Hindi Day Message from V. Narayanasamy

H

This message from the Minister of State in the Prime Minister’s Office, emphasizes the importance of Hindi as India’s most spoken language and its role in national unity. It highlights Hindi’s ability to adapt and its significant contribution to India’s independence and integrity. The message commemorates Hindi Diwas on September 14th, the day Hindi was adopted as the official language of the Union of India. It urges all departments and employees to actively promote the use of Hindi in government work, encourage its use in daily correspondence, and foster confidence in using the language. The message concludes with a call to collectively uphold the official language policy and enhance national pride through the increased use of Hindi in official matters.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 11011_3_2005-Hindi-I.pdf

Click to view full document content


वे. नारायणसामी
V. NARAYANASAMY

राज्यमंत्री
प्रधानमंत्री कार्यालय,
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
भारत सरकार
Minister of State
Prime Minister’s Office,
Personnel, Public Grievances \& Pensions,
Government of India
नई दिल्ली, दिनांक 8 सितम्बर, 2011

संदेश

हिन्दी भारत की सर्वाधिक बोली व समझी जाने वाली समृद्ध, सरल तथा उपयोगी भाषा है जिसमें किसी भी भाषा को आत्मसात करने की अद्भुत क्षमता है । भारतवर्ष को स्वतंत्र कराने व इसके निर्माण में हिन्दी भाषा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है । इतना ही नहीं, विविधताओं के बावजूद राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने में हिन्दी भाषा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । इन्हीं विशिष्टताओं के कारण संविधान सभा ने 14 सितम्बर, 1949 को हिन्दी को भारत संघ की राजभाषा स्वीकार किया था ताकि देश का सरकारी कामकाज आम लोगों की भाषा में किया जाए ।
2. 14 सितम्बर, 2011 को हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर मैं, अपने मंत्रालय के सभी विभागों, संबद्ध कार्यालयों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से यह अपील करता हूं कि राजभाषा हिन्दी की प्रगति के लिए सच्चे मन से प्रयास करें और एक-दूसरे पर निर्भर हुए बिना अपने-अपने स्तर पर सरकारी कामकाज में अधिक-से-अधिक हिन्दी का प्रयोग करें । अपने दैनिक पत्राचार में साधारण बोलचाल की भाषा के सरल शब्दों का प्रयोग करें । आप सभी को स्वयं के भीतर विश्वास जगाना होगा कि आपको काफी हिन्दी आती है, उसी के आधार पर हिन्दी में लिखना शुरु कर दीजिए, आप देखेंगे कि कुछ दिनों के अभ्यास से आपकी भाषा लिखरने लगेगी ।
3. तो आइए, हिन्दी-दिवस के शुभ अवसर पर हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि हम राजभाषा नीति के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए अपना अधिक-से-अधिक सरकारी कामकाज हिन्दी में करेंगे और आत्मगौरव का अनुभव करते हुए देश का गौरव बढ़ाएंगे ।
(वे. नारायणसामी)1. कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग तथा प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग) के सभी अधिकारी, प्रभाग व अनुभाग !
2. मंत्रालय के सभी संबद्ध कार्यालय, अन्य कार्यालय और अधीनस्थ कार्यालय ।
3. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, नॉर्थ ब्लॉक को इस अनुरोध के साथ कि वे इसे इस विभाग की वेबसाइट www.persmin.nic.in एवं www.intramop.nic.in पर डलवा दें ।