Government Committee Recommendation on Uttarakhand Resettlement of Scheduled Castes/Tribes

G

This document relays a decision by a Government Advisory Committee regarding the resettlement of individuals within Uttarakhand, specifically addressing the cases of Shri Kishan Singh Rana and Shri Rajendra Singh Brijwal. The committee reviewed their applications in light of the Scheduled Caste/Tribe allotment policy. It was noted that despite being covered by the policy, their original residency in Uttarakhand could not be reassigned due to unknown reasons. Consequently, the committee recommended their reassignment to Uttarakhand according to the SC/ST policy. The Government Advisory Committee has accepted this recommendation and approved the reassignment of Shri Kishan Singh Rana and Shri Rajendra Singh Brijwal to Uttarakhand as per the Scheduled Caste/Tribe policy. This decision is to be communicated to the concerned personnel.

SOURCE PDF LINK :

Click to access ksrana.pdf

Click to view full document content



सं० 27/10/2013-एस०आर०एस० भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

तीसरा तल, लोकनायक भवन, खान मार्किट, नई दिल्ली । दिनांक 18 दिसम्बर, 2013

सेवा में, मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश शासन
सचिवालय, लखनऊ
उत्तर प्रदेश ।

मुख्य सचिव
उत्तराखंड शासन
सचिवालय, देहरान
उत्तराखंड ।

विषय:- दिनांक 18.09.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की संस्तुति की अनुपालन में रिट् याचिका संख्या 126 (एस०/एस०)/2011, पान सिंह बनाम राज्य व अन्य के क्रम में सर्वश्री किशन सिंह राणा, स्टीवर्ड, क्षयरोगाश्रम, गोठिया, नैनीताल तथा राजेन्द्र सिंह ब्रिजवाल के प्रत्यावेदनों पर विचार ।
महोदय,
उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि सर्वश्री किशन सिंह राणा तथा राजेन्द्र सिंह ब्रिजवाल के अनुसूचित जाति / जनजाति आवंटन नीति के अनुसार उत्तराखंड राज्य पुनरावंटन प्रकरण पर परामर्शी समिति की दिनांक 18.09.2013 को आयोजित बैठक में विचार किया गया । समिति को अवगत करवाया गया कि उपर्युक्त रिट् याचिका के अनुक्रम में सर्वश्री किशन सिंह राणा, स्टीवर्ड, क्षयरोगाश्रम, गोठिया, नैनीताल तथा राजेन्द्र सिंह ब्रिजवाल अनुसूचित जाति / जनजाति नीति में आच्छादित होने के उपरांत भी किसी वजह से उनके मूलनिवास राज्य उत्तराखंड पुनरावंटित नहीं हो पाये हैं । अतः समिति द्वारा उनका राज्य पुनरावंटन अनुसूचित जाति / जनजाति नीति के अनुसार उत्तराखंड किये जाने कि संस्तुति की गई ।
2. भारत सरकार परामर्शी समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार सर्वश्री किशन सिंह राणा तथा राजेन्द्र सिंह ब्रिजवाल अनुसूचित जाति / जनजाति नीति के अनुसार उत्तराखंड राज्य पुनरावंटित किये जाते हैं ।
3. कार्मिकों को इस निर्णय के बारे में सूचित किया जाए ।
img-0.jpeg