Election of Board of Directors – Central Stores (CGECCS Limited)

E

This notice announces the election of the Board of Directors for Central Stores (CGECCS Limited) scheduled for the third/fourth week of June 2017. The list of shareholders (members) is available on the department’s website and at the headquarters. Eligible shareholders were previously requested to verify their names on the voter list, and a final opportunity to request changes is provided until May 29, 2017. The updated list will be used for the election, and no requests will be considered after that date. Contact information for inquiries is provided.

SOURCE PDF LINK :

Click to access Election-Notice-23052017-Hindi.pdf

Click to view full document content



प्रतिनिधि मण्डल का चुनाव

नोटिस

केंद्रीय भण्डार (सीजीईसीसीएस लिमिटेड) के प्रतिनिधि मण्डल के चुनाव जून, 2017 के तीसरे/चौथे सप्ताह में होने हैं। शेयर धारकों (सदस्यों) की सूची पहले ही इस विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है। यह सूची केंद्रीय भण्डार की वेबसाइट www.kendriyabhandar.org.in पर तथा इसके मुख्यालय पुष्प भवन, मदनगिर रोड, नई दिल्ली – 110062 में भी उपलब्ध है।

  1. पूर्व में सभी पात्र शेयर धारकों (सदस्यों) से समाचार-पत्र में नोटिस प्रकाशित कर तथा इस विभाग की वेबसाइट के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने का अनुरोध किया गया था। यदि किसी नाम में कोई परिवर्तन किया जाना अपेक्षित था तो ऐसा अनुरोध सचिव, केंद्रीय भण्डार को दिनांक 07.05.2017 से 13.05.2017 तक प्रात: 10:30 बजे से सांय 5:00 बजे तक परिवर्तन संबंधी अनुरोध समर्थक दस्तावेजों के साथ किया जाना था।

  2. कार्यकारी समिति के निर्णय के अनुसार, दिनांक 31 मार्च, 2017 तक नामांकित शेयर धारक (सदस्य) प्रतिनिधि मण्डल के चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र हैं और इसके अनुसार ही मतदाताओं की सूची तैयार की जानी है।

  3. नाम में परिवर्तन आदि के लिए केंद्रीय भण्डार को कुछ अनुरोध ही प्राप्त हुए हैं। अतः सूची में परिवर्तन करने संबंधी अनुरोध यदि कोई हो, करने का एक और अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जो कि अंतिम अवसर होगा तथा यह अनुरोध दिनांक 29 मई, 2017 तक किया जा सकेगा।

  4. शेयरधारकों की सूची को दिनांक 29 मई, 2017 तक प्राप्त अनुरोधों के आधार पर अद्यतन किया जाएगा तथा सोसाइटी के प्रतिनिधिमण्डल के चुनाव इस तरह तैयार की गई अद्यतन सूची के आधार पर होंगे। इस संबंध में दिनांक 29 मई, 2017 के पश्चात किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। शेयरधारक, किसी भी पूछताछ/स्पष्टीकरण के लिए श्री मुकेश कुमार (मो. नं. 9212436282)/श्री संदीप बावा (मो. नं. 8802516868) से अथवा ई-मेल पते admin@kendriyabhandar.org पर संपर्क कर सकते हैं।

(जी. श्रीनिवासन)
उप सचिव, भारत सरकार एवं निर्वाचन अधिकारी
दूरभाष नं. 2309 3074

सेवा में

सभी संबंधित

(i). प्रतिलिपि, निदेशक, एनआईसी को सभी संबंधितों को सूचनार्थ इस विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए।

(ii). सचिव, केंद्रीय भण्डार को उनकी वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए।

(iii). श्री संदीप जैन, मुख्य कल्याण अधिकारी, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, लोक नायक भवन, नई दिल्ली को सूचनार्थ।

(जी. श्रीनिवासन)
उप सचिव, भारत सरकार एवं निर्वाचन अधिकारी
दूरभाष नं. 2309 3074