Decision on Reallocation of Employees Between Bihar and Jharkhand

D

A committee has reviewed applications from employees in Bihar and Jharkhand seeking reallocation. The committee recommended accepting these applications, and the government has concurred with these recommendations. The decision document details the employees whose applications have been approved and specifies that their reallocation is granted. It also instructs the respective state governments to take necessary action based on these decisions and provides a website for verification of the order.

SOURCE PDF LINK :

Click to access AssistantTeachers.pdf

Click to view full document content



फा.सं. 28/14/2006-एस.आर.(एस.)

भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग

तृतीय तल, लोकनायक भवन खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 दिनांक 24 अप्रैल, 2014

सेवा में, मुख्य सचिव, बिहार सरकार, पटना-800023।

मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार, रांची-834001।

विषय: बिहार एवं झारखण्ड राज्यों में कार्यरत कर्मचारियों के राज्य पुनरावंटन से संबन्धित अभ्यावेदनों पर निर्णय।

महोदय, बिहार एवं झारखंड राज्यों में कार्यरत निम्नलिखित कर्मचारियों के राज्य पुनरावंटन से संबन्धित अभ्यावेदनों पर राज्य परामर्शदात् समिति, बिहार की दिनांक 17.01.2014 को सम्पन्न हुई बैठक में विचार हुआ। समिति ने विचारोपरान्त उनके अभ्यावेदनों को स्वीकार करने की अनुशंसा की। समिति की अनुशंसाओं को भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है तथा भारत सरकार का निर्णय नीचे तालिका स्तम्भ (vi) में दिया गया है।

(i) (ii) (iii) (iv) (v) (vi)
क्र.सं. कर्मी का नाम, पदनाम एवं विभाग विकल्प आवंटित राज्य इच्छित राज्य भारत सरकार का निर्णय
1. श्रीमती कैलाश कुमारी, सहायक शिक्षिका, माध्यमिक शिक्षा विभाग अप्राप्त झारखण्ड बिहार स्वीकृत
2. श्रीमती रीता सिन्हा, सहायक शिक्षिका, माध्यमिक शिक्षा विभाग अप्राप्त झारखण्ड बिहार स्वीकृत
3. श्रीमती आशा मिश्रा, सहायक शिक्षिका (संगीत शिक्षिका), माध्यमिक शिक्षा विभाग अप्राप्त झारखण्ड बिहार स्वीकृत
  1. भारत सरकार के निर्णय अनुसार उपर्युक्त कर्मचारियों के पुनरावंटन संबंधी आवश्यक कार्रवाई की जाये।
  2. राज्य सरकार से अनुरोध है कि इस आदेश की सत्यता इस विभाग की वेबसाइट permin.nic.in->DOPT->State Reorganization Division-> Recent Orders (Bihar) से जांच लें। इस आदेश को उपर्युक्त वेबसाइट से डाउनलोड भी किया जा सकता है।
  3. कृपया इस पत्र की प्राप्ति की सूचना भेजें।

भवदीय, हस्ता./- (अशोक कुमार मल्होत्रा) अवर सचिव, भारत सरकार दुरभाष-24651898प्रतिलिपि प्रेषित:

  1. सदस्य सचिव, राज्य परामर्शदात् समिति, बिहार, सिंचाई आवास, बेली रोड, पटना,बिहार-800023।
  2. प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग एवं राजभाषा, झारखण्ड सरकार, रांची-834001।
  3. प्रमुख सचिव, गृह (विशेष) विभाग, बिहार सरकार, पटना, बिहार-800023।
  4. प्रमुख सचिव, माघ्यमिक शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना, बिहार-800023।
  5. प्रमुख सचिव, माघ्यमिक शिक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार, रांची, झारखण्ड-834001।
  6. श्रीमती कैलाश कुमारी, सहायक शिक्षिका, प्रा.शि.शि.महा. डुमरा, सीतामढ़ी, बिहार।
  7. श्रीमती रीता सिन्हा, सहायक शिक्षिका, राजकीय कन्या उच्च विद्यमान, बोरिंग रोड, पटना।
  8. श्रीमती आशा मिश्रा, सहायक शिक्षिका (संगीत शिक्षिका), मानव संसाधन विभाग, माघ्यमिक शिक्षा परिषद, रांची।

(अशोक कुमार मल्होत्रा)
अवर सचिव, भारत सरकार
दूरभाष-24651898