A consultative committee met on February 9, 2012, to review cases of employees facing medical hardships. The committee approved the transfer of several personnel to Uttar Pradesh based on guidelines for medical/actual hardship. These approvals consider the medical conditions of family members, ensuring they are indeed dependent on the employee. The list of approved employees and their respective medical circumstances, along with the committee’s recommendations for their transfer to Uttar Pradesh, is detailed in the document.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
संख्या- 27/02/2012-एस.आर.एस.
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
एस.आर. अनुभाग
तीसरा तल, लोकनायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली ।
दिनांक 22 जून, 2012
सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।
विषयः चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा से आच्छादित प्रकरणों पर परामर्शी समिति की 09-02-2012 को आयोजित बैठक में विचार ।
महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि परामर्शी समिति की 09-02-2012 को आयोजित बैठक में विचारीपरांत समिति ने संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों के अभ्यावेदनों को चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा दिशानिर्देशों से आच्छादित पाते हुए स्वीकृत करने की संस्तुति की है ।
समिति द्वारा इन मामलों में जो संस्तुतियों की गई उन्हें भारत सरकार द्वारा वास्तविक/चिकित्सकीय व्यथा के अन्तर्गत मान लिया गया है । संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन करने का निर्णय लिया गया है । जिन कार्मिकों को उनके आश्रित माता/पिता की बीमारी के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति की गई है, उन प्रकरणों में यह अवश्य देख लिया जाये कि माता/पिता वास्तव में कार्मिक के ऊपर आश्रित हों।
कृपया संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों से अवगत करा दिया जाए ।
भवदीय
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार
प्रतिलिपिः-
- श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, 8-ए, नवीन भवन, लखनऊ ।
- अपर सचिव(स्वतन्त्र प्रभार), पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहरादून ।
संलग्नक 08 कार्मिकों की सूचीचिकित्सकीय व्यथा के आधार पर राज्य परावर्तीय समिति की दिनांक 09-02-2012 की बैठक में स्वीकृत प्रत्यावेदन
माध्यमिक शिक्षा विभाग
क्रमांक | कार्मिकों का नाम/ पदनाम/तैनाती | प्रत्यावेदन में अंकित बीमारी | नियुक्ति तिथि | समिति की संस्तुति |
---|---|---|---|---|
1 | 2 | 3 | 4 | 5 |
1 | श्री तेज प्रकाश वर्मा, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, शक्तिफार्म, ऊधम सिंह नगर | माता के मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण। | 17.07.1996 | राज्य चिकित्सा परिषद की आख्या के अनुसार श्री तेज प्रकाश वर्मा की माता श्रीमती चन्द्रावती, जो अलजाइमर्स डिमेंशिया विद साइको सोशल प्राब्लम से ग्रसित हैं तथा इनका आइडियाज स्कोर-9, मेंटल डिसेबिलटी -65 प्रतिशत है। प्रश्नगत बीमारी उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री तेज प्रकाश वर्मा को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के अधीन की गई कि यह भी पुष्टि करा ली जाये कि श्री वर्मा की माता वास्तव में उन पर निर्भर हैं। |
2- | श्री तैव्यब अंसारी, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, गोरशाली, उत्तरकाशी | पत्नी के मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण। | 08.07.1999 | राज्य चिकित्सा परिषद की आख्या के अनुसार श्री तैव्यब अंसारी की पत्नी श्रीमती शबनम अंसारी पैरानायड सीजोफीनिया से ग्रसित है। इनका आइडियाज स्कोर-9, मेंटल डिसेबिलटी -65 प्रतिशत है। प्रश्नगत बीमारी उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री तैव्यब अंसारी को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा की गई । |
3- | श्री विरेन्द्र कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, बेतालघाट, नैनीताल। | पिता के मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण। | 23.07.1999 | राज्य चिकित्सा परिषद की आख्या के अनुसार श्री विरेन्द्र कुमार के पिता श्री पोहकर लाल अलजाईमर डिमेंशिया विद पारकिसन्स नामक रोग से ग्रसित है। इनका आइडियाज स्कोर-10, मेंटल डिसेबिलटी -75 प्रतिशत है। प्रश्नगत बीमारी उ. प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री विरेन्द्र कुमार को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति, समिति द्वारा इस शर्त के अधीन की गई कि यह भी पुष्टि करा ली जाये कि श्री विरेन्द्र कुमार के पिता वास्तव में उन पर निर्भर हैं। |
4- | श्री रमेंश चन्द्र वर्मा, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, टेढ़ा, नैनीताल | पत्नी के मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण। | 19.04.2000 | राज्य चिकित्सा परिषद की आख्या के अनुसार श्री रमेंश चन्द्र वर्मा की पत्नी श्रीमती विमला वर्मा पैरानायड सीजोफेनिया नामक रोग से ग्रसित है। इनका आइडियाज स्कोर-09, मेंटल डिसेबिलटी -70 प्रतिशत है। प्रश्नगत बीमारी उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री रमेंश चन्द्र वर्मा को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति की गई। || 5- | श्री रमेंश चन्द्र यादव, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, भमरईखाल, पीड़ी | माता के गुर्दा रोग से पीड़ित होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण। | 27.02.1991 | राज्य चिकित्सा परिषद की आख्या के अनुसार श्री रमेंश चन्द्र यादव की माता श्रीमती मूर्ति देवी सी. के.डी. ग्रेड-3 विद हाइपर टेंशन विद नैप्रोपैथी की मरीज है । प्रश्नगत बीमारी उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनोंक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री रमेंश चन्द्र यादव की उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के अधीन की गई कि यह भी पुष्टि करा ली जाये कि श्री यादव की माता वास्तव में उन पर निर्भर है। |
:–: | :–: | :–: | :–: | :–: |
6- | श्री गौरीशंकर सिंह यादव प्रवक्ता, राजकीय इन्टर कालेज, बरा, किच्छा ऊधमसिंह नगर | पत्नी के गुर्दा रोग से पीड़ित होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण। | 21.02.1997 | राज्य चिकित्सा परिषद की आख्या के अनुसार श्री गौरी शंकर सिंह यादव की पत्नी श्रीमती रेखा यादव सी.के.डी. ग्रेड-3 की मरीज है। प्रश्नगत बीमारी उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनोंक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री गौरी शंकर सिंह यादव की उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा की गई। |
7- | श्री राजेन्द्र प्रसाद, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कालेज, माजरी ग्रान्ट, देहरादून। | माता के गुर्दा रोग से पीड़ित होने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य में स्थानान्तरण। | 08.07.1999 | राज्य चिकित्सा परिषद की आख्या के अनुसार श्री राजेन्द्र प्रसाद की माता श्रीमती रामों देवी सी.के. डी. ग्रेड-3 विद् हाइपर टेंसिव नैप्रोपैथी की मरीज है। प्रश्नगत बीमारी उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनोंक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री राजेन्द्र प्रसाद की उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के अधीन की गई कि यह भी पुष्टि करा ली जाये कि श्री राजेन्द्र प्रसाद की माता वास्तव में उन पर निर्भर हैं। |
8- | श्री रामहेत गौतम, सहायक अध्यापक, राज. उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय, रीठा, नैनीताल | पत्नी गम्भीर मानसिक रोग से ग्रस्त | 23.03.1991 | राज्य चिकित्सा परिषद की आख्या के अनुसार श्री श्री रामहेत गौतम की पत्नी श्रीमती शीतला गौतम पत्नी वर्तमान में डिप्रेशन (मार्डेट) विद साइकोटिक सिम्टन्स से ग्रसित है। इनका आईडियाज स्कोर -07 तथा मेंन्टल डिसप्बिलिटी 65 प्रतिशत है। प्रश्नगत बीमारी उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनोंक 04 फरवरी, 2009 से आच्छादित होने के कारण श्री राम हेत गौतम की उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा की गई। |