Early Closure of Offices in Connection with Republic Day Parade and Beating Retreat Ceremony – 2015

E

This office memorandum details the early closure of government offices on January 25th, 2015 (Sunday) at 1:00 PM and January 29th, 2015 (Thursday) at 12:00 PM, due to the Republic Day Parade and Beating Retreat Ceremony. It lists the buildings and offices affected by these closures, including various ministries, departments, and organizations. The memorandum is circulated to relevant government bodies, including the President’s Secretariat, Prime Minister’s Office, and various ministries and departments. It also requests the NIC to publish the memorandum on the department’s website.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 16_1_2014-JCA2-19012015-Hindi.pdf

Click to view full document content



संख्या 16/1/2015-जेसीए-2
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग

नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली
दिनांक: जनवरी, 2015

कार्यालय ज्ञापन

विषय :- वर्ष 2015 की गणतंत्र दिवस परेड तथा समापन समारोह के संबंध में कार्यालयों का जल्दी बंद किया जाना

वर्ष 2015 की गणतंत्र दिवस परेड तथा समापन समारोह की व्यवस्था के संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि अनुबंध-I में इंगित भवनों में स्थित सरकारी कार्यालय दिनांक 25 जनवरी, 2015 (रविवार) को जल्दी 13.00 बजे बंद कर दिए जाएंगे तथा अनुबंध-II में इंगित भवन दिनांक 29 जनवरी, 2015 (बृहस्पतिवार) को जल्दी दोपहर 12.00 बजे बंद कर दिए जाएंगे।

अनुलग्नक : उपर्युक्तानुसार

(के. किपकान)
निदेशक (जेसीए)
दरभाष : 24623711

सेवा में,

  1. भारत सरकार के सभी मंत्रालयाविभाग
  2. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में सभी अधिकारी/अनुभाग तथा कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सभी सम्बद्ध/अधीनस्थ कार्यालय ।
  3. संघ लोक सेवा आयोग/केन्द्रीय सतर्कता आयोग/भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक/लोक सभा सचिवालय/राज्य सभा सचिवालय/उच्चतम न्यायालय/उच्च न्यायालय/केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण/भारत का निर्वाचन आयोग/योजना आयोग/केन्द्रीय सतर्कता आयोग/नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ।

प्रतिलिपि सूचनार्थ :-
(i) राष्ट्रपति सचिवालय
(ii) उप राष्ट्रपति सचिवालय
(iii) प्रधान मंत्री कार्यालय
(iv) मंत्रिमंडल सचिव के निजी सचिव
(v) गृह मंत्री के निजी सचिव
(vi) सचिव (कार्मिक) के निजी सचिव
(vii) एसएसओ, गृह मंत्रालय
(viii) मंत्रिमंडल सचिवालय
(ix) अध्यक्ष, दिल्ली परिवहन निगम, आईपी एस्टेट, नई दिल्ली को आवश्यक कार्रवाई हेतु ।
(x) रक्षा मंत्रालय (समारोह)
(xi) अपर पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली जिला), संसद मार्ग, नई दिल्ली
(xii) एन.आई.सी. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, नई दिल्ली को इस अनुरोध के साथ कि वे इस कार्यालय ज्ञापन को इस विभाग की वेबसाइट (www.peramin.pic.in) पर डाल दें ।

दिनांक 25.01.2015 (रविवार) को 13.00 बजे बंद किए जाने वाले भवन

1 साउथ ब्लॉक संसद मार्ग
2 नॉर्थ ब्लॉक संसद मार्ग
3 संसद भवन संसद मार्ग
4 रेल भवन संसद मार्ग
5 सीएसआईआर बिल्डिंग संसद मार्ग
6 दूरदर्शन टॉवर संसद मार्ग
7 संचार भवन संसद मार्ग
8 कृषि भवन संसद मार्ग
9 शास्त्री भवन संसद मार्ग
10 राष्ट्रीय अभिलेखागार संसद मार्ग
11 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, संसद मार्ग
12 राष्ट्रपति भवन संसद मार्ग
13 राष्ट्रीय मीडिया केंद्र संसद मार्ग
14 श्रम शक्ति भवन संसद मार्ग
15 जवाहर लाल नेहरू संसद मार्ग
16 रेड क्रॉस बिल्डिंग संसद मार्ग
17 परिवहन भवन संसद मार्ग
18 एआईएफएसीएस संसद मार्ग
19 भारतीय स्टेट बैंक संसद मार्ग
20 सरदार पटेल भवन संसद मार्ग
21 जीवन विहार संसद मार्ग
22 जीवन दीप संसद मार्ग
23 जीवन तारा संसद मार्ग
24 डाक भवन संसद मार्ग
25 निति आयोग संसद मार्ग
26 पंजाब नेशनल बैंक संसद मार्ग
27 यूको बैंक संसद मार्ग
28 भारतीय निर्वाचन आयोग संसद मार्ग
29 एयर इंडिया कार्यालय संसद मार्ग
30 भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) संसद मार्ग
31 हटमेट्स (रक्षा मंत्रालय कार्यालय) डलहौजी रोड चाणक्य पुरी
32 डीआरडीओ भवन चाणक्य पुरी
33 वायु भवन तुगलक रोड
34 हटमेट्स, मोती लाल नेहरू 25 एआरजीओ पीपी. वायु भवन तुगलक रोड
35 सेना भवन तुगलक रोड
36 उदयोम भवन तुगलक रोड
37 निर्माण भवन तुगलक रोड
38 राष्ट्रीय संयहालय तुगलक रोड
39 विज्ञान भवन तुगलक रोड
40 विज्ञान भवन सींध तुगलक रोड
41 जवाहर लाल नेहरू भवन (एमईए कार्यालय) तुगलक रोड
42 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण तुगलक रोड
43 सीसीए, कृषि मंत्रालय, 16-ए, अकबर रोड तिलक मार्ग
44 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (‘W’ प्वाइंट पर निर्माणाधीन) तिलक मार्ग
45 पीएओ, 16, मानसिंह रोड तिलक मार्ग
46 संघ लोक सेवा आयोग भवन तिलक मार्ग
47 कोटा हाउस तिलक मार्ग
48 जामनगर हाउस तिलक मार्ग
49 दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी (डीएलएसए) तिलक मार्ग
50 एमईए ऑफिस, पासपोर्ट विभाग (तिलक मार्ग) तिलक मार्ग
51 रक्षा भवन तिलक मार्ग
52 कैट बिल्डिंग तिलक मार्ग
53 फरीदकोट हाउस तिलक मार्ग
54 हैदराबाद हाउस तिलक मार्ग
55 कपूरथला हाउस तिलक मार्ग
56 नेशनल स्टेडियम तिलक मार्ग
57 तटीय रक्षक मुख्यालय तिलक मार्ग
58 टेरिटोरियल आर्मी यूनिट तिलक मार्ग
59 नेशनल गैलरी ऑफ माडर्न आर्ट तिलक मार्ग
60 बड़ोदा हाउस तिलक मार्ग
61 कला महाविद्य्रालय तिलक मार्ग
62 बीकानेर हाउस तिलक मार्ग
63 जैसलमेर हाउस तिलक मार्ग
64 कृष्णा मेनन भवन, भगवान दास रोड तिलक मार्ग
65 बीकानेर हाउस सींध तिलक मार्ग
66 जोधपुर होस्टल तिलक मार्ग
67 प्रिंसेस पार्क होस्टल तिलक मार्ग
68 जीवन भारती बिल्डिंग कंनाट प्लेस
69 एनडीएमसी बिल्डिंग, पालिका कैद कंनाट प्लेस
70 जनपथ भवन कंनाट प्लेस
71 बैंक ऑफ बड़ोदा कंनाट प्लेस
दिनांक 29.01.2015 बृहस्पतिवार) को दोपहर 12.00 बजे बंद किए जाने वाले भवन
1 साउथ ब्लॉक संसद मार्ग
2 नॉर्थ ब्लॉक संसद मार्ग
3 राष्ट्रपति भवन संसद मार्ग
4 संसद भवन संसद मार्ग
5 रेल भवन संसद मार्ग
6 कृषि भवन संसद मार्ग
7 शास्त्री भवन संसद मार्ग
8 राष्ट्रीय अभिलेखागार संसद मार्ग
9 संचार भवन संसद मार्ग
10 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र संसद मार्ग
11 सेना भवन तुगलक मार्ग
12 वायु भवन तुगलक मार्ग
13 विज्ञान भवन तुगलक मार्ग
14 विज्ञान भवन सौंध तुगलक मार्ग
15 उदयोग भवन तुगलक मार्ग
16 निर्माण भवन तुगलक मार्ग
17 जवाहर लाल नेहरू भवन (एमईए कार्यालय) तुगलक मार्ग
18 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण तुगलक मार्ग
19 राष्ट्रीय संग्रहालय तुगलक मार्ग
20 मोती लाल नेहरू 25 एआरजीओ पीपी. वायु भवन के सामने हटमेंट्स तुगलक मार्ग
21 हटमेंट्स (रक्षा मंत्रालय कार्यालय) डलहौंजी रोड चाणक्य पुरी
22 डीआरडीओ भवन चाणक्य पुरी
23 एनडीएमसी टॉवर कॅनाट प्लेस
24 रक्षा भवन तिलक मार्ग
25 पीएओ, 16-मान सिंह रोड तिलक मार्ग
26 नेशनल स्टेडियम तिलक मार्ग
27 तटीय रक्षक मुख्यालय तिलक मार्ग
28 टेरिटोरियल आर्मी यूनिट तिलक मार्ग