A recent government communication sheds light on a significant decision regarding an assistant teacher’s re-allocation request. The case involved Mr. Ramesh Chandra Yadav, an assistant teacher at Government Inter College, Chamtola, Almora, who had applied for re-allocation to a specific state citing medical distress. This application was thoroughly reviewed by a Consultative Committee, which convened on January 15, 2013.
During the review, the committee considered the medical condition of Mr. Yadav’s son, who suffers from Seizures Disorder. While the State Medical Council’s interpretation indicated that this particular condition did not strictly fall under the existing guidelines for medical or actual distress, the committee, after consulting with medical specialists, made a compassionate recommendation. They advised that Mr. Yadav’s application for re-allocation be rejected, but simultaneously recommended that he be retained in the state of Uttarakhand.
The Indian government has concurred with this recommendation. As a result, Mr. Ramesh Chandra Yadav’s final posting will remain in Uttarakhand. This decision underscores a nuanced approach to employee welfare, balancing existing rules with individual circumstances to provide stability for government personnel facing personal health challenges.
SOURCE PDF LINK :
Click to access medicalrejected.pdf
Click to view full document content
27/14/2012-एस0आर0एस0
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पैशन मन्त्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
तीसरा तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली,
दिनांक 24 जून 2013 ।
सेवा मे,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
सचिवालय, लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तराखंड सरकार,
सचिवालय, देहरादून ।
विषय :- दिनांक 15.01.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार
चिकित्सकीय / वास्तविक व्यथा से संबन्धित आवेदन का निपटान ।
महोदय,
मुझे उपर्युक्त विषय के संबंध मे यह कहने का निदेश हुआ है कि दिनांक 15.01.2013 को
आयोजित परामर्शी समिति की बैठक मे राज्य पुनरावंटन हेतु श्री रमेश चन्द्र यादव, सहायक अध्यापक, राजकीय
इंटर कॉलेज, चमतौला, अल्मोड़ा से प्राप्त चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा से संबन्धित आवेदन पर विचार किया
गया । राज्य चिकित्सा परिषद की व्याख्या के अनुसार उनके पुत्र सौजर्स डिसओडर रोग से ग्रसित हैं, जो
चिकित्सकीय / वास्तविक व्यथा से संबन्धित दिशानिर्देशों से आच्छादित नही हैं । उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञो
की सलाह पर विचार करने के उपरांत समिति द्वारा श्री यादव का आवेदन निरस्त करते हुए उन्हें उत्तराखंड
राज्य मे बनाए रखे जाने कि संस्तुति की गयी ।
- भारत सरकार समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा श्री रमेश चन्द्र यादव, सहायक
अध्यापक का अंतिम आवंटन उत्तराखंड के लिए बना रहेगा।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, शोक नायक भवन
निवास, अस्तित्व, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा
संबन्धित कार्मिक को निर्णय के बारे मे सूचित किया जाये ।
10/01/2013
श्रीरम चन्द्र यादव
(सारंगधर नायक)
आवर सचिव, भारत सरकार
(1) श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, 30 प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46, बहुखंडी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
(2) श्रीमति हेमलता ढाँडियाल, सचिव, पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड शासन, सचिवालय, देहरादून ।