Government Notification Regarding Administrative Tribunals Act

G

This notification details amendments to the Administrative Tribunals Act, 1985, specifically concerning the application of Section 14 of the Act to various government-owned or controlled societies and statutory organizations. It specifies December 15, 2008, as the date from which these provisions will apply. The notification introduces new entries, numbered 156 through 191, listing these organizations along with their respective ministries or departments. These organizations span a wide range of sectors including heavy industry, steel, housing, urban poverty alleviation, tourism, railways, energy, mining, health, and education, many of which are designated as public sector undertakings, public limited companies, or autonomous bodies.

SOURCE PDF LINK :

Click to access P-13030_7_2008-AT(Hindi).pdf

Click to view full document content



img-0.jpeg

असाधारण EXTRAORDINARY भाग II—खण्ड 3—उप-खण्ड (ii) PART II—Section 3—Sub-section (ii) प्राधिकार से प्रकाशित PUBLISHED BY AUTHORITY

सं. 1691] No. 1691] नई दिल्ली, सोमवार, दिसम्बर 1, 2008/ अग्रहायन 10, 1930 NEW DELHI, MONDAY, DECEMBER 1, 2008/AGRAHAYANA 10, 1930

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) अधिसूचना नई दिल्ली, 1 दिसम्बर, 2008

का.आ. 2824(अ).—केन्द्रीय सरकार, प्रशासनिक अधिकरण अधिनियम, 1985 (1985 का 13) की धारा 14 की उप-धारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, 15 दिसम्बर, 2008 को उस तारीख के रूप में विनिर्दिष्ट करती है जिसको और जिससे ही उक्त अधिनियम की धारा 14 की उप-धारा (3) के उपबंध, नीचे उल्लिखित उन संगठनों को, जो सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन सोसाइटियां और कानूनी संगठन हैं, लागू होंगे और कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) भारत सरकार की अधिसूचना संख्या सा.का.नि. 730(अ) तारीख 2 मई, 1986 में निम्नलिखित संशोधन करती है, अर्थात् :—

उक्त अधिसूचना की अनुसूची में क्रम संख्यांक 155 और उससे संबंधित प्रविष्टियों के पश्चात् निम्नलिखित क्रम संख्यांक और प्रविष्टियां क्रमश: जोड़ी जाएंगी, अर्थात् :—

क्र.सं. निगम/सोसाइटी/अन्य प्राधिकरण का नाम दर्जा
(1) (2) (3)
156 तुंगभद्रा इस्पात उत्पाद लिमिटेड भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय के अधीन पब्लिक लिमिटेड कम्पनी
157 भारतीय स्पॉज इस्पात लिमिटेड इस्पात मंत्रालय के अधीन पब्लिक लिमिटेड कम्पनी
158 आवास और शहरी विकास निगम आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
159 हिन्दुस्तान प्रीफेंच लिमिटेड आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

160 राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान युवा मामले और खेलकूद मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संगठन
161 राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान विद्युत मंत्रालय के अधीन सांविधिक संगठन
162 हिन्दुस्तान जैव रसायन लिमिटेड रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन पब्लिक लिमिटेड कम्पनी
163 राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम शहरी विकास मंत्रालय
164 दिल्ली मेट्रो रेल निगम भारत सरकार और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली की संयुक्त स्वामित्व वाली पब्लिक लिमिटेड कम्पनी
165 भारतीय पर्यटन विकास निगम और इसकी सहायक संस्थाएं पर्यटन मंत्रालय के अधीन निगम
166 रेल विकास निगम लिमिटेड रेल मंत्रालय के अधीन भारत सरकार का उपक्रम
167 मुम्बई रेल विकास निगम लिमिटेड रेल मंत्रालय के अधीन भारत सरकार का उपक्रम
168 कुद्रमुख इस्पात अयस्क कम्पनी इस्पात मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
169 भारत हैवी प्लेट्स एण्ड वैसल्स लिमिटेड भारी उद्योग और लोक उद्यम विभाग के अधीन पब्लिक लिमिटेड कम्पनी
170 भारत पम्पस एण्ड कम्प्रैसर लिमिटेड भारी उद्योग और लोक उद्यम विभाग के अधीन पब्लिक लिमिटेड कम्पनी
171 मिनरल एक्सप्लोरेशन्स लिमिटेड खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
172 हिन्दुस्तान कॉप्पर लिमिटेड खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

173 राष्ट्रीय एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
174 जवाहरलाल एल्यूमीनियम अनुसंधान विकास और डिजाइन केन्द्र खान मंत्रालय के अधीन स्वायत्त निकाय
175 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रॉक मैकेनिक्स खान मंत्रालय के अधीन स्वायत्त निकाय
176 राष्ट्रीय खनिक स्वास्थ्य संस्थान खान मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
177 भारतीय रेल तकनीकी और आर्थिक सेवा लिमिटेड (आर आई टी ई एस) रेल मंत्रालय के अधीन पब्लिक लिमिटेड कम्पनी
178 दिल्ली नगर निगम स्थानीय निकाय (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली)
179 नई दिल्ली नगर पालिका स्थानीय निकाय (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली)
180 दिल्ली जल बोर्ड राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अधीन सांविधिक निकाय
181 दिल्ली वक्फ बोर्ड राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अधीन सांविधिक निकाय
182 दिल्ली परिवहन निगम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अधीन निगम
183 दिल्ली राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अधीन निगम
184 दिल्ली सहकारी गृह वित्त निगम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अधीन निगम
185 प्रसार भारती सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन सांविधिक निकाय/स्वायत्त निकाय
186 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्वायत्त निकाय
187 अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मानव संसाधन विकास मंत्रालय

के अधीन स्वायत्त निकाय
188 अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन स्वायत्त निकाय
189 राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एन बी ई) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन पंजीकृत समिति
190 भारतीय रेड क्रोस समिति (आई आर सी एस) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन सांविधिक स्वायत्त संगठन
191 भारतीय चिकित्सा परिषद् स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन सांविधिक निकाय

[फा. सं. पी-13030/7/2008-ए.टी.] डॉ. एस.कं.सरकार, संयुक्त सचिव टिप्पण :-मूल अधिसूचना भारत के राजपत्र में सा.का.नि. 730(अ), दिनांक 2 मई, 1986 द्वारा प्रकाशित की गई थी और तत्पश्चात् उसमें निम्नलिखित अधिसूचना संख्याओं द्वारा संशोधन किए गए :-

(1) सा.का.नि. 1172(अ), दिनांक 31 अक्तूबर, 1986
(2) सा.का.नि. 84(अ), दिनांक 6 फरवरी, 1987
(3) सा.का.नि. 409(अ), दिनांक 20 अप्रैल, 1987
(4) सा.का.नि. 542(अ), दिनांक 11 जुलाई, 1995
(5) सा.का.नि. 748(अ), दिनांक 17 दिसम्बर, 1998
(6) सा.का.नि. 8(अ), दिनांक 4 जनवरी, 2002
(7) सा.का.नि. 499(अ), दिनांक 23 अगस्त, 2006
(8) सा.आ. 1228(अ), दिनांक 25 जुलाई, 2007
(9) सा.आ. 1823(अ), दिनांक 25 अक्तूबर, 2007
(10) सा.आ. 906(अ), दिनांक 22 अप्रैल, 2008
(11) सा.आ. 2580(अ), दिनांक 31 अक्तूबर, 2008