The Government of India has made a significant decision regarding the re-allocation of two Class IV employees, Balwant Singh Rana and Krishna Prasad, from Uttar Pradesh to Uttarakhand. This action stems from writ petitions filed by the individuals in the Uttarakhand High Court, where they sought re-assignment to their preferred state following the reorganization. An advisory committee reviewed their cases, confirming their status as Class IV state cadre employees who had specifically opted for Uttarakhand. Adhering to a standing government order from November 2, 2007, which mandates that Class IV state cadre personnel be allocated based on their choice, the committee recommended their transfer. The central government has endorsed this recommendation, officially re-allocating both individuals. This resolution ensures that the employees’ preferences, backed by legal avenues and administrative policy, are respected during state reorganization processes.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
संख्या 27/02/2012-SRS
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)
तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक : 22-जून, 2012
सेवा में,
- मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ
2. मुख्य सचिव
उत्तराखंड सरकार,
देहारादून
विषय: रिट याचिका संख्या 199/2011 (एस/बी) – बलवंत सिंह राणा तथा रिट याचिका संख्या 201/2011
(एस/बी) – कृष्ण प्रसाद, के क्रम में प्रकरणो पर परामर्शी समिति द्वारा विचार ।
महोदय,
उपर्युक्त विषय के संदर्भ में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि परिवहन विभाग के कार्मिक सर्व/श्री बलवंत सिंह राणा एवं श्री कृष्ण प्रसाद द्वारा माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय में उत्तराखंड राज्य पुनरावंटन हेतु रिट याचिका संख्या 199/2011 (एस/बी) एवं रिट याचिका संख्या 201/2011 (एस/बी) दायर की गयी है । इन रिट याचियाकाओ में उन्होने दावा किया है कि वह चतुर्थ श्रेणी के कार्मिक है ।
दायर रिट याचिकाओ के क्रम में समिति द्वारा इन प्रकरणो पर विचार किया गया । प्रशासकीय विभाग द्वारा बैठक में अवगत करवाया गया कि उपर्युक्त दोनों याची राज्य संवर्ग के चतुर्थ श्रेणी कार्मिक हैं । उनके द्वारा उत्तराखंड राज्य हेतु विकल्प दिया गया था । भारत सरकार द्वारा जारी शासनादेश दिनांक 02-112007 में व्यवस्था दी गयी है कि राज्य संवर्ग के चतुर्थ श्रेणी के कार्मिको को उनके विकल्प के आधार पर ही राज्य आवंटन किया जाएगा । अतः समिति ने उनके विकल्प के अनुसार उनका राज्य पुनरावंटन उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड करने की संस्तुति की ।
4. भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार सर्व/श्री बलवंत सिंह राणा एवं कृष्ण प्रसाद का राज्य पुनरावंटन उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड किया जाता है । संबन्धित कार्मिक से स्थिति के बारे में अवगत करवा दिया जाए ।
भवदीय,
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार
प्रतिलिपि:-
- श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्वय विभाग, 47, नवीन भवन, सचिवालय, लखनऊ -226001 ।
- अपर सचिव(स्वतंत्र प्रभार), पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहरादून ।
