती है, अर्थात् :-

  1. (1) इन विनियमों को अखिल भारतीय सेवाएँ (पेंशन का सारांशीकरण) संशोधन विनियमों, 2013 कहा जा सकेगा ।
  2. (2) ये विनिमय 2 सितम्बर, 2008 से लागू माने जाएंगे ।
  3. अखिल भारतीय सेवाएँ (पेंशन का सारांशीकरण) विनियम, 1959 (इसके बाद इन विनियमों को उक्त विनियम कहा जाएगा) विनियम 3 में –
  4. (क) उप-विनियम (1) में –
  5. (i) द्वितीय परंतुक को निम्नलिखित परंतुकों से प्रतिस्थापित किया जाएगा, अर्थात् :— “बशर्ते कि यदि सेवा का कोई सदस्य जनवरी 2006 के प्रथम दिन और सितंबर, 2008 के प्रथम दिन के बीच सेवानिवृत्त हो रहा हो, तो पूर्व-संशोधित वेतनमान का विकल्प दिया हो, तो ऐसे मामले में पेंशन का सारांशीकरण जनवरी, 2006 के प्रथम दिन से पूर्व में लागू नियमों और आदेशों के नियमानुसार देय होगा” :

“बशर्ते यह भी कि सेवा के वे सदस्य जिनकी पेंशन का सारांशीकरण जनवरी, 2006 के प्रथम दिन अथवा उसके पश्चात् परंतु सितम्बर, 2008 के दूसरे दिन के पूर्व देय हो गया हो, पूर्व संशोधित वेतन अथवा पेंशन के आधार पर पेंशन के सारांशीकरण के भुगतान हेतु पूर्व संशोधित सारांशीकृत मूल्यांकन तालिका को प्रयोग में लाया जाएगा और ऐसे पेंशनभोगियों के संबंध में इन विनियमों के साथ संलग्न पेंशन हेतु सारांशीकृत मूल्यांकन की संशोधित तालिका को भूतलक्षी प्रभाव से वेतन संशोधन तथा पेंशन के लिए सारांशीकरण हेतु देय पेंशन की अतिरिक्त राशि के सारांशीकरण हेतु प्रयोग में लाया जाएगा”;
(ख) उप-विनियम (2) हेतु, निम्नलिखित उप-विनियम को प्रतिस्थापित किया जाएगा, अर्थात् :-
” (2) यदि पेंशन के भाग को सारांशीकृत किया जाता है और उसका परिणाम स्पए का भाग है, तो स्पए के ऐसे भाग को सारांशीकरण के प्रयोजनार्थ नज़रअंदाज कर दिया जाएगा”
(3) इन विनियमों के विनियम 4क में तीसरे परंतुक के बाद निम्नलिखित परंतुक जोड़ा जाएगा, नामत:-
“बशर्ते यह भी कि यदि सारांशीकृत राशि का भुगतान, पेंशन के उपर्यमुखी संशोधन के लिए एक से अधिक अवसरों पर किया गया था तो पेंशन की संबंधित सारांशीकृत राशि को संबंधित तिथि से 15 वर्ष पूरे होने के उपरांत पुनःबहाल कर दिया जाएगा”
(4) इन विनियमों के विनियम 4क के पश्चात् निम्नलिखित विनियम अंतःस्थापित किया जाएगा, नामत:-
“4ख अंतिम पेंशन का भूतलक्षी प्रभाव से संशोधन-सेवा का कोई सदस्य जिसने अपनी अंतिम पेंशन के कुछ प्रतिशत का सारांशीकरण किया हो, और सारांशीकरण के उपरांत उसकी पेंशन संशोधित हो गई हो और सरकार के निर्णय के फलस्वरूप भूतलक्षी प्रभाव से बढ़ गई हो तो सेवा के सदस्य को बढ़ी हुई पेंशन के संदर्भ में निर्धारित सारांशीकृत मूल्य और पहले से प्राधिकृत सारांशीकृत मूल्य के अंतर का भुगतान किया जाएगा । अंतर के भुगतान हेतु आवेदक को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है:
“बशर्ते कि, ऐसे आवेदक के मामले में जिसने सिविल सर्जन अथवा किसी जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा फिट घोषित किए जाने के उपरांत अपनी मूल पेंशन का कुछ प्रतिशत सारांशीकृत किया हो, जो छह हजार स्पए से अधिक नहीं है और पेंशन के भूतलक्षी प्रभाव से बढ़ने के परिणामस्वरूप वह प्रतिमाह छह हजार स्पए से अधिक की राशि को सारांशीकृत करवाने हेतु पात्र हो गया हो तो उसे बिना अन्य चिकित्सा जांच के छह हजार प्रतिमाह का सारांशीकृत मूल्य और मूल वेतन की सारांशीकृत मूल्य के प्रतिशत के मध्य का अंतर देय होगा । छह हजार स्पए प्रतिमाह से अधिक किसी राशि के सारांशीकरण को नए सारांशीकरण के रूप में लिया जाएगा और तभी दिया जाएगा जब चिकित्सा बोर्ड द्वारा जांच कर ली जाएगी”।
(5) इन विनियमों के विनियम 5 में, उप विनियम (5) में, टिप्पणी में शब्दों “अथवा भाग” जहां भी कहीं आएगा उसका लोप कर दिया जाएगा ।
(6) इन विनियमों के विनियम 7क में, –
(क) उप विनियम (1) में “राज्य” शब्द का लोप कर दिया जाएगा;
(ख) उप विनियम (3) में निम्नलिखित परंतुक को अंतःस्थापित किया जाएगा, नामत:
“बशर्ते कि अधिवर्षिता पर सेवानिवृत्ति के मामले में उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि की अगली तिथि से पेंशन का सारांशीकरण हो जाएगा यदि उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति से पूर्व सारांशीकरण हेतु आवेदन किया है” ।


(7) इन विनियमों की अनुसूची ख के लिए निम्नलिखित अनुसूची को प्रतिस्थयित किया जाएगा, अर्थात्:-

अनुसूची ‘ख’
एक रूपए प्रतिमाह की पेंशन हेतु सारांशीकृत मूल्यांकन
1 जनवरी, 2006 से प्रभावी
[देखें विनियम 7(2)]

अगले जन्म
दिवस पर
आयु
खरीदे गए वर्षो की
संख्या के रूप में
अभिव्यक्त
सारांशीकृत मूल्य
अगले
दिवस पर
आयु
खरीदे गए वर्षो की
संख्या के रूप में
अभिव्यक्त
सारांशीकृत मूल्य
अगले जन्म
दिवस पर
आयु
खरीदे गए वर्षो की
संख्या के रूप में
अभिव्यक्त
सारांशीकृत मूल्य
20 9.188 41 9.075 62 8.093
21 9.187 42 9.059 63 7.982
22 9.186 43 9.040 64 7.862
23 9.185 44 9.019 65 7.731
24 9.184 45 8.996 66 7.591
25 9.183 46 8.971 67 7.431
26 9.182 47 8.943 68 7.262
27 9.180 48 8.913 69 7.083
28 9.178 49 8.881 70 6.897
29 9.176 50 8.846 71 6.703
30 9.173 51 8.808 72 6.502
31 9.169 52 8.768 73 6.296
32 9.164 53 8.724 74 6.085
33 9.159 54 8.678 75 5.872
34 9.152 55 8.627 76 5.657
35 9.145 56 8.572 77 5.443
36 9.136 57 8.512 78 5.229
37 9.126 58 8.446 79 5.018
38 9.116 59 8.371 80 4.812
39 9.103 60 8.287 81 4.611
40 9.090 61 8.194

[आधार: एलआईसी (94-96) अंतिम तालिकाएं तथा $8.00 \%$ ब्याज]

व्याख्यात्मक ज्ञापन

छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन के कारण यह आवश्यक हो गया है कि जब से छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को प्रभावी बनाया गया है उस तिथि से प्रस्तावित संशोधनों को भूतलक्षी प्रभाव से लागू किया जाए । यह प्रमाणित किया जाता है कि प्रस्तावित संशोधनों को भूतलक्षी प्रभाव से लागू करने से किसी भी व्यक्ति के हितों को हानि नहीं पहुंचेगी ।


पेंशन के समस्त सारांशीकरण जो 2 सितम्बर, 2008 से देय हो गई है, के लिए इन नियमों के साथ संलग्न पेंशन के लिए सारांशीकृत मूल्य की संशोधित तालिका का प्रयोग किया जाएगा और उन पेंशनभोगियों के मामले मे जिनकी परिपक्व का सारांशीकरण 1 जनवरी, 2006 को अथवा इसके उपरांत परंतु 2 सितम्बर, 2008 से पूर्व देय हो गया हो को पूर्व- संशोधित वेतन अथवा पेंशन पर आधारित पेंशन के सारांशीकरण का भुगतान करने के लिए पूर्व संशोधित पेंशन के सारांशीकृत मूल्य तालिका का प्रयोग किया जाएगा और ऐसे पेंशनभोगियों के संबंध मे इन नियमों के साथ संलग्न पेंशन सारांशीकृत मूल्य की संशोधित तालिका का पेंशन की अतिरिक्त राशि के सारांशीकरण जो वेतन और पेंशन के भूतलक्षी संशोधन के परिणाम स्वरूप सारांशीकरण हेतु देय हो गया है, के लिए प्रयोग किया जाएगा । (8) इन विनियमों के साथ संलग्न फार्म घ एवं ङ मे आने वाले “भाग” शब्द को “प्रतिशतता” द्वारा प्रति:स्थापित किया जाएगा । [फा. सं. 29018/21/2012-एआईएसs-II] मनोज कुमार द्विवेदी, निदेशक (सेवाएं) पाद टिप्पणी:- मुख्य विनियम भारत के राजपत्र मे दिनांक 24.06.1959 के सा.का.नि. संख्या 714 द्वारा प्रकाशित किए गए थे और तदनुसार संशोधित किए गए :-

क्र. सं. सा.का.नि. संख्या तिथि
1. 177 20.02 .60
2. 1197 17.09 .77
3. $227(3)$ 06.04 .78
4. 941 14.07 .97
5. 718 19.12 .97
6. $779(3)$ 21.11 .02