Classification of Central Government Civil Posts by Pay Scale

C

This official order from the Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions reclassifies all civil posts under the Union Government based on their pay scales. This reclassification, which supersedes a previous order from 2009, categorizes posts into Group A, B, C, and D. Group A includes the Cabinet Secretary and posts with fixed pay scales of ₹90,000 and ₹80,000, along with higher administrative grade posts. Group B encompasses posts within specific pay bands and grade pays, ranging from ₹37,400-₹67,000 with grade pays of ₹10,000, ₹8,900, ₹8,700, and ₹15,600-₹39,100 with grade pays of ₹7,600, ₹6,600, and ₹5,400. Group C includes posts with pay scales of ₹9,300-₹34,800 and specific grade pays, as well as those in pay band-1 with various grade pays. Group D covers posts with pay scales of ₹4,400-₹7,440 and a 1st stage pay scale of ₹1,300, ₹1,400, ₹1,600, and ₹1,650, with a note indicating this is until further upgrades. The order also clarifies that ‘pay band’ refers to the running pay bands specified in the Central Civil Services (Revised Pay) Rules, 2008.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 11012_7_2008-Estt-A-Hindi.pdf

Click to view full document content



[भारत के राजपत्र, असाधारण, भाग II खण्ड 3, उपखंड (II) में प्रकाशनार्थ]

भारत सरकार

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय

(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

आदेश

नई दिल्ली, 1 जनवरी, 2014

का.आ. — राष्ट्रपति, केन्द्रीय सिविल सेवाएँ (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियमावली, 1965 के नियम 6 के साथ पठित संविधान के अनुच्छेद 309 के परन्तुक और अनुच्छेद 148 के खंड (5) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) भारत सरकार की दिनांक 9 अप्रैल, 2009 की अधिसूचना संख्या का.आ. 946 (अ) का अधिक्रमण करते हुए तथा ऐसे अधिक्रमण से पूर्व किए गए कार्यों अथवा विलोपित किए जाने वाले कार्यों को छोड़कर भारतीय लेखा-परीक्षा और लेखा विभाग में कार्यरत व्यक्तियों के संबंध में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक से परामर्श करने के पश्चात्, एतद्वारा, यह निर्देश देते हैं कि शासकीय राजपत्र में इस आदेश के प्रकाशन की तिथि से संघ के अन्तर्गत आने वाले सभी सिविल पद निम्नानुसार वर्गीकृत किए जाएंगे:

क्रम सं. पदों का विवरण पदों का वर्गीकरण
(1) (2) (3)
1. (क)
मंत्रिमंडल सचिव के वेतनमान (90,000 नियत), शीर्षस्थ वेतनमान (80,000 नियत), और उच्चतर प्रशासनिक रोड जमा वेतनमान (75,500-80,000रु.) और उच्चतर प्रशासनिक रोड वेतनमान (67,000-79,000 रु.) में कोई केन्द्रीय सिविल पद; और समूह क
(ख) निम्नलिखित रोड वेतनों वाला कोई केन्द्रीय सिविल पद :
37400 – 67000/- रुपए के वेतनमान में वेतन बैंड-4 में 10000/- रुपए, 8900/- रुपए और 8700/- रुपए तथा 15600-39100/- रुपए के वेतनमान में वेतन बैंड-3 में 7600/- रुपए, 6600/- रुपए और 5400/- रुपए
2. निम्नलिखित रोड वेतनों वाला कोई केन्द्रीय सिविल पद :
9300-34800/- रुपए के वेतनमान में वेतन बैंड-2 में 5400/- रुपए, 4800/- रुपए, 4600/- रुपए और 4200/- रुपए समूह ख
3. निम्नलिखित रोड वेतनों वाला कोई केन्द्रीय सिविल पद :
5200-20200/- रुपए के वेतनमान में वेतन बैंड-1 में 2800/- रुपए, 2400/- रुपए, 2000/- रुपए, 1900/- रुपए और 1800/- रुपए समूह ग
4. निम्नलिखित रोड वेतनों वाला कोई केन्द्रीय सिविल पद :
4400-7440/- रुपए के वेतनमान में 1 एस. वेतनमान में 1300/- रुपए, 1400/- रुपए, 1600/- रुपए और 1650/- रुपए समूह घ (पदों के उन्नयन किए जाने तक)

विश्विकरण : इस आदेश के आशय से किसी पद के संबंध में वेतन बैंड का अभिप्राय, केन्द्रीय सिविल सेवाएँ (संशोधित वेतन) नियमावली, 2008 की प्रथम अनुसूची के कॉलम 5 के खंड – 1 के भाग ‘क’ में विनिर्दिष्ट चल रहे वेतन बैंडों (रनिंग पे बैंड्स) से है ।
[फा.सं. 11012/7/2008 -स्था. (क)]
img-0.jpeg

ममता कुन्दा, संयुक्त सचिव

प्रबंधक,
भारत सरकार मुद्रणालय,
मायापुरी, नई दिल्ली ।