Clarification Regarding Encashment of Earned Leave with Commutation of Leave Travel Concession by Re-employed Pensioners

C

This office memorandum clarifies the rules regarding the encashment of earned leave with Leave Travel Concession (LTC) for re-employed pensioners. It addresses concerns raised by various ministries and departments regarding the applicability of encashment rules to re-employed pensioners. The memorandum states that re-employed pensioners are eligible to encash earned leave with LTC up to a limit of 60 days, including days for which LTC was previously availed, provided they are still eligible for LTC. The circular is addressed to all ministries and departments of the Government of India.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 14028_1_2010-Estt.(L)-H.pdf

Click to view full document content



संख्या- 14028/1/2010- स्था (छुट्टी)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

नई दिल्ली, दिनांक 2 मार्च, 2010

कार्यालय ज्ञापन

विषय :- पुन: नियोजित पेंशन भोगियों द्वारा छुट्टी यात्रा रियायत के साथ 10 दिन के अर्जित अवकाश के नकदीकरण के संबंध में स्पष्टीकरण ।

मुझे, छुट्टी यात्रा रियायत के साथ अर्जित छुट्टी के नकदीकरण की अनुमति देने वाले कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के दिनांक 23 सितम्बर, 2008 के का.जा. संख्या 31011/4/2008- स्था (क) के संदर्भ में यह कहने का विदेश हुआ है कि पुन: नियोजित पेंशन भोगियों द्वारा करवाए जाने वाले अर्जित छुट्टी के नकदीकरण, के लागू होने के बारे में विभिन्न मंत्रालयों/विभागों से विभिन्न पत्र प्राप्त हो रहे हैं ।
2. इस बारे में यह स्पष्ट किया जाता है कि पुन: नियोजित पेंशन भोगी, नियम 38क के अनुसार 60 दिन की सीमा (उन दिनों की संख्या सहित जिनके लिए सेवा के दौरान छुट्टी यात्रा रियायत सहित नकदीकरण की अनुमति दी गई है) तक अपने पुन: नियोजन की अवधि के दौरान छुट्टी यात्रा रियायत के साथ अर्जित छुट्टी के नकदीकरण का हकदार होगा बशर्ते वह छुट्टी यात्रा रियायत का हकदार हो ।
img-0.jpeg

सेवा में,
भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग ।
(मानक डाक सूची के अनुसार)


प्रतिलिपि अग्रसारित :-

  1. भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक का कार्यालय ।
  2. लेखा महानियंत्रक, वित्त मंत्रालय का कार्यालय ।
  3. संघ लोक सेवा आयोग/भारत का उच्चतम न्यायालय/निर्वाचन आयोग/लोक सभा सचिवालय/ राज्य सभा सचिवालय/मंत्रिमंडल सचिवालय/केन्द्रीय सतर्कता आयोग/राष्ट्रपति सचिवालय/ उप राष्ट्रपति सचिवालय/प्रधानमंत्री कार्यालय/योजना आयोग के सचिव ।
  4. सभी राज्य सरकारें एवं संघशासित क्षेत्र ।
  5. जे.सी.एम.(कर्मचारी पक्ष) की राष्ट्रीय परिषद् के सचिव, 13-सी, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली ।
  6. राष्ट्रीय परिषद्/विभागीय परिषद् के कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य ।
  7. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग/प्रशासनिक सुधार और लोक चिकायत विभाग/पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग/सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड के सभी अधिकारी/अनुभाग ।
  8. राजभाषा विभाग (विधायी विभाग), भगवानदास रोड, नई दिल्ली ।
  9. रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ।
  10. एन.आई.सी., कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को इस कार्यालय जापन को वेबसाइट पर लोड करने के लिए अनुरोध सहित ।
  11. 50 अतिरिक्त प्रतियाँ ।

(सिम्मी अर० ताकरा)
निदेशक