This document details a decision made in a consultative committee meeting on January 15, 2013, regarding the final allocation of Mrs. Archana Sharma, Senior Assistant in the Transport Department. Mrs. Sharma was appointed in 1999 as a dependent of her deceased husband and had opted for the Uttarakhand state, being a resident of the state. The committee recommended her allocation to Uttarakhand based on her eligibility as a woman employee under the departmental rules. The Government of India has agreed with this recommendation and confirms her final allocation to the Uttarakhand state. The concerned employee is to be informed of this decision.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
27/14/2012-एस0आर0एस0
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पैशन मन्त्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
तीसरा तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली,
दिनांक 2 जून 2013 ।
सेवा मे,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
सचिवालय, लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तराखंड सरकार,
सचिवालय, देहरादून ।
विषय :- दिनांक 15.01.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार श्रीमति अर्चना शर्मा, प्रवर सहायक, परिवहन विभाग, के प्रत्यावेदन का निपटान।
महोदय,
मुझे उपर्युक्त विषय के संबंध मे यह कहने का निर्देश हुआ है कि दिनांक 15.01.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की बैठक मे श्रीमति अर्चना शर्मा, प्रवर सहायक के अंतिम आवंटन के बारे मे विचार किया गया । समिति को बताया गया कि श्रीमति शर्मा की नियुक्ति अपने पति के मृतक आश्रित की रूप मे 1999 मे हुई थी । उनके द्वारा उत्तराखंड राज्य के लिए विकल्प दिया गया था तथा वह उत्तराखंड राज्य की मूल निवासी हैं । महिला कार्मिक विकल्पानुसार राज्य आवंटन के पात्र होने के नाते समिति द्वारा उनका आवंटन उत्तराखंड राज्य के लिए किये जाने कि संस्तुति की गयी ।
- भारत सरकार समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्रीमति अर्चना शर्मा, प्रवर सहायक, परिवहन विभाग का अंतिम आवंटन उत्तराखंड राज्य के लिए किया जाता है ।
संबन्धित कार्मिक को निर्णय के बारे मे सूचित किया जाये ।
(1) श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, उ0 प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46, बहुखंडी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
(2) श्रीमति हेमलता ढौंडियाल, सचिव, पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड शासन, सचिवालय, देहरादून ।