The government has approved the recommendations of the State Advisory Committee to transfer 14 personnel to Uttar Pradesh. These transfers are based on the committee’s review of their cases, which cited medical or genuine hardship reasons. The approval is conditional on the availability of vacant posts in Uttar Pradesh and requires dependent family members to provide proof of their reliance on the individual in cases where the transfer is due to the illness of a parent. This decision aims to facilitate the adjustment of these personnel within the state, ensuring their well-being and continued service.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
सं0- 27/10/2013-एस.आर.एस.
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
तीसरा तल, लोकनायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली ।
दिनांक /8 दिसम्बर, 2013
सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।
विषय: चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा से आच्छादित प्रकरणों पर राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 18.09.2013 को आयोजित बैठक में विचार ।
महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 18.09.2013 को आयोजित बैठक में विचारोपरांत समिति ने संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों के अभ्यावेदनों को चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा के आधार पर इस शर्त के साथ स्वीकृत करने की संस्तुति की है कि उन्हें समायोजित करने हेतु संबंधित राज्य में रिक्त पद उपलब्ध हैं ।
भारत सरकार समिति की संस्तुतियों से सहमत है तथा तदनुसार संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन करने का निर्णय लिया गया है । जिन कार्मिकों को उनके आश्रित माता/पिता की बीमारी के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति की गई है, उन्हें संबंधित जिलाधिकारी से इस आशय का एक प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करना होगा कि उनके माता/पिता वास्तव में उन पर आश्रित हैं ।
कृपया संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों से अवगत करा दिया जाए ।
भवदीय
(सारंगधर नायक)
अयर सचिव, भारत सरकार
प्रतिलिपि:-
- श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, उपप्रप पुनर्गठन समन्वय विभाग,46,बहुखण्डी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
- श्रीमती हेमलता ढोंडीयाल, सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन विभाग, सचिवालय, देहरादून ।
संलग्नक: 14 कार्मिकों की सूची
माध्यमिक शिक्षा विभाग
क० सं० |
कार्मिक का नाम, पदनाम व तैनाती | प्रत्यावेदन में अंकित बीमारी |
अभ्युक्ति/समिति का निर्णय |
---|---|---|---|
1 | श्री जुबेर अहमद, प्रवक्ता, राजकीय इण्टर कॉलेज, स्यूंसी, बीरीखाल, पीड़ी गढ़वाल | पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री जुबेर अहमद, प्रवक्ता, राजकीय इण्टर कॉलेज, स्यूंसी, बीरीखाल, पीड़ी गढ़वाल को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। |
2 | श्री विजेन्द्र कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, जाखाल, भरदार, रूढ प्रयाग | पत्नी गुर्दा रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री विजेन्द्र कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, जाखाल, भरदार, रूढ प्रयाग को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। |
3 | श्री मोहन लाल, प्रवक्ता, राजकीय इण्टर कॉलेज, चौड़मन्या, पिथौरागढ़ | माता मानसिक रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री मोहन लाल, प्रवक्ता, राजकीय इण्टर कॉलेज, चौड़मन्या, पिथौरागढ़ को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। |
4 | श्री वीरेश चन्द्र बाजपेयी, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुण्डा जसपुर, ऊधम सिंह नगर | पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री वीरेश चन्द्र बाजपेयी, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुण्डा जसपुर, ऊधम सिंह नगर को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। |
5 | श्री दीलत राम, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, बैताल घाट, पिथौरागढ़ | पिता मानसिक रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री दीलत राम, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, बैताल घाट, पिथौरागढ़ को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। |
6 | श्री बच्चू सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, जितुवा पीपल, नैनीताल | माता मानसिक रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री बच्चू सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, जितुवा पीपल, नैनीताल को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन |
करा लिया जाये। | |||
---|---|---|---|
7 | श्री टेमेन्द्र प्रसाद शर्मा, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, रामनगर, नैनीताल | पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री टेमेन्द्र प्रसाद शर्मा, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, रामनगर, नैनीताल को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। |
8 | श्री मनोज कुमार त्रिपाठी, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, खीड़ा, अल्मोड़ा | पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री मनोज कुमार त्रिपाठी, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, खीड़ा, अल्मोड़ा को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। |
9 | श्री राकेश कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भंगा, ऊधम सिंह नगर | माता मानसिक रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री राकेश कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भंगा, ऊधम सिंह नगर को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। |
10 | श्री विकास कान्त गुप्ता, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, करनपुर, रामनगर, नैनीताल | पुत्र मानसिक रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री विकास कान्त गुप्ता, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, करनपुर, रामनगर, नैनीताल को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। |
11 | श्री केशव देव शर्मा, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, कनरा, अल्मोड़ा | पत्नी गुर्दा रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री केशव देव शर्मा, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, कनरा, अल्मोड़ा को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। |
12 | श्री हज़रत अली, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, काफलीगैर, बागेश्वर | पुत्री मानसिक रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री हज़रत अली, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कॉलेज, काफलीगैर, बागेश्वर को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। |
13 | श्री छोटे लाल शर्मा, प्रवक्ता, राजकीय इण्टर कॉलेज, श्रीरोखाल, पीडी गढवाल। | पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री छोटे लाल शर्मा, प्रवक्ता, राजकीय इण्टर कॉलेज, |
बीरोखाल, पीडी गढवाल को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। | |||
---|---|---|---|
14 | श्री सूबेदार यादव, सहायक अध्यापक एल0टी0 (सामान्य), राजकीय इण्टर कॉलेज, गरसाडी, चम्पायत | माता मानसिक रोग से ग्रस्त। | प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग की जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री सूबेदार यादव, सहायक अध्यापक एल0टी0 (सामान्य), राजकीय इण्टर कॉलेज, गरसाडी, चम्पावत को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि आदेश जारी होने से पूर्व सम्बन्धित विभाग से रिक्त पद का सत्यापन करा लिया जाये। |