A decision has been made by the Government of India, based on the recommendations of the State Advisory Committee’s 75th meeting held on January 22, 2010, to approve the transfer requests of several employees from the Secondary Education Department. These requests were made on grounds of medical or genuine personal hardship. The committee’s recommendations have been accepted, and the affected employees will be allocated to the state of Uttar Pradesh. This decision has been communicated to the relevant authorities for further action. A list of nine affected employees is attached.
SOURCE PDF LINK :
Click to access Accepted%20cases%20under%20Medical%20Hardship.pdf
Click to view full document content
फा.सं. 27/25/2009-एस. आर. (एस.)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
लोक नायक भवन, खान मार्किट,
नई दिल्ली – 110003
दिनांक जून, 2010
सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।
विषय:- चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा से आच्छादित माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मिकों से प्राप्त प्रकरणों पर राज्य परामर्शीय समिति की दिनांक 22 जनवरी, 2010 को आयोजित 75वीं बैठक में विचार ।
महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राज्य परामर्शीय समिति की दिनांक 22 जनवरी, 2010 को आयोजित बैठक में विचारोपरांत कमेटी ने संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों के अभ्यावेदनों को स्वीकृत करने की संस्तुति की है ।
2. समिति द्वारा इन मामलों में जो संस्तुति की गई, उन्हें भारत सरकार द्वारा वास्तविक/चिकित्सकीय व्यथा के अन्तर्गत मान लिया गया एंव संलग्नक में उल्लिखित संबंधित कार्मिकों को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन करने का निर्णय लिया गया है ।
3. कुपया संबंधित अधिकारीयों को इस निर्णय से अवगत करा दिया जाए ।
भवदीय
- श्री आर.एम. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, लखनऊ ।
- श्री सुभाष कुमार, प्रमुख सचिव, उत्तराखण्ड पुर्नगठन समन्वय विभाग देहरादून ।
संलग्नक 9 कर्मिकों की सूची
चिकित्सकीय व्यथा के आधार पर राज्य परामर्शीय समिति की 75वीं बैठक दिनांक 22 जनवरी, 2010 की बैठक में स्वीकृत प्रत्यावेदन
माध्यमिक शिक्षा विभाग
क्रमां क | कार्मिकों का नाम/पदनाम/तैनाती |
---|---|
1 | 2 |
1 | श्री रमेश धर द्विवेदी, सहायक अध्यापक (एल० टी०), राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बानठौक, अल्मोड़ा। |
2 | श्री केशव दास निरंजन, सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर कालेज देवलधार, टिहरी गढ़वांल। |
3 | श्री थान सिंह, सहायक अध्यापक, सामान्य, राज. इण्टर कालेज, देवलीखेत, अल्मोड़ा। |
4 | श्री जय राम वर्मा, प्रवक्ता- भूगोल, राजकीय इण्टर कालेज, प्यूड़ा नैनीताल। |
5 | श्री महेन्द्र प्रताप बैनीवाल, सहायक अध्यापक-अंग्रेजी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगलातराई, ऊधमसिंहनगर। |
6 | श्री महेन्द्र नाथ यादव सहायक अध्यापक-कृषि, राजकीय इण्टर कालेज सूफी-नैनीताल। |
7 | श्री गुरू शरण प्रसाद, सहायक अध्यापक एल०टी०-सामान्य,राजकीय इण्टर कालेज हिण्डोलाखाल-टिहरी गढ़वांल |
8 | श्री महातम यादव, सहायक अध्यापक,राजकीय इण्टर कालेज, हिण्डोलाखाल, टिहरी गढ़वांल |
9 | श्री गिरजा शंकर तिवारी, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, नथुवाखान, नैनीताल। |
(व० देहरादानु मुराद्यपद) उपमन्त्र/Deputy Secretary श्रीविश्व की प्रोद्योग विभाग Dept of Financial and Social Affairs, of India