This office memorandum from the Department of Personnel and Training, Government of India, directs all ministries and departments to submit updated data on non-proprietary departmental canteens and dining rooms operating in their offices. The data collection is necessary to formulate important instructions, guidelines, and policies related to these canteens. A proforma is attached for reporting the canteen’s name, address, affiliated ministry/department, type, sanctioned posts, and currently employed staff. The deadline for submission is April 15, 2018.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
सं. 3/1/2018-निदेशक (कैंटीन)
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
तीसरा तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली, 13 मार्च, 2018
कार्यालय ज्ञापन
विषय:- केंद्र सरकार के दिल्ली से बाहर/दिल्ली के कार्यालयों में कार्य कर रहे गैर- सांविधिक विभागीय कैंटीन/भोजन कक्षों में कर्मियों की संख्या
अधोहस्ताक्षरी को उपर्युक्त विषय का सन्दर्भ देने एवं और यह कहने का निदेश हुआ है कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में कार्यरत गैर-सांविधिक विभागीय कैंटीन/ भोजन कक्षों के विभिन्न पक्षों से संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेशों/ दिशा-निर्देशों/ नीतियों के निर्धारण के लिए नोडल प्राधिकरण, निदेशक का कार्यालय (कैंटीन), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग है।
- यह पाया गया है कि गैर- सांविधिक विभागीय कैंटीन/भोजन कक्षों से सम्बंधित आंकड़े इस विभाग में कुछ वर्ष पहले मिलान किए गए थे अतः उनको अद्यतन करने की आवश्यकता है
- अतः सभी मंत्रालयों/ विभागों एवं उनके सम्बद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों से अनुरोध किया जाता है कि अपने प्रशासनिक प्रभार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागीय कैंटीनों/भोजन कक्षों से संबंधित सूचनाएँ संलग्न (प्रोफार्मा) में अधिक से अधिक दिनांक 15.04 .2018 तक इस विभाग को उपलब्ध करवाए।
कूलभूषण
(कुलभूषण मल्होत्रा)
अवर सचिव, भारत सरकार
दूरभाष: 011-2464961
सेवा में,
- भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग (मानक सूची अनुसार) (प्रशासन/स्थापना प्रभाग के प्रभारी निदेशक/उप सचिव को उनकी अधिकारिता एवं प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले सभी संबंधित स्थापना/संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों में परिचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई हेतु है)
-
वित्त मंत्रालय/व्यय विभाग (ई-समन्वय-I), नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली।
-
सीजीडीए, आर.के. पुरम, नई दिल्ली।
-
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक, बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली।
-
महालेखा परीक्षक, वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली।
-
रजिस्ट्रार, भारत का सर्वोच्च न्यायालय, तिलक मार्ग, नई दिल्ली।
-
संयुक्त सचिव (प्रशिक्षण) का कार्यालय एवं सीएओ, रक्षा मंत्रालय, सी-II हटमेन्ट, डलहौजी रोड, नई दिल्ली-110011
केंद्र सरकार के कार्यालयों में चल रहे गैर-सांविधिक विभागीय कैंटीन/ भोजन कक्षों का विवरण
| क्रम सं. | _कार्यालय_जिसके_ | _की_संख्या_ |
|---|
(हस्ताक्षर)
अधिकारी का नाम :-
पदनाम :-
मंत्रालय/विभाग/कार्यालय का नाम :-
दूरभाष सं. :-