This office memorandum details the implementation of ‘Anubhav’, an online system developed for retiring government employees to document their experiences and achievements during their service. It instructs ministries and departments to assist their retiring canteen staff in utilizing this system to upload their experiences onto the ‘Anubhav’ portal (persmini.nic.in). The memorandum references previous directives issued on February 19, 2015, and March 5, 2015, regarding the application of this system, and emphasizes that departmental canteen employees fall under the General Central Service (GCS) category.
SOURCE PDF LINK :
Click to access ANUBHAV00024fdot.pdf
Click to view full document content
सं० 9/6/2015-निदे (कँ०)
भारत सरकार
कार्मिक लोकशिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक तथा प्रशिक्षण विभाग
तृतीय तल, लोकनायक भवन, खानमार्किट, नई, दिल्ली-110003 दिनांक 19 मार्च, 2014
कार्यालय ज्ञापन
विषय : “अनुभव” – सेवा के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्य की जानकारी प्रदान करना विभागीय कँटीनों से सेवानिवृत्त हो रहे सरकारी कर्मचारी द्वारा विवरण प्रस्तुत करना।
सेवा निवृत्त हो रहे सरकारी कर्मचारी द्वारा सेवा मे दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्य विवरण प्रस्तुत करने के लिए अनुभव नामक एक आनलाईन प्रणाली विकसति की गई है । सेवनिवृत्त हो रहे कर्मचारी, मंत्रालयो/विभगों के कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षी द्वारा इसके अप्लीकेशन के प्रयोग से संबधित निर्देश इस मंत्रालय के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा कार्यालय ज्ञापन सं० 4/2/2013-पी एंड पी डब्लू (समन्वय) दिनांक 19.2.2015 तथा 5. 3.2015 के अन्तर्गत जारी किये गये हैं जो कि persmini.nic.in की website पर उपलब्ध है ।
- कृपया उपरोक्त निर्देशों को आपके मंत्रालय तथा आपके आधीनस्त अन्य कार्यालयों के अन्तर्गत विभागीय कँटीन कर्मचारी जो कि निकट भविष्य में सेवानिर्वत होने वाले हैं उनके द्वारा उनके अनुभवों को आनलाईन प्रणाली में अंकित कराने में उनकी सहायता की जाय । विभागीय कँटीन कर्मचारी जनरल सैन्टरल सर्विस (जी सी एस) की श्रेणी में आते हैं । आपसे अनुरोध है कि विभागीय कँटीन से सेवा निवृित्त होने वाले कर्मचारियो का उनकी सेवा काल में जो अनुभव होगा उसका “अनुभव” पौटल पर लोड कराने में उनकी सहायता प्रदान करें ।
प्र.लॉगि
(प्रतिमा त्यागी)
निदेशक (कँटीन्स)
भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग