Government Order Regarding Re-allocation of Teachers to Uttar Pradesh Based on Medical Grounds

G

This document communicates a decision made by the Government of India concerning the re-allocation of two individuals, Shri Bachchu Singh (Principal, Government Inter College, Lambgaon, Tehri Garhwal) and Shri Arun Kumar Panchal (Assistant Teacher, Government Inter College, Bidoli Pauri Garhwal, Uttarakhand). The decision, following a recommendation from a consultative committee on July 18, 2014, approves their transfer from Uttarakhand to Uttar Pradesh on medical grounds. Shri Bachchu Singh suffers from Bipolar Affective Disorder, and Shri Arun Kumar Panchal has Grade-3 CDO query CGN with hypertension. The directive is to inform the relevant departments and issue the necessary orders for this transfer as per the medical re-allocation policy.

SOURCE PDF LINK :

Click to access MX-M452N_20150518_174106.pdf

Click to view full document content



सं० 27/05/2014-एस०आर०एस० भारत सरकार कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग

तीसरा तल, लोकनायक भवन खान मार्किट, नई दिल्ली । दिनांक, 10.11.2014

10 NOV 2014

सेना में,

मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश शासन
सचिवालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

मुख्य सचिव,
उत्तराखंड शासन
सचिवालय, देहरादून
उत्तराखंड।

दिशयः-
दिनांक 18-07-2014 को आयोजित परामर्शीय समिति की संस्तुति की अनुपालन में श्री बच्चुसिंब, प्राध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज, लम्बगांव, टिहरी गडवाल एवं श्री अरूण कुमार पंचाल, सहायक शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज, विद्रोही पीरी गडवाल, उत्तराखंड का चिकित्सीय व्यथा नीति के अंतर्गत उत्तरप्रदेश राज्य आवंटन पर विचार।

महोदय,

उपर्युक्त दिशय के संबंध में मुझे यह कहने का विदेश हुआ है कि श्री बच्चुसिंब, प्रधानमंत्री राजकीय इंटर कॉलेज, लम्बगांव, टिहरी गडवाल एवं श्री अरूण कुमार पंचाल, सहायक शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज, विद्रोही पीरी गडवाल उत्तराखंड का चिकित्सीय व्यथा नीति के अंतर्गत उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश राज्य पुनरावंटन हेतु परामर्शी समिति की दिनांक 18-07-2014 को आयोजित बैठक में विचार किया गया। समिति की अवगत करवाया गया कि बच्चुसिंब, वर्तमान में बाईपोसर अपफेक्टिव डिसऑर्डर से ग्रसित हैं एवं श्री अरूण कुमार पंचाल, सीएके0डी0 हेड-3 कॉल क्वेरी सी0पी0एन0 विद डाइपरटेंशन से ग्रसित हैं। अतः समिति द्वारा संस्तुति की गई कि इन्हें चिकित्सीय व्यथा नीति का लाभ देते हुए उत्तर प्रदेश आवंटित किया जाये।

  1. भारत सरकार परामर्शी समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री बच्चुसिंब, प्राध्यापक एवं अरूण कुमार पंचाल, सहायक शिक्षक का राज्य पुनरावंटन चिकित्सीय व्यथा आवंटन नीति के अंतर्गत उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश राज्य के लिये किया जाता है।

  2. कार्मिक को इस निर्णय के बारे में सूचित किया जाए एवं तदनुसार उपर्युक्त आदेश पारित किया जाए।

  3. प्रमुख सचिव, उद्धव पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46 बहुखण्डी भवन, सचिवालय, लखनऊ।

  4. सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन विभाग, सचिवालय, देहरादून।
  5. श्री बच्चुसिंब, प्राध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज, लम्बगांव, टिहरी गडवाल।
  6. श्री अरूण कुमार पंचाल, सहायक शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज, विद्रोही पीड़ गडवाल उत्तराखंड।

10 NOV 2014 11/11/14 जारी किया/IS9UED