A significant administrative decision has been finalized concerning the allocation of a senior government officer. Shri Vipin Bihari Lal, a Deputy Chief Audit Officer, will now be permanently allocated to the state of Uttarakhand. This decision, backed by a consultative committee, addresses an earlier oversight where his allocation was incorrectly recorded as Uttar Pradesh in meeting minutes. The revised allocation to Uttarakhand takes into account his status as a Scheduled Caste employee and aligns with specific directives issued in 2008 and 2010. This ensures proper compliance and rectifies the administrative record, officially confirming his posting to Uttarakhand.
SOURCE PDF LINK :
Click to access bipinbihari.pdf
Click to view full document content
संख्या 27/02/2012-SRS
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)
तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक : 22 जून, 2012
सेवा में,
- मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ -
मुख्य सचिव
उत्तराखंड सरकार,
दहारादून
विषय: श्री विपिन बिहारी लाल, उपमुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी के उत्तर प्रदेश आवंटन के स्थान पर
उत्तराखंड आवंटन ।
महोदय,
ऊपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है की परामर्शी समिति द्वारा दिनांक 17-10-2011
को आयोजित बैठक में श्री विपिन बिहारी लाल, उपमुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी के प्रकरण पर यह निर्णय
लिया गया था कि वह अनुसूचित जाती के कार्मिक होने के कारण तथा दिनांक 28/29-07-2008 एवं दिनांक
24-06-2010 के आदेशो द्वारा जारी दिशानिर्देशो से आच्छादित होने के कारण उनका आवंटन उत्तराखंड कर
दिया जाए । परंतु त्रुटिवश बैठक के कार्यवृत्त में आवंटित राज्य उत्तर प्रदेश उल्लिखित हो गया । समिति के
दिनांक 09-02-2012 को आयोजित बैठक में मामले पर गौर किया गया तथा राज्यावंटन में संशोधन करते
हुए श्री लाल का अंतिम आवंटन उत्तराखंड राज्य किए जाने कि संस्तुति की गई ।
भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा श्री विपिन बिहारी लाल, उपमुख्य लेखा परीक्षा
अधिकारी का अंतिम आवंटन उत्तराखंड के लिए किया जाता है । संबंधित कार्मिक को आवंटन के बारे में
अवगत करवा दिया जाए ।
भवदीय,
4/5/13
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार
प्रतिलिपि:-
- श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्वय विभाग, 47, नवीन भवन, सचिवालय,
लखनऊ -226001 । - अपर सचिव तथा पुनर्गठन आयुक्त, पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहरादून ।