This document communicates the approval of the Union Government, based on the recommendations of the State Cadre Review Committee’s 79th meeting held on May 24, 2010. The committee reviewed applications from personnel in the Home (Police) Department seeking cadre allocation due to medical or actual hardship. Consequently, four individuals – Shri Ram Ji, Shri Ram Singh, Shri Altaf Ali, and Shri Gyanendra Ray – have been approved for allocation to the Uttar Pradesh cadre. For cases where allocation is recommended based on the illness of dependent parents, it must be ensured that the parents are indeed dependent on the employee. The relevant authorities are requested to be informed of these decisions.
SOURCE PDF LINK :
Click to access 24.05-accep-med-Up.pdf
Click to view full document content
संख्या- 27/15/2010-एस.आर.एस.
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
एस.आर. अनुभाग
तीसरा तल, लोकनायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली ।
दिनांक $23^{\text {मई/ } / 2010}$
सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।
विषय: चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा से आच्छादित प्रकरणों पर राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 24,मई, 2010 को आयोजित 79 वी बैठक में विचार के उपरान्त स्वीकृति –
महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राज्य परामर्शी समिति की दिनांक 24, मई, 2010 को आयोजित 79 वी बैठक में विचारोपरांत समिति ने गृह (पुलिस) विभाग के निम्नलिखित कार्मिकों के अभ्यावेदनों को चिकित्सकीय/वास्तविक व्यथा आधार पर स्वीकृत करने की संस्तुति की है ।
कम संख्या | कार्मिक का नाम पद नाम TFAL No. |
---|---|
1 | श्री राम जी, आखी 1548 |
2 | श्री राम सिंह, आखी 1613 |
3 | श्री अलताफ अली, आखी 2470 |
4 | श्री ज्ञानेन्द्र राय, आखी 3536 |
समिति द्वारा इन मामलों में जो संस्तुतियों की गई उन्हें भारत सरकार द्वारा वास्तविक/चिकित्सकीय व्यथा के अन्तर्गत मान लिया गया है । उपरोक्त कार्मिकों को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन करने का निर्णय लिया गया है । जिन कार्मिकों को उनके आश्रित माता/पिता की बीमारी के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति की गई है, उन प्रकरणों में वह अवश्य देख लिया जाये कि माता/पिता वास्तव में कार्मिक के ऊपर आश्रित हों।
कृपया संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों से अवगत करा दिया जाए ।
अवर सचिव, भारत सरकार
प्रति:-
- श्री आर.एम. श्रीवास्तव, प्रधान सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, लखनऊ ।
- श्री डी.के. कोटिया, प्रधान सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन समन्वय विभाग देहरादून।