This office memorandum directs that cases related to promotion to the CSSS Grade should be considered expeditiously, subject to decisions in pending court cases. It outlines the seniority criteria for various positions (PA, PS, PPS, and VPPS) based on their selection lists up to the years 2007 and 2010. All concerned units are requested to update details of CSSS officers on the CSCMS portal, prepare for DPC meetings, ensure the availability of APARs for 2017-18, and provide updated information on retirements and denials of promotion. The communication is issued with the approval of the competent authority.
SOURCE PDF LINK :
Click to access promotionhindiE9Dwk.pdf
Click to view full document content
सं. 2/2/2018-सीएस.II(क) भारत सरकार कार्मिक लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (सीएस-11 प्रभाग) तीसरा तल, लोकनायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 दिनांक: 1 जून, 2018 कार्यालय जापन
विषय : सीएसएसएस येड में पदोन्नति संबंधी मामले में औपचारिकताएं पूरी करने के संबंध में। अधोहस्ताक्षरी को यह सूचित करने का निदेश हुआ है कि सीएसएसएस येड में पदोन्नति संबंधी मामले पर विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों में निर्णय के अध्यधीन शीघ्र विचार किया जाए। विभिन्न पदों में पदोन्नति के लिए संभावित वरिष्ठता निम्नलिखित होगी :-
| क्र.सं. | पद का नाम | वरिष्ठता क्षेत्र |
|---|---|---|
| 1. | पीए | सीएसएसएस के वर्ष 2007 तक के सीएसएल स्टेनों येड ‘घ’ |
| 2. | पीएस | सीएसएसएस के वर्ष 2010 तक के पीए की चयन सूची |
| 3. | पीपीएस | सीएसएसएस के वर्ष 2010 तक की पीएस की चयन सूची |
| 4. | व.पीपीएस | सीएसएसएस के वर्ष 2010 तक की पीपीएस की चयन सूची |
- सभी संवर्ग यूनिटों को इस संबंध में निम्नलिखित कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाता है: (i) सीएससीएमएस पोर्टल में कार्रवाई से जुड़े सीएसएसएस अधिकारियों के सभी विवरणों को समयबद्घ ढंग से अद्यतन करना सुनिश्चित करना। (ii) डीपीसी बैठक तत्काल आयोजित करने के लिए तत्काल सभी प्रकार की तैयारी करना। (iii) पात्र सीएसएसएस पदाधिकारियों/अधिकारियों की 2017-18 अवधि की एपीएआर की उपलब्धता (iv) कर्मचारियों की सतर्कता निकासी, अधिवर्षिता या अन्यथा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का ब्यौरा, पदोन्नति से इंकार करने इत्यादि के मामलों की अद्यतन जानकारी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए
- इसे सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया जाता है।
निदेशक/उप सचिव (प्रशा.) सीएसएसएस के सभी संवर्ग यूनिट निदेशक/उप सचिव (प्रशा.) रक्षा मंत्रालय, सेना भवन नई दिल्ली